Shayari Sangrah In Hindi - शायरी संग्रह हिन्दी मे

Shayari Sangrah In Hindi: नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है - शायरी संग्रह हिन्दी मे। अगर आप भी शायरी के शौकीन है और आप भी नए नए शायरी पढ़ना पसंद करते  है तो आपके लिए ये साइट बेस्ट है। हम निरंतर नए नए पोस्ट अपडेट करते रहते है ताकि आपको अच्छा लगे। हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट की  shayari sangrah image in hindi आपको अच्छी लगेगी और इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।  

नफ़रत करना तो कभी सिखा ही नहीं,

हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर।


Shayari Sangrah In Hindi

जिसकी फ़क़्त आँखे देखकर जी रहा हूँ,

डर है बेनकाब ना मिल जाए कहीं।


वो भी तड़प ना जाये तो इस इश्क़ पे लानत,

बस मुझसे एक बार निग़ाह मिलाने की देर है।


हमेशा अच्छा लेक्चर देने वाला दोस्त,

जिंदगी के सारे कांड कर चुका होता है।


देखकर हाल मेरी नाकाम-ए-मुहब्बत का दोस्तों, 

टूटकर मेरी हथेली से लकीरें बिखर पढीं।


Shayari Sangrah In Hindi


मैं इबादत क़बूल समझू अपनी

अगर एक झलक तेरी तेरे क़रीब से मिल जाये।


Shayari Sangrah In Hindi

अफ़सोश के सिवा कुछ बचता नही मोहब्बत में,

कभी किस्मत तो कभी महबूब दग़ा कर जाता है।


मोहब्बत करने वालो को वक़्त कहा जो गम लिखेगे,

ए दोस्तों कलम इधर लाओ इनके बारे में हम लिखेगे।


आज किसी ने मुझसे पूछ ही लिया,

जुबां बहुत मीठी है ज़ख़्म गहरा तो नहीं।


टिके है विश्वास के धागों पर जो रिश्तें,

भूलकर भी उन्हे कभी उलझने न देना।


Shayari Sangrah Image In Hindi


नादान थे तो जिंदगी के मज़े लेते थे,

जब से समझदार हुए हैं जिंदगी मज़े ले रही है।


Shayari Sangrah In Hindi

तू बदली कसम खाकर,

और मैं बदला ज़ख्म खाकर।


बड़े मेले की छोटी सीे दुकान हूं मैं,

अपनों की भीड़ में गुमनाम हूं मैं।


मेरे महबूब यूँ इश्क़ में बहाने बनाना छोड़ दे,

जाना है तो जा  यूँ किश्तों में आना छोड़ दे।


पछतावा मुझमें दफन है,

ख़ुद की ख़ुद में मज़ार हूँ मैं।


Shayari Sangrah In Hindi Images


हादसा भी हो और हँसी भी हो,

ये कमाल बस इश्क़ को आता है।


Shayari Sangrah In Hindi

इन्सानियत की रोशनी गुम हो गई कहाँ,

साये हैं आदमी के मगर आदमी कहाँ।


आज़ाद कर दूंगा तुमको अपनी मोहब्बत की क़ैद से,

करे जो हमसे बेहतर कदर पहले वो शख्स तो ढूँढो।


उसे छूना जुर्म है तो मेरी फांसी का इंतजाम करो,

मेरे दिल की जिद है आज उसे सीने से लगाने की।


एक गलती रोज कर रहे है,

जो मिलेगा ही नही उसी पे मर रहे है।


शायरी संग्रह हिन्दी मे 


वो आज मशहूर हो गए जो कभी काबिल न थे,

और मंजिले उनको मिली जो दौड़ में कभी शामिल न थे।


Shayari Sangrah In Hindi

मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करू,

वो उतनी ही कर सका वफ़ा जितनी उसकी औकात थी।


नाराज़गी बहुत नाज़ुक होती है,

प्यार का स्पर्श मिलते ही ढेर हो जाती है।


खास हो तुम पर पास नही, 

काश हो तुम पर आस नही।


ना प्यार कम हुआ है ना ही प्यार का एहसास,

बस उसके बिना जिन्दगी काटने की आदत हो गई है।


Shayari Sangrah In Hindi


मुस्कुराते रहो तो दुनिया आपके कदमों में होगी वरना,

आंसुओं को आंखें भी जगह नहीं देती।


Shayari Sangrah In Hindi

कुछ तो बहुत अच्छा ज़रुर है सभी में,

फिर ज़रा सी बुराईयों का हिसाब क्या रखना।


लो आ गए मेरे हमदर्द और चाहने वाले,

आंखों में आंसू लेकर ख़ंजर को छुपाने वाले।


लफ़्ज पढ़ना तो आदत है मेरी,

तेरा चेहरा किताब सा क्यूँ है।


बातों में जीत के क्या करना,

जब जज़्बात ही हार जाएँ।


Shayari Sangrah Image In Hindi


यूँ तो नहीं था आप से मेरा कोई सवाल,

दे कर जवाब, आप सवालों में आ गए।


Shayari Sangrah In Hindi

केसर की तासीर सी तुम्हारी मित्रता,

ज़ाहिर कम होती है महकती ज्यादा है।


अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे,

तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं।


दूसरो की ज़िन्दगी बर्बाद करके,

सजदे में जन्नत मांगते है लोग।


भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम,

इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।


Shayari Sangrah In Hindi Images


सज़ा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की निशानियाँ,

ना जानें क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते है लोग।


Shayari Sangrah In Hindi

वाह रे मेरी क़िस्मत,

आप सो रहे हैं, हम रो रहे हैं।


सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,

तुम तो ख्वाहिश बन बैठे वो भी बेइंतहा।


मौका जितना छोटा ये शब्द है,

उतनी ही देर के लिए ये आता है।


वो भी रो देगा उसे हाल सुनाएं कैसे,

मोम का घर है चराग़ों को जलाएं कैसे।


शायरी संग्रह हिन्दी मे


आओ नफरत का किस्सा दो लाइन में तमाम करें,

मुहब्बत जहाँ भी मिले, उसे झुक के सलाम करें।


Shayari Sangrah In Hindi

मतलब होने तक शहद,

और वैसे जहर हैं लोग।


जब रास्ते की धुल को गुलाल समझा,

तभी जीवन के शतरंज की हर एक चाल समझा।


जाने उसे यह हुनर कहाँ से आता है,

रात होती है तो वो मेरी आँखों में उतर आता है।


जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,

धोखेबाज भी तो हमेशा अपने ही होते है।


वैसे अनमोल हैं कई पत्थर,

तेरे दिल का मगर कोई जवाब नही।


Shayari Sangrah In Hindi

सुनकर ज़माने की बातें हम अपनी अदा नहीं बदलते,

यक़ीन रखते हैं ख़ुदा पर यूँ बार-बार ख़ुदा नहीं बदलते।


क्यों परखते हो सवालों से जवाबों को,

होठ अच्छे हो तो समझो सवाल अच्छे हैं।


सोचता हूँ एक बार ओर कॉल करलूँ उसे,

और एक बार औऱ गिर जाऊँ ख़ुद की नज़रों में।


जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते,

वहीं आपको तोड़ कर हराने की कोशिश करते हैं।