Good Morning Suvichar in Hindi: नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है गुड मॉर्निंग सुविचार हिन्दी मे। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
यूँ ही नहीं आती खूबसूरती रंगोली में,
अलग-अलग रंगो को एक होना पड़ता है।
मुस्कुराने की वजह न ढूँढो, वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो, आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी।
अपशब्द एक ऐसी चिंगारी है,
जो कानों में नहीं, सीधा मन में आग
लगाती हैं हमेशा मधुर बोलें।
जिंदगी हमेशा एक मौका और देती है,
आसान शब्दों में जिसे आज कहते हैं।
जिस दिन आप बुरे विचारों पे अच्छे विचारों को रख देंगे ज़िन्दगी खुदबाखुद बेहतरीन हो जायेगी।
बुराई ढूढने का शौक है तो
शुरूआत ख़ुद से कीजिए दूसरों से नहीं..
Best Good Morning Suvichar in Hindi
दुनिया वो किताब है जो कभी नही पढ़ी जा सकती,
ज़माना वो उस्ताद है जो सब कुछ सीखा देता है।
अच्छे विचारों का असर आज कल इसलिए नही होता
क्यों की लिखने वाले और पढने वाले दोनो ये समझते है कि ये दुसरों के लिए है
जहाँ दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाये,
वहाँ खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है !!
Good Morning with Suvichar
जिंदगी ने एक बात तो अच्छे से सीखा दी।
हम किसी के लिए हमेशा खास नही रह सकते।
प्रतिदिन अपनों को सुप्रभात कहने का मेरा यही एक आशय,
मुलाक़ात चाहे जब भी हो, मुझे अपनेपन का अहसास प्रतिदिन महसूस होता रहे।
सफल होने के बाद अपने माता पिता को रोब नही दिखाना चाहिए।
क्योंकि वो खुद हारे है आप को जिताने के लिए
Good Morning Suvichar
स्वयं का दर्द महसूस होना, जीवित होने का प्रमाण है।
लेकिन औरों के दर्द भी महसूस करना, इंसान होने का प्रमाण है।
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम 🌧️ नहीं मन चाहिए,
हर राह आसान हो जायेगी,
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये!
मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है,
बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।
Good Morning Suvichar in Hindi
झुक के जो आपसे मिलता होगा,
यकीनन उसका कद आपसे बड़ा होगा !!
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कोफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहेली याद आप हो,
सबका अपना टाइम ज़ोन होता है किसी के काम पहले हो जाते हैं तो किसी के देर से।
तो अपने टाइम ज़ोन में रहो और ख़ुश रहो, सबका अपना रोल महत्वपूर्ण है।
Good Morning with Suvichar
दुसरो की छाव में खड़े होकर हम अपनी परछाई खो देते है,
अपनी परछाई बनाने के लिए हमे खुद धूप में खड़ा होना पड़ेगा
तालाब एक ही है उसी तालाब मे हंस मोती चुनता है , और बगुला मछली सोच सोच का फर्क होता है,
आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है।
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा
Good Morning Suvichar
अगर आप किसी की खुशियां लिखने वाली पेंसिल नहीं हो सकते है तो एक अच्छा सा इरेज़र बनिए जो उनका दुःख मिटा दे ।।
जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले
कोई और लेता रहेगा।
Best Good Morning Suvichar in Hindi
वैसा मजाक किसी के साथ मत कीजिये जैसा आप सह नही सकते।
कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं. याद रखिये स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है।
हर कोई कहता है गलती सफलता का पहला कदम है लेकिन हकीकत में गलती को सुधारना सफलता का पहला कदम है।
Good Morning with Suvichar
कब ठीक होता है हाल किसी के पूछने से,
बस तसल्ली हो जाती है कोई फिक्रमंद है अपना।
ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंजिलों की फितरत है खुद चलकर नहीं आती।
घटिया लोगों की सबसे बड़ी पहचान यह है कि,
उन्हें आप जितनी भी ज्यादा इज्जत दोगे,
वे आपको इतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे।
जो समस्या के बिना जीतता है वह बस विजय है,
लेकिन जो बहुत सी परेशानियों से होकर जीतता है वह इतिहास होता है।
Read Also: