Alvida Shayari In Hindi | अलविदा शायरी | Alvida Shayari For Girlfriend

Alvida Shayari: नमस्कार दोस्तो,हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है - अलविदा शायरी। दोस्तो रिश्ता कोई भी हो लेकिन निर्भर इसपे करता है कि हम उसमे कैसे बंधे है। हम जब भी उस रिश्ते से अलग होते है तो हमें काफी दर्द होता है। उस दर्द को शब्दों में बयां करना काफी कठिन होता है। कहने को बहुत कुछ होता है लेकिन ज़ुबान बोल नहीं पाता। तो दोस्तो अगर आप भी किसी अपने से जुदा हो रहे है  तो इस पोस्ट की Alvida Shayari In Hindi आपको जरूर अच्छा लगेगा।


बहुत अच्छी लगी हमे उसकी ये अदा,

पहले अपनापन फिर इश्क़-मोहब्बत और फिर अलविदा।


Alvida Shayari In Hindi

अलविदा ए ग़म ए यार तेरी जान छोड़ दी हमने,

लिख कर आज खुद को बेवफ़ा कलम तोड़ दी हमने।


वो मुझसे अलविदा करके नई dp लगा रहा है,

उसका यूँ मुझे तडपाने का तरीका तारीफ ए काबील है।


अभी तो सफर शुरू भी नही हुआ,

और तुमनें अभी से अलविदा कहने का मन बना लिया।


Alvida Shayari 2 Lines In Hindi

अलविदा कहते हुए जब हमने कुछ निशानी मांगी,

वो मुस्करा के बोली जुदाई काफी नहीं है क्या।


Alvida Shayari In Hindi

वो मुकम्मल अलविदा नहीं हुआ मुझसे,

दिल के एक कोने में दाग की तरह रह गया है।


कभी मसरूफ कभी बहाने कभी इतनी मजबूरियां,

तुम साफ लफ़्ज़ों में अलविदा क्यों नहीं कहते।


अभी तक अलविदा नहीं कहा उसने,

इन्तिज़ार लाज़मी है हमारा।


Alvida Shayari For Girlfriend

न कभी आवाज़ देना और न ही मुड़कर आना,

बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना।


Alvida Shayari In Hindi

लिपट लिपट के कह रही है ये दिसंबर की आखिरी शामें,

अलविदा कहने से पहले मुझे एक बार गले से लगा लो।


उसकी दर्द भारी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा,

आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतेज़ार में।


मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा,

चार दिन इश्क़-मोहब्बत और फिर अलविदा।


Alvida Shayari 2 Lines


फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,

वक्त अलविदा कहने का आ गया हैं।


Alvida Shayari In Hindi

चलो समेट लेते हैं आज फिर अपने ग़म को,

कोई बड़े दिल से अलविदा कह गया है हमको।


फ़रमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,

वक़्त शायद अलविदा कहने का आ गया है।


फ़रमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,

वक़्त शायद अलविदा कहने का आ गया है।


Alvida Shayari In Hindi


अब तो लाजमी है की ये रश्म निभा ली जाए,

अलविदा बोले बिना आपसे इस दुनियां से विदा हो जाएं।


Alvida Shayari In Hindi

बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,

पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये I


मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा,

चार दिन इश्क़-मोहब्बत और फिर अलविदा।


अक्टूबर की तरह हम भी अलविदा कह देंगे एक दिन,

फिर ढूंढते फिरोगे हमें दिसम्बर की सर्द रातों में।


Alvida Shayari


अलविदा -ए -गमे यार तेरी जान छोड़ दी हमने,

लिखकर आज खुद को बेवफा कलम तोड़ दी हमने।


Alvida Shayari In Hindi

तेरी मोहब्बत से लेकर तेरा अलविदा कहने तक,

मैंने सिर्फ तुझे चाहा तुझसे कभी कुछ नहीं चाहा।


घर पहुंचते ही यार फोन कर देना,

ऐसे बोलने वाले को जिंदगी में कभी ना खोना।


हाथों की लकीरें पढ़ते वक्त रो देता हूं मैं,

कि इनमें सब कुछ तो है तेरा नाम ही आखिर क्यों नहीं है।


अलविदा शायरी


खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए,

सहारे कितने भी अच्छे हों साथ छोड़ जाते हैं।


Alvida Shayari In Hindi

जंजीर नहीं कटती तो पैर काट लो,

लंगड़ाकर चलो मगर आज़ादी से चलो।


मैंने कहा आज झूठ का दिन है,

वो मुस्कुरा के बोले, फिर तुम मेरे हो।


एक शोर है मुझमें,

जो ख़ामोश बहुत है।


Alvida Shayari 2 Lines In Hindi


उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, 

मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।


Alvida Shayari In Hindi

सो जाता है जब कभी ऐतबार मेरा,

खबरदार करता है मुझे इंतजार तेरा।


कोई इज़हार कर सकता है कैसे,

ये लफ़्ज़ों से ज़बाँ का फ़ासला है।


पूछ लेते वो बस मिजाज मेरा,

कितना आसान था इलाज मेरा।


Alvida Shayari For Girlfriend


हर आहट पर सांसें लेने लगता है, 

इंतज़ार भी भला कभी मरता है।


Alvida Shayari In Hindi

तुम्हारे बिना भी रह लेंगे हम,

हर सफ़र में हमसफ़र मिले ये मुमकिन तो नहीं।


हर किसी की जबाँ पर अपनी कहानी है,

ज़िन्दगी की बची बस इतनी निशानी है।


जुबाँ उनके इशारो की गुलाम थी साहब,

इश्क हमने अपनी बेचैनी से कर लिया।


मेरी मोहब्बत भी रेत की तरहाँ थी,

हाथो मे हो के भी फिसलती नजर आती है।


खुशबू की तरह मेरी साँसों मे रहना,

लहू बनके मेरी नस नस मे बहना,

दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,

इसलिए दोस्त को कभी अलविदा ना कहना।


जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं,

तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं,

जो कहते है की हम सिर्फ आपके है,

पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते है।


Read Also:

Chand Shayari

Hindi Story

Chai Shayari

Dard Shayari

Dhokhebaaz Shayari