Suvichar hindi mein | Suvichar images | Suvichar hindi image

Hi friends,today we are publishing suvichar hindi mein for the reader who love to read hindi suvichar.This post also includes suvichar hindi image for your whatsaap and facebook status.Hindi suvichar is the medium to motivate the people to achieve their goals.You will love to share these latest suvichar in hindi with your friends on social sites.


आपकी इज्जत तब होती है जब आपके पास कुछ,

ऐसा होता है जो सबके पास नहीं होता।


Suvichar images | Suvichar hindi image

अगर आप किसी की सफ़लता से खुश नहीं होते तो 

आप कभी सफ़ल नही हो सकते


समय अच्छा हो तो बन जाते है,

सभी साथी लेकिन समय,

मुश्किल हो तो खुद पे भारोसा रखना।


Suvichar hindi image


क्वांटिटी के चक्कर मे कभी ना जाएं क्योंकि,

नई मूंगफली के बाजार में आने से बादाम के दाम नहीं गिरते ।


Suvichar images | Suvichar hindi image

इंसान सफल तब होता है,

जब वो जरूरत और चाहत के बीच फर्क समझ लेता है।


अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हों तो,

बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो।


Suvichar hindi mein


लोगो के मुँह बंद करने से अच्छा है अपने

कान बंद कर लो।



  अगर तुम सोचते हो कि तुम समय काट रहे हो, 

तो वहम में हो,

क्योंकि तुम समय काट नहीं रहे,

बल्कि यह समय तुम्हें काट रहा है।


मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी,

आँखों के पर्दों को निगाहों से हटाएँगी,

गिरकर भी हम को संभलना होगा,

ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।


Latest suvichar in hindi

        हुनर होगा तो दुनिया खुद कदर करेगी,

एडियाँ उठाने से किरदार ऊँचे नही होते।

    

Suvichar images | Suvichar hindi image

यदि तुम वह चाहते हो जो तुम्हारे पास नही है,  

तो तुम्हे वह करना होगा जो आज तक नही किया।


भीड़ में सभी लोग अच्छे नहीं होते और,

अच्छे लोगों की कभी भीड़ नहीं होती।


तकदीर बदल जाती है जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो,

वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते


अपना समय बर्बाद मत करो समय की बर्बादी,

आपके जीवन की बर्बादी  के बराबर है।


Suvichar images


अगर रास्ता खूबसूरत है  तो पता कीजिये

किस मंजिल की तरफ जाता है,

लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो,

कभी रास्ते की परवाह मत कीजिये।


Suvichar images | Suvichar hindi image


मेहनत का फल और समस्या का हल 

देर से ही सही मिलता जरूर है।


मानव कितनी भी बनावट करे अंधेरे में "छाया"

बुढ़ापे में "काया"और अंत समय में "माया"

किसी का साथ नहीं देती।


ईश्वर ने एक पेड़ के दो पत्ते भी एक जैसे नहीं बनाएं हैं!!

हर एक की अपनी मौलिकता है दूसरों से ईर्ष्या रखकर

आगे बढ़ने के बजाय अपनी मौलिकता खोजें

इसी में असली आनंद और समाधान है।


जीवन के प्रति जिस व्यक्ति के पास,

सबसे कम शिकायतें हैं वही सबसे अधिक सुखी है


Suvichar images | Suvichar hindi image

संभालना ही है तो रिश्ते संभालो

तस्वीरे तो हर कोई संभाल के रखता है


जीवन मे सिर्फ वहाँ तक ही "झुकना' चाहिए

जहाँ तक सम्बन्धो में "लचकता" 

और मन मे "आत्मसम्मान"बना रहे।


न तो इतने कड़वे बनो की कोई 

थूक दे और न ही इतने मीठे बनों की 

कोई निगल जाए।


मदद करने के लिए 

केवल धन की जरूरत नहीं होती 

उसके लिए एक अच्छे 

मन की जरूरत भी होती है 


Marathi Suvichar


इंसान के अंदर ही समा जाए वो स्वाभिमान होता है,

और जो बाहर छलक जाए वो अभिमान होता है।


Suvichar images | Suvichar hindi image

मेहनत लगती है सपनों को सच बनाने में,

हौसला लगता है बुलन्दियों को पाने में,

बरसो लगते है जिन्दगीबनाने में, 

और जिन्दगी फिर भी कम पडती है रिश्ते निभाने में।


कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा,

रिश्तों व हालातों से मैचिंग” बिठा लीजिये,

पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा


अहंकार” और “संस्कार में फ़र्क़ है…

“अहंकार” दूसरों को झुकाकर खुश होता है,

“संस्कार” स्वयं झुककर खुश होता है..!


Read also:

Suvichar

Suvichar Photo

Anmol Vachan

Hindi Suvichar

Motivational Suvichar