Positive Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका title Positive Shayari On Zindagi है। दोस्तो जिंदगी में चाहे कितनी भी उतार चढ़ाव आए हमारी सोच हमेशा सकारात्मक रहनी चाहिए। अगर हमारी सोच पॉजिटिव रहेगी तो हम किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते है। इस पोस्ट मेे जो भी Positive Shayari Image है उनको पढ़ के आपका जरूर मनोबल बढ़ेगा।
हम उम्मीद करते है कि इस पोस्ट की Positive Shayari आपको अच्छी लगेगी और इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय दीजिए ।
कमिया ढूंढने मे कोई दिक्कत नही है
बस शुरुआत खुद से करे।
अगर किसी परिस्थिति के लिए आपके पास सही
शब्द नही है,
तो बस मुस्कुरा दीजिए शब्द उलझा सकते है पर मुस्कुराहट हमेशा काम कर जाती है ।
कुछ सहन करना सीखना चाहिए,
क्योकि हममे भी ऐसी बहुत कमिया है,
जिसे दूसरे लोग सहन करते है।
किसी को परेशान देखकर अगर हमे तकलीफ होती है
तो यकीन मानिए ईश्वर ने हमे इंसान बनाकर कोई गलती नही की।
Positive Attitude Shayari In Hindi
इन्तजार मत करो जितना तुम सोचते हो,
जिन्दगी उससे कई ज्यादा तेजी से आगे निकल रही है ।
इंसान हंसता तो सबके सामने है पर रोता सिर्फ उसी के सामने है,
जिसपर वह खुद से ज्यादा भरोसा करता है।
एक समझदार व्यक्ति वह है जो दूसरो को देखकर,
उनकी विशेषताओ को सीखता है उनसे तुलना या ईर्ष्या नही करता।
अच्छे के साथ अच्छा बने बुरे के साथ बुरा नही,
क्योंकि हीरे से हीरे को तो तराशा जा सकता है,
पर कीचड़ से कभी कीचड़ साफ नही होता।
अगर आप वही करते है जो हमेशा से करते आये है,
तो आपको वही मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है।
Positive Shayari On Life
अहंकार कभी न करे एक छोटा सा कंकड़ भी,
मुँह मे गया हुआ निवाला वापस निकाल सकता है।
लोग बुरे नहीं होते बस जब आपके,
मतलब के नही होते तो बुरे लगने लगते है ।
समस्या यह नही कि सच बोलने वाले कम हो रहे है,
समस्या यह है कि सिर्फ मर्जी का सच,
सुनने वालो की तादाद काफी बढ़ रही है।
मुश्किले वो चीज है जो हमें तब दिखाई देती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य से हट जाता है।
जिम्मेदारियों की एक खूबी होती है
यह कभी आपको बिगड़ने नहीं देती।
Positive Shayari On Zindagi
जहाँ तक रास्ता दिख रहा है वहाँ तक चलिए,
आगे का रास्ता वहाँ पहुँचने के बाद दिखने लगेगा ।
प्रत्येक व्यक्ति अपनी जुबान के पीछे छुपा होता है,
अगर किसी को जानना चाहते हो तो उसे बोलने दो।
रिश्तो की सिलाई अगर भावनाओ से हुई है,
टूटना मुश्किल है और अगर स्वार्थ से हुई है तो टिकना मुश्किल है।
तमन्नाएं भी उम्र भर कम नहीं होंगी,
समस्याएं भी कभी हल नहीं होंगी।
फिर भी हम जी रहे हैं वर्षो से इस तमन्ना में,
कि मुश्किले जो आज है, शायद कल नहीं होंगी ।
जरूरी नही जिंदगी मे हमेशा दूसरा मौका मिले
इसलिए पहले मौके को हाथ से न जाने दें ।
जीवन मे छोटे बड़े सबको महत्व दे,
क्योंकि जहाँ सुई काम करती है वहाँ तलवार काम नहीं करती।
मिलता तो बहुत है इस जिंदगी मे,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल न हो सका।
दिल से फैसला करो कि तुम्हे क्या करना है,
दिमाग अपने आप तरकीब निकाल लेगा
बुराई ढूढने का शौक,
है तो शुरुआत खुद से कीजिए दूसरों से नही।
Hindi Shayari On Positive Attitude
परिवार हो या संगठन सफलता का राज,
एक दूसरे के विचारों को सुनना और सम्मान देना है।
आमदनी कम हो तो खर्चों पर काबू रखिये,
जानकारी कम हो तो लफ्जों पर काबू रखिये।
इरादा रास्ता समर्पण और अनुशासन,
यदि ये चारों चीजे आपकी सही है
तो आप कभी नाकामयाब नही हो सकते।
बुरी बात यह है कि समय कम है,
पर अच्छी बात यह है कि अभी भी समय है।
कभी हार न मानने की आदत,
एक दिन जीतने की आदत बन जाती है।
