Chahat Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है चाहत शायरी। दोस्तो सभी अपने समय में किसी ना किसी को तो चाहते ही है। कोई अपनी दिल की बात बता देता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो कभी नहीं कह पाते। अगर आप किसी को दिल से चाहते हो तो अपने प्यार का इजहार कर देना चाहिए।
अगर आप भी किसी को चाहते है तो हम उम्मीद करते है कि इस पोस्ट की chahat shayari in hindi आपको जरूर अच्छी लगेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती।
हमारी खुशियों में वो शामिल होतें हैं जिसे हम चाहतें हैं,
लेकिन हमारे दुःखों में वो शामिल होतें है जो हमे चाहते है।
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं तो इसमें हैरत की बात नहीं,
बाबू जिन्हें हम चाहते हैं वो आम कभी हो ही नहीं सकते।
मेरी मौत पर तुम भी आना,
में अपने जनाज़े पर रौनक चाहता हूँ।
चाहत शायरी हिंदी में
कोई ठुकरा दे चाहत को तो हँस कर सह लेना,
मोहब्बत की तबियत में ज़बरदस्ती नही होती।
सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना,
कहीं कोई थक ना जाये, तुम्हें एहसास दिलातें दिलाते।
तेरे इश्क में हम बीमार है,
मरना चाहते है पर कातिल नहीं मिलता।
लाख चाहता हूँ कि तुझे याद ना करू,
मगर इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह।
चाहत शायरी
मैं शौक दबा कर रखता हूँ बीमार थोड़ी हूँ,
तुम चाहती हो मैं रोज मिलूं अखबार थोड़ी हूँ।
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे देखने की चाहत है।
जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो,
दहलीज पर रख दी चाहत अब आगे तुम जानो।
दिल में चाहत का होना जरूरी है जनाब,
याद तो उधार लेने-देने वाले भी करते हैं।
Chahat Shayari Image
जो फ़ना हो जाऊं तेरी चाहत में तो ग़ुरूर ना करना,
ये असर नहीं तेरे इश्क़ का, मेरी दीवानगी का हुनर है।
एक झलक देखकर जिस शक्श की चाहत हो जाए,
उसको पर्दे में भी पहचान लिया जाता है।
रहना तो चाहते थे साथ उनके पर इस ज़माने ने रहने ना दिया,
कभी वक़्त की खामोशी मे खामोश रहे तो कभी खामोशी ने कुछ कहने ना दिया।
मिल जाए हर कोई यू ही राहो मे तो पता कैसे चले की इंतज़ार क्या है,
तड़प के देखो किसी की चाहत मे तो पता चले की प्यार क्या होता है।
शौहरत का शौक़ कहाँ मैं तो बस आम होना चाहता हूँ,
आशिक़ हूँ तेरा तेरे इश्क़ में नीलाम होना चाहता हूँ।
ज़रूरी नहीं कि हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज़ पर रख दी है चाहत आगे तुम जानो।
एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
चाहत तो हम भी रखते हैं,किसी के दिल में हम भी धड़कते हैं,
न जाने वो कब मिलेंगी जिन के लिए हम रोज़ तड़पते हैं।
Chahat Shayari In Hindi
सुनो छुआ है जबसे मुझको तेरी चाहत ने,
वो लम्हे जागते रहते हैं रात भर मुझमें।
मोहब्बत में हर चीज कूबूल है यारा,
पर तेरी चाहतो का बँटवारा नही।
कोई शर्त नहीं है कोई शिकायत नहीं है तुमसे,
बस सीधी सी मुहब्बत है दीदार की चाहत है तुमसे।
चाहता तो हूँ कि अब चूम लूँ तुम्हारे इन गालों को मैं,
पर अपने ही लबों से ख़ुद जल भी तो मैं ही जाता हूँ।
Chahat Shayari
कब तक रहेगी आखिर ये दर्द की मुद्दत,
चली आओ कि मेरा भी जीने को जी चाहता है।
मोहब्बत में हर चीज़ क़ुबूल है यारा,
पर तेरी चाहतों का बंटवारा नहीं।
एक चाहत थी तेरे संग जीने की वरना,
मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी।
दिलों में कुछ ऐसे लगाव और चाहतें होती हैं की
हाथों में हाथ न हो मगर रूह से रुह बंधी होती है।
चाहत शायरी हिंदी में
जरुरी तो नहीं की हर चाहत का मतलब इश्क ही हो,
कभी कभी किसी अंजान सूरत के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है।
कभी कभी दिल चाहता है,
उसे अपने दिल का हाल बता दूं।
फिर याद आता है अगर उसने #Screenshot ले लिए तो
चाहत बन गये हो तुम या आदत बन गये हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम।
हम कहाँ चाहते थे तुमको ख़ामख़ा बदनाम करना,
वो तो लोग इश्क़ इश्क़ चिल्ला रहे थे और हम तुम्हारा नाम ले बैठे।
चाहत शायरी
वो शमा की महफ़िल ही क्या जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का जब दिल तो जले,पर राख ना हो।
दिल चाहता है कि बहोत करीब से देखे तुम्हे,
पर नादान आंखें तेरे करीब आते ही बंद हो जाती है।
अन्दाजा नहीं था इतनी गहरी चाहत होगी तुम्हारी,
ज़रा सा क्या उतरे तुम्हारे दिल में डूबते चले जा रहे है।
मुहब्बत भरी है दिल में हम प्यार करें किसको,
अबतक नहीं मिला वो हम चाहते थे जिसको।
Chahat Shayari Image
ये दिल की चाहतें भी अजीब हैं,
जो दर्द दे रहे हैं वो ही अज़ीज़ हैं।
अच्छा लगता है उसका मेरे कांघो पे सर रखना,
बस यही पल मैं जिंदगी में बार बार चाहता हूँ।
कोई शर्त नहीं है कोई शिकायत नहीं है तुमसे,
बस सीधी सी मुहब्बत है दीदार की चाहत है तुमसे।
लिखना चाहता था इतिहास नया कोई मोहब्बत में
पर एक अधूरी कहानी बनकर रह गए
Chahat Shayari 2 Lines
वो खुद पर गरूर करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते।
कौन लिखता है वाह-वाह पाने की चाहत में,
यहाँ तो सुकून तब बरसता है,
जब कोई अहसासों को पढ़ता है।
पता नहीं तुम्हें यकीन क्यों नहीं आता,
मेरा दिल तुम्हारे सिवा किसी और को नहीं चाहता।
हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती हैं चाहते,
कुछ लोग दुनिया में आते हैं सिर्फ तन्हाइयों के लिए।
Chahat Shayari In Hindi
तेरे गुरूर को देख के तेरी तमन्ना भी छोड़ दी हमने,
ज़रा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुझे हमारी तरह।
बदलना कौन चाहता है,
मजबूर कर देते है लोग।
उनका गुरूर देखकर हमने भी उनसे बात करने की तमन्ना,
छोड़ दी अब हम भी देखे जरा कौन चाहता है उन्हें हमारी तरह।
मेरी उम्र फक़त तेरी चाहत में गुजरे,
दिल ए नादान की ये आखिरी ख्वाहिश है।
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है।
कुछ उलझे सवालो से डरता हे दिल जाने,
क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल,
किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही,
बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल।
Read Also: