Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल  khubsurti ki tareef shayari in hindi हैं। किसको अच्छा नहीं लगता कि कोई उसकी खूबसूरती की तारीफ करे खासतौर पे लड़कियों को।अगर किसी से प्यार है तो हमारे लिए वो सबसे खूबसूरत है और हमें उसकी खूबसूरती की तारीफ करनी चाहिए।

तो हम उम्मीद करते है कि ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी और आप इसको अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।


खूबसूरती ना सूरत में है ना लिबास में है,

निगाहें जिसे चाहें उसे हसीन बना दें।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

खूबसूरत है इसलिए मोहब्बत नहीं है,

मोहब्बत है इसलिए खूबसरत लगती हो।


ख़ूबसूरत हो इसलिए मोहब्ब्त नहीं है,

मोहब्बत है इसलिए ख़ूबसूरत लगती हो


मोहब्बत अगर खूबसूरती देखकर होती,

तो कसम से तुमसे कभी नहीं होती।


बहुत गुमान था उसे अपनी खूबसूरती पे,

मेरी मां से मिली तो पानी पानी हो गई।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi For Girlfriend


ख़ूबसूरत होना अच्छा है,

लेकिन अच्छा होना बहुत ही खूबसूरत है।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

खूबसूरती से धोखा ना खाइए जनाब,

तलवार कितनी ख़ूबसूरत क्यों ना हो मांगती तो खून ही है।


एक लड़की की इज्ज़त करना उसे ख़ूबसूरत कहने से

ज्यादा खूबसूरत है।


जब जज्बातों को अंजाम देना मुमकिन ना हों,

तो एक ख़ूबसूरत मोड़ देकर छोड़ देना चाहिए।


इश्क़ तो हमेशा से ही ख़ूबसूरत रहा है,

दाग़ तो ख्वाहिशें लगाती हैं।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi For Friend


बहुत खूबसूरत लग रही थी वो,

मगर माथे पे सिंदूर था।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

मंज़िल तो ख़ैर नहीं मिली,

मगर सफ़र बहुत खूबसूरत था उसके साथ।


सँवरने से औरों की बढ़ती होगी खूबसूरती,

तेरी चाहत से मेरा चेहरा यू ही निखर जाता है।


बहुत सादे से थे हम अब तलक,

तुमने छूकर खूबसूरत कर दिया।


ख़ूबसूरत चेहरों में कशिश तो लाज़मी है,

मगर ख़ूबसूरत दिल के बग़ैर चाहत अधूरी होती है।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi Font


प्यार हमेशा से ही खूबसूरत रहा है,

दाग तो उसमें ख्वाइशें लगाती हैं।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

हजारों खूबसूरत पल आये और चले भी गए जिंदगी से, 

एक आपका हाथ थाम कर पास बैठने का वो पल लाजवाब रहा।


मेरी कहानी का सबसे ख़ूबसूरत किरदार हो तुम,

वो जो आख़िर में मिल जाता है वही वाला तो प्यार हो तुम।


धीरे से लबों पे पिघला है यह सवाल,

तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा ख़्याल।


नसीब में कुछ रिश्ते अधुरें ही लिखें होते हैं,

लेकिन उन की यादें बहुत ख़ूबसूरत होती हैं।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi


कुछ लोग दिल के इतने खुबसुरत होते है,

कि चाहे वो ना मिले पर उम्र भर उन्हे चाहने को दिल करता है।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है,

की मेरी ज़िंदगी का वो, बेहद खूबसूरत हिस्सा है।         


काज़ल आपके ख़्वाबों का क्या लगाया, 

नशीली आँखें और खूबसूरत हो गई।


किन अल्फाज़ो में कहूँ कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है,

ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी अब मेरी इबादत हो गई है।


मौत को देखा तो नही पर शायद खूबसूरत होगी,

कमबख्त जो भी उससे मिलता है जीना छोड़ देता है।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi For Girlfriend


इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में,

जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाएँ।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

जिनकी हंसी ख़ूबसूरत होती है,

उनके ज़ख्म भी बहुत गहरे होते है।


खूबसूरती अक्सर सांवलेपन में ही होती है,

गोरे तो  तब भी फरेबी थे अब भी फरेबी।


उसे मोहब्बत खूबसूरती से थी,

और मैं लड़की ज़रा सांवली सी।


माथा चूमना प्रेम में की जाने वाली,

सबसे खूबसूरत क्रिया है।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi For Friend


चेहरा तुम्हें मिल जाएगा हमसे भी ख़ूबसूरत,

लेकिन जब बात दिल की आएगी तो तुम हार जाओगे।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

शायद इसलिए शायरी इतनी ख़ूबसूरत होती है,

कभी सच छुपा लेती है,तो कभी शख़्स छुपा लेती है।


खूबसूरत होते हैं वो पल जब पलकों में सपने होते हैं,

चाहे जितने भी दूर रहें अपने तो अपने होते है।


एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ ख़तम हो गया,

हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया।


मुझे तुम से मोहब्बत हो गई है ये दुनिया खूबसूरत हो गई है,

खुदा से रोज तुम्हें मांगता हूं मेरी चाहत मेरी इबादत हो गई है।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi Font


ये बेफिक्र सी सुबह और गुनगुनाहट शामों की,

जिंदगी खूबसूरत है अगर आदत हो मुस्कुराने की।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

बरसती बूंदे एक बात सीखा गई, 

ज़िंदगी के खूबसूरत लम्हें सिर्फ महसूस किये जाते है

कैद नही।


किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत लिखते हो यार,

मैंने कहा खुबसूरत मैं नहीं वो है जिसके लिए हम लिखा करते है।


माना कि वो खूबसूरत आज भी है,

पर उसके चेहरे पर वो हंसी कहां जो हम लाया करते थे।


बहुत खूबसूरत वहम है ये मेरा ऐ मेरी जान,

कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरी हो।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi


धीरे से लबों पे पिघलता है ये सवाल,

तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा खयाल।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

खुफिया बने रहनेका अपना अलग ही मजा हैं,

चाहने वालोंके लिए ये एक खूबसूरत सजा से कम हैं क्या।


उफ्फ ये खूबसूरत आंखें हसीन चेहरा,

पड़ेगा इसका असर मेरे दिल पे गहरा।


इस जहां को बनाने वाला इतना खूबसूरत है,

जिसका शुक्र ये जहां कितनी भी कोशिश कर ले 

कभी अदा न कर सकता।


इतना मत इतराओ ऐ रंग अपनी खूबसूरती पर,

ये दुनिया है आज तुम्हे रंग कह रही है कल तुम्हे दाग कहेगी।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi For Girlfriend


कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,

कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,

उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।


Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

बड़ी खूबसूरत नजाकत है ये,

उनके चेहरे पे क्या शिकायत है ये,

दिल तोड़ना तो उनकी आदत में शामिल है,

जब खुद का टूटे तो कहते हैं क्या शराफत है ये।


कोई टूटे तो उसे बनाना सीखो

कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,

रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से

बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो।


सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,

इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,

बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल,

अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।


आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,

दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,

हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।


Read Also:

Love You Shayari

Hindi Story

Husband Shayari

Lovers Shayari

Emotional Shayari