Motivational Shayari In Hindi With Images - मोटिवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तो कैसे हो आप लोग,आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है Motivational Hindi Shayari (मोटिवेशनल शायरी)।

अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हासिल की हैं।


Motivational Shayari In Hindi With Images

आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब ज़िंदगी के हर पल अपने हैं।


दुनिया की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती है,

एक कामयाबी ही है जो ठोकर खा कर मिलती है।


सफलता पहले से की गई तैयारी पर निर्भर है

और बिना तैयारी के असफलता निश्चित है।


Best Motivational Shayari In Hindi


नया हूँ अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा पर,

किसी के सामने झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा।


Motivational Shayari In Hindi With Images

टूटा था जो लड़का पिछली रात सपने के न पूरे होने से लेकिन सुबह उठकर फिर बोला जो चाहिए उसे हासिल कर के रहूंगा ।


जीवन में जोखिम उठाना आवश्यक है, 

जीतने पर आप नेतृत्व करते है और,

हारने पर आप दूसरों को दिशा दिखा सकते है।


हौंसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,

अगर दर्द यहां मिला हैं तो दवा भी यहीं मिलेगी।


जिंदगी आसान नहीं होती वक़्त बदलते रहता हैं,

आसान कुछ भी नही होता उसे आसान बनाना पड़ता है।


Motivational Shayari In Hindi and English


वो वक़्त भी क्या जो थम जाए।

वो रास्ते भी क्या जो रुख जाए।

वो हौसला ही क्या जो वक्त के साथ रुख जाए।


Motivational Shayari In Hindi With Images

वक़्त वो आँधी है पल मैं यहाँ सब बदलता है,

कही कुछ अच्छा तो कही कुछ बुरा होता है।


तू मेहनत तो कर,

वक्त तेरे लिए खुद को बदलेगा


आज रांस्ता बना लिया है,

तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,

हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।


रख भरोसा खुद पे क्यों ढूंढ़ते हो फरिश्ते,

पक्षियों के पास कहाँ रहते है नक्शे,

फिर भी ढूंढ लेते है अपने रास्ते।


Motivational Shayari For Students


परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,

ये फैले हुए उनके पर बोलते है,

और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,

ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।


Motivational Shayari In Hindi With Images

होंसले जिनके चट्टान हुआ करते हैं, रास्ते उनके ही आसान हुआ करते हैं  ए नादान न घबरा इन परेशानियों से ये तो  पल भर के मेहमान हुआ करते हैं।


ज़िंदगी जीने के दो हीं तरीक़े होते हैं,

एक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते जाओ,

या फिर ज़िम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की।


तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,

तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।


ऎसी कोई मंजिल नहीं 

जहाँ पहुँचने का कोई रास्ता न हो।


Best Motivational Shayari


भीड से अलग निकलना ही हैं जिंदगी,

जिंदगी में आप कितनी बार हारे,

ये कोई मायने नहीं रखता,

क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं।


Motivational Shayari In Hindi With Images

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,

मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।


किस्मत का तो मुझे पता नही, 

लेकिन मेहनत से सब कुछ मिलता है,

रूबरू होना पड़ता है तकलीफों से, 

यूँही कोई काबिल-ए-तारीफ नही होता।


एग्जाम क्लियर करने के लिए नहीं दुनिया को जानने के लिए पढ़ो, आईएएस बन जाओगे।


आप कभी भी जान नहीं पाओगे की आप कितने मजबूत हो जब तक मजबूत होने के सिवाय आपके पास कोई और विकल्प ना हो।


Motivational Hindi Shayari


वक्त आपको बता देता है कि लोग क्या थे और आप क्या समझते थे


Motivational Shayari In Hindi With Images

जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,

कि परदा गिरने के बाद भी तालियाँ बजती रहे।


जो लड़ सकते है खुद से उनसे कौन लड़ पाएगा, 

खुद पर पा ले जो विजय उन्हे ज़माना क्या हराएगा।


जिन्दगी वह नही है, जो आपको मिलती है,

जिन्दगी वह है जो आप बनाते हो।


Motivational Shayari In Hindi With Images


अंदाज कुछ अलग है मेरे सोचने का,

सबको मंजिल का शौक है और मुझे सही रास्तों का।


Motivational Shayari In Hindi With Images

अपने जीवन को इतना रोशन करो कि

कोई आपका परिचय देते हुए गर्व महसूस करें। 


मैं इस दुनियां में दूसरों की उम्मीद पूरी करने के लिए नहीं बल्कि अपनी ही उम्मीद पर खरा उतरने के लिए आया हूँ।


यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,

तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी।


मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद जो एक प्यारी सी मुस्कान दे कर कानों में धीरे से कहती है सब अच्छा होगा।


Best Motivational Shayari In Hindi


अतीत के ग़ुलाम नहीं बल्कि भविष्य के निर्माता बनो।


Motivational Shayari In Hindi With Images

भीड़ का अनुसरण मत कीजिए, 

कुछ ऐसा कीजिए कि भीड़ आपका अनुसरण करे।


देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है,

जब तक व्यक्ति अपना पसीना नहीं बहाता है। 


अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो,

मेहनत पर विश्वास करें किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है। 


“जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है,

कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से।


Motivational Shayari For Students


जब तक आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, 

तब तक दुनिया में आप कोई भी काम कर सकते हैं और कुछ भी पा सकते है।


ज़िंदगी आगे बढ़ने  का नाम है रुकने का नही।


तुम्हारी जिंदगी में होने वाली हर चीज़ के जिम्मेदार तुम हो इस बात को जितनी जल्दी मान लोगे,

जिंदगी उतनी बेहतर हो जाएगी।


गलत लोग सभी के जीवन में आते है,

लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते है ।


मत छेड़ किस्सा-ऐ-उल्फत बहुत लंबी,

कहानी है दुनिया से हम आज भी नहीं, 

हारे बस अब IAS बनने की ठानी है।


Best Motivational Shayari


मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगो के हिस्से में ही आती है,

क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है।


जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो लेकिन कोई तो फील्ड ऐसी होगी जिसमें आप सबके बाप हो।


तड़प होनी चाहिएं कामयाबी के लिए सोच तो कोई भी लेता है।


जिंदगी में जब भी आप सभी चीजों की जिम्मेदारी ले लेते हैं, 

उसी वक्त आप में यह ताकत आ जाती है कि आप जिंदगी को बदल सकते हैं।


Motivational Hindi Shayari


अगर आप तैयारी करने में fail हो रहे हैं, 

तो आप fail होने की तैयारी कर रहे हैं।


Motivational Shayari In Hindi With Images

तुम्हारे लक्ष्य के अलावा जिस पर भी तुम्हारा ध्यान है वही तुम्हारा परम शत्रु है।


सपने देखने का शौक है तो रात भर पढ़ना शुरू करो, क्योंकि सपने तभी पूरे होंगे जब नींद अधूरी होगी।


खुशी आपके एटिट्यूड पर निर्भर करती है, 

आपके पास क्या है उसपर नहीं।


कुछ insults ऐसी होती है जो दिल में छप जाती है,

फिर उन्हीं से इतिहास छपता है।


Motivational Shayari In Hindi With Images


जब हौसले बुलंद हो तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है।


Motivational Shayari In Hindi With Images

जिनके इरादे बड़े होते हैं उनके पास छोटे बहाने नहीं होते।


अपने जीवन को इतना रोशन करो कि,

कोई आपका परिचय देते हुए गर्व महसूस करें।


कुछ बनना है तो शौक से बनो,

पर  खयाल रखना की भीड़ का हिस्सा मत बनो,

हाँ, भीड़ जिसके लिए जुटे वो किस्सा जरुर बनना।


आज रास्ता ढूँढ लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,

हौसलों से भरी ये कोशिश, एक दिन जरूर रंग लाएगी।


Best Motivational Shayari In Hindi


अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये।


Motivational Shayari In Hindi With Images

जीने की चाहत रखते हो तो,

कुछ करने की फ़ितरत,

क्यों नहीं है नसों में।


इंसान जब हथेली की रेखाओं में भविष्य ढूंढने लगे,

तब समझ लेना कि उसकी बाजुओं में ताकत,

और मन में विश्वास खत्म हो गया है।


जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। 

अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।


हमेशा सीखते रहने की आदत ही तय करती है सफलता की राह।


ऐसा आपके साथ कभी न कभी जरूर हुआ होगा,

जिस काम में महारत हासिल है और आपको लगता है,

कि इस काम को तो आप चुटकियों में।

                    

हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,

मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत।


जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं।


मंजिले भी जिद्दी है और रास्ते भी जिद्दी है,

अब देखते है कल क्या होगा क्योकि मेरे हौसले भी जिद्दी है।


इतना आसान नहीं सफल होना लाखो लोगो से अलग हटकर सोचना पडता है, कामयाब होने के लिए l


Read Also:

Anmol Vachan

Hindi Story

Suvichar

Motivational Story

Suvichar