Muskurahat Shayari - Shayari On Muskurahat In Hindi

Muskurahat Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल shayari on muskurahat in hindi है। दोस्तो मुस्कुराहट एक ऐसा सुंदर शब्द है जिसके सुनने से ही मन खुश हो जाता है। चेहरे की मुस्कान से ही पता लग जाता है कि सामने वाला कितना खुश है। जिंदगी में चाहे कितने भी समस्या आ जाए हमे उसका डट कर सामना करना चाहिए। हमेशा कोशिश करिए कि आपके वजह से हर किसी के चेहरे पे मुस्कान आए।

तो दोस्तो हम उम्मीद करते है कि आज की शायरी आपको अच्छी लगेगी और आप इस पोस्ट कि muskurahat shayari in hindi को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।


मुस्कुराहटें झूठी भी हो सकती हैं,

चेहरों को पढ़ना नहीं समझना सीखें।


Muskurahat Shayari In Hindi

चेहरे की मुस्कराहट पे मत जाना मेरी,

खामखां धोखा खा बैठोगे।


किस किस से छुपाऊं तुम्हें,

तुम अब मेरी मुस्कराहट में भी नज़र आने लगे हो।


कितना कुछ जानता होगा,

वो इंसान मेरे बारे में।


जो मेरी मुस्कुराहट देख उसने, 

कहा चल बता उदास क्यूं है।


Shayari On Muskurahat In Hindi


माना कि गम के बाद मिलती हैं मुस्कुराहटें,

लेकिन जियेगा कौन तेरी बेरूख़ी के बाद।


Muskurahat Shayari In Hindi

क्या फ़ायदा उससे नाराज़ होकर भी,

जिसकी एक मुस्कुराहट पर ही मैं पिघल जाऊं।


मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है जितना बताती है,

उससे कई गुना ज्यादा छुपाती है।


मेरी मुस्कुराहट पर मत जाओ यार,

मैं भी दिखावे की दुनिया का हिस्सा हूं।


अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर का शुक्रिया नहीं किया,

तो आँखों मे आये आँसुओं के लिये शिकायत का हक़ कैसा।

 

Muskurahat Shayari In Hindi


हल्की हल्की मुस्कुराहटें और सनम का खयाल,

बड़ा अजीब होता है मुहब्बत करने वालों का हाल।


Muskurahat Shayari In Hindi

नकली मुस्कुराहट है उधार की हसी है,

असलियत और फरेब के बीच ज़िन्दगी फसी है।


एक तिल का पहरा भी जरूरी हैं,लबो के आसपास,

मुझे डर हैं कहीं तेरी मुस्कुराहट को कोई नज़र न लगा दे।


कितनी खामोश मुस्कुराहट है,

शोर बस आंख की नमी में है।


जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में,

जो तू हंसती हैं,ये कम्बखत मेरे होंठो पे आ बैठती है।


Hindi Shayari On Muskurahat


एक तिल का पहरा भी जरूरी है लबों के आस पास,

डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को कोई नजर ना लगा दे।


Muskurahat Shayari In Hindi

वो कहती थी बहुत पसंद है मुझे मुस्कराहट तुम्हारी

बस फिर क्या छीन के ले गई।


मेरी तन्हाई पर जो सवाल करतें हैं,

वहीं लोग मेरी मुस्कुराहट पर बवाल करते हैं।


एक मुस्कुराहट ही तो चाहते है तुम्हारे लबों पर,

यकीन मानो और कोई लालच नहीं तुम्हारी तारीफ करने की।


सुना है आजकल तेरी ‎मुस्कुराहट गायब हो गयी है,

तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ।


Teri Muskurahat Shayari


मेरी मुस्कुराहटों पर उसने अपना जीवन वार दिया है,

माँ के बाद वो पहली लड़की है जिसने मुझे इतना प्यार दिया है।


Muskurahat Shayari In Hindi

शिकन पेशानी पे होंठों पर मुस्कुराहट भी है,

तुम ये हुनर जिंदगी का लाते कहाँ से हो।


मुझसे ज्यादा इस महफ़िल में बेईमान नहीं कोई,

हर मिलने वाले को अपनी मुस्कुराहट से गुमराह किया है मैंने।


मुस्कुराहट के खेल में भी बाजी तुम ही मार लेते हो,

कभी मुस्कुरा कर जिंदा करते हो कभी मुस्कुरा कर मार देते हो।


सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है, 

तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ।


Shayari On Muskurahat


ये मुस्कुराहटें तेरी दास्ताये सुनाती है,

मोहब्बत है तुझे भी किसीसे ये आंखे बता देती है।


Muskurahat Shayari In Hindi

उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है,

फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर भी देखा है।


तेरा ख्याल आते ही आ जाती है चेहरे पर मुस्कुराहट।

और लोग कहते हैं पागल है अकेले ही हंसते जा रहा है।


मुस्कराहट एक कमाल की पहेली है,

जितना बताती है उससे कहीं ज्यादा छुपाती है।


ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,​

​दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है।


Muskurahat Shayari


बेहतरीन होता है वो रिश्ता,

जो तकरार होने के बाद भी सिर्फ एक मुस्कुराहट पर पहले जैसा हो जाए।


Muskurahat Shayari In Hindi

मोहब्बत के फूल तेरे नाम करते हैं तेरी मुस्कुराहटों को सलाम करते हैं,

बन जाये तेरी ज़िंदगी खुशियों का घर ये दुआ हम तुम्हारे लिए सुबह शाम करते हैं।


हम ना अजनबी हैं ना पराये हैं आप और हम एक रिश्ते के साये है।

जब जी चाहे महसूस कर लीजियेगा,हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाये है।


एक झलक तेरी जो आंखों में बस जाती है,

एक हंसी तेरी जो दिल में उतर जाती है,

अकेले में जब भी तेरी याद आती है,

मेरे होंठों पे मुस्कुराहट चली आती है।


कुछ चीज़ें बेवजह होती है,

बातो का मतलन ढूंढने से अच्छा,

बातो को समझना और जी लेना सीखो,

ज़िन्दगी की मुस्कुराहट फिर लौट आएगी।


Read Also:

Khubsurti Shayari

Hindi Story

Sharabi Shayari

Dard Shayari

Shayari Status