Indian Army Shayari | Shayari On Army Soldiers

Indian Army Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है - आर्मी शायरी। जैसा कि आपको पता है कि हमारे फौजी भाई सरहद पर दिन रात सेवा करते है ताकि हम अपने घरों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे। एक फौजी अपने घर परिवार से दूर रहता है और दुश्मनों से लड़ता रहता है।

तो आज पेश है आपके लिए Shayari On Army Soldiers - आर्मी शायरी। हम उम्मीद करते है कि इस पोस्ट की Army Shayari Image आपको अच्छी लगेगी और इसे आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करेंगे।


जमीन पर हमसे कोई युद्ध नहीं कर सकता,

पानी में हमारे कोई दुश्मन तैर नहीं सकता,

गगन शक्ति इस काबिल है हमारी हिंदुस्तान के,

आसमान की ओर कोई आँख उठा के देख नहीं सकता।


Indian Army Shayari | Shayari On Army Soldiers

वो लड़की बहुत खुश किस्मत होती है,

जिसकी शादी के फौजी के साथ होती है।   


Indian Army Shayari


हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो,

जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा मेरा कफन हो,

और कोई ख़्वाहिश नही ज़िन्दगी में,

जब कभी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो।


Shayari On Army Soldiers


जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,

एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे।


Indian Army Shayari | Shayari On Army Soldiers

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,

जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,

हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।


Army Shayari


कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल के देख लेना,

कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,

कभी सरहद पर चल कर देख लेना।


Army Shayari Image


मिलते नही जो हक, वो लिए जाते हैं,

है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,

उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,

मौत के साए में जो जिए जाते हैं।


Indian Army Shayari | Shayari On Army Soldiers

ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा,

जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा।


Indian Army Hindi Shayari


लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,

भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,

कोई जो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर।


देश मेरा जल रहा है आग लगी है सीने में,

हुक्मरां सब व्यस्त है खून गरीब का पीने में,

राममन्दिर बाबरी का पक्ष नहीं मैं लाया हूँ,

घायल भारत चीख रहा है चीख सुनाने आया हूँ।


Indian Army Shayari


जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,

कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं।


जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,

जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,

सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,

वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.


Shayari On Army Soldiers


सरहद से जब तू वापस आए,

तो उम्र भर कहीं न जाए,

हम दोनों के दिल की बात जो रह गई अधूरी,

उन बातों को हम इक-दूजे को बताए।


Indian Army Shayari | Shayari On Army Soldiers

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,

जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,

सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,

वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.


Army Shayari


अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,

जान हथेली पर रखकर देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.


Army Shayari Image


मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,

जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए,

और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।


Indian Army Shayari | Shayari On Army Soldiers

मेरी कुरबानी भी वतन के नाम,

और मेरी जिंदगानी भी वतन के नाम,

मैं रहूँ तो भी वतन के नाम,

न रहूँ तो भी वतन के नाम।


ये बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।


Indian Army Hindi Shayari


खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,

करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,

तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।


जिन्दगी जख्मो से भरी है सब की,

देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें,

हारना तो है सब को 1 दिन मौत से,

फिलहाल देश के लिए जीना सीख लें।

जो पूरी रात जागते हो ये जरूरी नहीं कि वो आशिक हो, 

कुछ देश पर मिटने वाले फौजी भी होते है,

जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।


उड़ोगे हमारी नींदे अगर तो हम चैनो सुकून भी छीन लेंगे ,

अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से दोबारा आँख दिखाए तो जमीन भी छीन लेंगे


Read Also:

Love You Shayari

Couple Shayari

Hindi Poem

Lovers Shayari