Positive Attitude Shayari In Hindi
ऐसी बात कभी मत करो,
जिससे तुम्हारी परवरिश पर सवाल उठे।
अगर आप किसी की सफलता से खुश नहीं हो सकते,
तो आप कभी सफल नही हो सकते।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को कराती है,
और असफलता दुनिया कापरिचय हमसे ।
किसी को इतना महत्व नही देना चाहिए
कि वह हमारे चेहरे की मुस्कान छीन ले।
सबसे बड़ा पागलपन है एक ही चीज को बार-बार करना,
और अलग परिणाम की उम्मीद रखना।
Positive Shayari On Life
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि,
नजर का इलाज मुमकिन है नजरिए का नहीं।
जो चीज इंसान गलती करके सीखता है,
वो किसी और तरीके से नही सीख सकता ।
दुनिया में कोई भी चीज़ कितनी भी कीमती क्यों न हो,
परन्तु नींद शांति और आनन्द से बढ़कर कुछ भी नही।
मुश्किल परिस्थितियों में मनुष्य को सहारे की
आवश्यकता होती है सलाह की नही।
बात छोटी-सी लेकिन विचारणीय,
मास्क कफ़न से छोटा होता है मित्रों पहन लीजिए।
Positive Shayari On Zindagi
खुद को आप इतना बेहतर बनाएं कि,
जो कल आप थे वह आज ना रहें।
अगर तुम एक खुशहाल जीवन जीना चाहते हो,
तो अपने आप को अपने उद्देश्य से बांध लो ना कि लोगो से।
जब भाग्य साथ नही दे रहा तो,
समझ लेना मेहनत साथ देगी।
जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना,
क्योक़ि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस,
मक्खी की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर
केवल जख्म पर ही बैठती है।
Positive Shayari
टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है,
हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है।
मुस्करा कर देखो तो सारा जहाॅ रंगीन है,
वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है।
जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती,
और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही मिलती।
बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त परखे जाते है।
बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह
जाती है,
जबकि पैसा कछुए की तरह आता है और खरगोश की
तरह जाता है।
Hindi Shayari On Positive Attitude
छोटी छोटी बातो मे आनंद खोजना चाहिए,
क्योकि बङी बङी तो जीवन मे कुछ ही होती है।
लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिए क्योक़ि,
कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
ये सोच है हम इसांनो की एक अकेला क्या कर सकता है,
पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है।
रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोङना मत क्योकि,
पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा सकता वो आग तो बुझा सकता है।
अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला
मिटटी के बने लोग कागजो मे बिक जाते है।
Positive Attitude Shayari In Hindi
इंसान की तरह बोलना न आये तो,
जानवर की तरह मौन रहना अच्छा है।
जब हम बोलना नही जानते थे तो हमारे बोले बिना‘माँ‘
हमारी बातो को समझ जाती थी,
और आज हम हर बात पर कहते है छोङो भी माँ आप नही समझोंगी।
शुक्र गुजार हूँ उन तमाम लोगो का जिन्होने बुरे वक्त मे मेरा साथ छोङ दिया,
क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ।
जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी है
क्योकि ECG मे सीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है।
रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गए है
जरा सी आंच तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो जाते।
जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो
खुद अच्छे बन जाओ आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी हो।
Read Also: