सुविचार हिंदी मे | सुविचार इन हिंदी | सुविचार हिंदी मे इमेज

नमस्कार दोस्तो, आज हम आप सभी के लिए सुविचार हिंदी मे पब्लिश कर रहे है।अगर आपको सुविचार पढ़ना अच्छा लगता है तो इस पोस्ट की सुविचार फोटो आपको पसंद आयेगी। अगर आप सुविचार इन हिंदी की पोस्ट को पढ़ना चाहते है तो आप इस साइट को सबस्क्राइब कर सकते है। हम आशा करते है कि इस पेज कि जो सुविचार हिंदी मे इमेज है उसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना पसंद करेंगे।

जिम्मेदारियों का बोझ बड़ा था,

इसलिए ख्वाहिशों को मारना पड़ा।


सुविचार इन हिंदी | सुविचार हिंदी मे इमेज

सुख सुबह जैसा होता है,

माँगने पर नहीं जागने पर मिलता है ।


मुस्कुराता जो मिला उसको सज़ा दी जाएगी,

आंसुओं की इस क़दर क़ीमत बढ़ा दी जाएगी।


जीतने का मज़ा तब ही आता है,

जब सभी आपके हारने के इंतजार कर रहे हों।


वह गहरे अंधेरे ही थे जिन्होंने मुझे रोशनी की अहमियत सिखाईं।

सुविचार हिंदी मे

अपनी गलती को ना मानना एक और गलती होती है..


सुविचार इन हिंदी | सुविचार हिंदी मे इमेज

आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए आपको मरना पड़ता है।


समय जब फैसला करता है तब गवाहों की ज़रूरत नही पड़ती।


मंजिलें ख्वाब बनकर रह जाए बिस्तर से इतना भी प्यार मत करो।


जब भी आपका सामना किसी विरोधी से हो तो उसे प्रेम से जीतें।


सुविचार इन हिंदी


समस्या का अंतिम हल माफी ही है कर दो या मांग लो।


सुविचार इन हिंदी | सुविचार हिंदी मे इमेज

तुम जमीन वालों पर रहम करो,

आसमान वाला तुम पर रहम करेगा।


कुपोषण हर जगह है,

कही आहार कम है तो कही संस्कार कम है।


जो तौर है दुनियां का उसी तौर से बोलो,

बेहरों का इलाका है ज़रा ज़ोर से बोलो।


मैं अपनी तारीफ खुद ही करता हूँ, 

क्योंकि मेरी बुराई के लिए तो पूरा जमाना तैयार बैठा है।


सुविचार


अपने ख्वाबों को नादान ही रखो ज़नाब,

जब समझने लगोगे तब वो ख्वाब नही रहंगे।


सुविचार इन हिंदी | सुविचार हिंदी मे इमेज

अंदाज़ा ताकत का लगाया जा सकता है ,

हौसलों का नही।


जो हाथ से काम करता है उसका पेट भरता है,

और जो बुद्धि से काम करता है उसकी तिजोरी।


निराश मत हो यार समय खराब हो तो,

शेर का भी शिकार हो जाता है।


गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ नहीं सीखा।


सुविचार फोटो


अमीर बनना किस्मत की बात है,

लेकिन एक अच्छा इंसान बनना आपके हाथ में है।


सुविचार इन हिंदी | सुविचार हिंदी मे इमेज

मंजिलें ख्वाब बनकर रह जाए बिस्तर से इतना भी प्यार मत करो।


वक़्त जब भी शिकार करता है हर दिशा से वार करता है।


यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, 

कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।


सुविचार हिंदी मे इमेज


हम जिस शहर के राजा हे वहाँ की दीवार दीवार पर लिखा हे, 

कि कानून का आना जाना मना है।


लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ, 

सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे..


यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, 

कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।


तेरे इश्क का सुरूर था जो खुदको बर्बाद किया, 

वरना दुनिया मेरी भी दीवानी थी।


बैठ कर किनारे पर मेरा दीदार ना कर,

मुझको समझना है तो समन्दर में उतर के देख।

ना तो बिका हूँ ना ही कभी बिक पाऊंगा,

ये ना समझना मै भी हज़ारो जैसा हूँ।


सुविचार इन हिंदी | सुविचार हिंदी मे इमेज

हारता वह है जो हिम्मत गवाँ बैठता है।


आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वही काम करो,

जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा डर लगता है।


अब वफ़ा की उम्मीद भी किससे करे भला,

मिटटी के बने लोग कागजों में बिक जाते है।


अनुभव एक कठोर शिक्षक है,

क्योंकि वो पहले परीक्षा लेता है,

और पाठ बाद में पढाता है।


सुविचार इन हिंदी


अच्छी आदतों को हमें,

कट्टरता के साथ अपनाना चाहिए।


इन्सान को इन्सान धोखा नहीं देता है,

बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है, 

जो वो दूसरों से रखता है।


मेरा मजहब तो ये दो हथेलियाँ बताती है,

जुड़े तो पूजा और खुले तो दुआ कहलाती है।


परेशान होता हूँ जब भी सीने से लगा लेती है,

मरहम सी लगती है माँ हर दर्द मिटा देती है।


कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही,

और हारा वही जो लड़ा नही।


हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे,

हम परों से नहीं होसलों से उड़ा करते हैं।


सुविचार इन हिंदी | सुविचार हिंदी मे इमेज

मर जाने के लिए थोड़ा-सा जहर काफी है दोस्तों,

मगर जिन्दा रहने के लिए काफी जहर पीना पड़ता है।


ख्वाहिशे तो मेरी छोटी छोटी थी,

पूरी न हुई तो बड़ी लगने लगी।


हजारों खुशबुऐं दुनिया की उस खुशबू से छोटी है,

जो भूखे को सिकती हुई रोटी से आती है।


यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,

तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।


माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,

पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान,

हमें माँ से ही प्राप्त होता है।


जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो क्योंकि,

जहाँ सुई का काम है, वहाँ तलवार काम नहीं करती।


कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही,

और हारा वही जो लड़ा नहीं।


अंहकार और पेट जब बढ़ जाता है,

तो इंसान चाह कर भी गले नहीं मिल सकता।


वो छोटी छोटी उड़ानों पे गुरुर नहीं करता,

जो परिंदा अपने लिये आसमान ढूँढ़ता है।


आदमी गलती कर के जो सीखता है वो किसी और तरह से नहीं सीख सकता।


ये मेरा अनुभव रहा है की जिन लोगों में कोई बुराई नहीं होती उनमे अच्छाई भी बहुत कम होती है।


उम्मीद आपको कभी छोड़ कर नहीं जाती, बल्कि आप ही उसे छोड़ देते हैं।


Read Also:

Suvichar

Hindi Suvichar

Suvichar Photo

Anmol Vachan