Zindagi Ki Sachai Shayari In Hindi - ज़िन्दगी की सच्चाई शायरी

Zindagi Ki Sachai Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है ज़िन्दगी की सच्चाई शायरी। दोस्तो जिंदगी मेे बहुत सारे उतार चढाव आते रहते है लेकिन हमे कभी भी हार नहीं मानना चाहिए। हर मुश्किल से डट के सामना करना चाहिए। हम आशा करते है कि इस पोस्ट की शायरी आपका मनोबल बढ़ाने में मदद करेगी। आप जरूर इस पोस्ट के Zindagi Ki Shayari आपको अच्छी लगेगी और आप इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

अगर आपको खुद पर भरोसा नहीं है,

तो आप किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकते।

 

Zindagi Ki Sachai Shayari In Hindi

खुश रहना हैं तो ज़िंदगी के फ़ैसले  अपनी परिस्तिथि को देखकर ले,

दुनिया को देखकर जो फ़ैसले लेते हैं वो दुखी ही रहते हैं।


दूसरो को हमारी वजह से थोडा सुख मिलता हो तो,

हमें थोडा दुःख सहने में परेशानी नहीं होनी चाहिए।


इसलिए जो जैसा हो उसे उसी के भाषा मे समझाना ही बेहतर है।


आप भले ही पांच सौ करोड की सम्पति के मालिक हो

पर शाम होते आपकी राह देखते पांच दोस्त न हो तो आप दुनिया के सबसे गरीब इन्सान हो।


Zindagi Ki Sachai Shayari


अपने ग़ुस्से और अपने समय को सही दिशा दीजिये।


Zindagi Ki Sachai Shayari In Hindi

आपको पता ही नहीं चलेगा की आप कब कामयाब हो गए।


पलटकर जबाव देना बेशक गलत बात है,

लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हद भूल जाते है।


रिश्तों को वक़्त पर वक़्त देना उतना ही ज़रूरी हैं,

जितना पौधे को वक़्त पर पानी देना।


रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो पर,

भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये।


समस्याएँ हमारे जीवन में बिना किसी वजह नहीं आती,

उनका आना एक इशारा है कि हमे अपने जीवन में कुछ बदलना है।


Zindagi Ki Sachai Shayari In Hindi


जिन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द,

दिल टूटने पर नहीं यक़ीन टूटने पर होता है।


Zindagi Ki Sachai Shayari In Hindi

घर के अंदर जी भर के रो लो पर दरवाज़ा हँस कर ही खोलो।


क्योंकि लोगों को यदि पता लग गया कि तुम अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे।


किसी को खुश करने का मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना बड़े नसीब वाले होते है वो जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर।


दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी कौन सी होती है,

जब आप अपने बच्चों को हँसते हुए देखते है।


इसलिए आप भी उनके सामने मुस्कुराइये जिनके आप बच्चे हैं।


Zindagi Ki Shayari


कौन किसको पूछता है मतलब के अलावा,

पेड़ जब सूख जाते हैं तो उन पर परिन्दे भी बसेरा नही करते।


Zindagi Ki Sachai Shayari In Hindi

याद रखिए टूटा हुआ भरोसा और गुजरा हुआ,

वक्त जिन्दगी मे दोबारा कभी लौटकर नही आता हैं।


घर में अपनो से उतना ही रूठो की आपकी बात और दूसरों की इज़्ज़त दोनो बरक़रार रहे।


जब तक आप दूसरो को प्रभावित करना,

 चाहते हो समझो आप अहंकार में हो। 


कलयुगी दुनिया हैं साहब उसकी क़दर नहीं होती,

जो सच में रिश्ते की कद्र करता हैं।


कद्र उसकी होती हैं जो सबसे ज़्यादा दिखावा करता हैं।


Zindagi Ki Sachai


दुख तब होता है जब आपको एहसास हो कि,

आप जिसे महत्व दे रहे हैं उसकी नजरों में आपका कोई महत्व नहीं है।


Zindagi Ki Sachai Shayari In Hindi

शाम को काम से घर आकर अपनी पत्नी को सीने से लगा कर देखना,

दोनो की थकान पल भर में ग़ायब हो जायेंगी।


ऊँची उड़ान और खुला आसमान कितना भी सुन्दर क्यू ना हो,

सुखद और सुकुन से भरा तो अपना छोटा सा बसेरा ही हैं।


अगर आप बहुत सारी मुसीबतों से गुजर रहे हो, 

तो एक बात हमेशा याद रखें कि सितारे कभी अँधेरे के बिना नहीं चमकते। 


ठंडी रोटी अक्सर उनके ही नसीब में होती है,

जो अपनों के लिए कमाई करके देर से घर लौटते हैं।  


Zindagi Shayari


अपना अच्छा वक़्त उनको ही दो जो बुरे वक्त में आपके साथ थे।


Zindagi Ki Sachai Shayari In Hindi

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है।


इंसान को परखना है तो बस इतना कह दो कि मैं तकलीफ में हूँ फिर इंसान अपनी औकात दिखा देगा विश्वास ना हो तो करके देख लीजिये।  


जब किसी के साथ उम्र भर का रिश्ता निभाना हो तो अपने दिल में एक कब्रिस्तान बना लो जहाँ आप उसकी  गलतियों को दफना सके।


दहेज़ एक प्रथा नहीं हैं भीख मांगने का सामाजिक तरिका है।


फर्क इतना हैं बस देने वाले की गर्दन झुकी है और लेने वाले की अकड़ बढ़ी हैं। 


ज़िन्दगी की सच्चाई शायरी


वक्त अच्छा हो तो दुनिया को पता चलता है कि आप कैसे हो और जब वक्त बुरा हो तो आपको पता चलता है कि ये दुनिया कैसी है।


जिंदगी में कुछ करना है तो लोगों को अनसुना करना सीख लो, क्योंकि लोग आपकी तब तक निंदा करते रहेंगे जब तक आप सफल नही बनते।


यदि आप जीवन के हर दर्द में भी मुस्कुराना सिख चुके हो तो यकीन मानिए आपको कोई भी कभी रुला नही पाएगा।


यदि आप किसी का बुरा करते है तो अपनी बारी का भी इंतजार करें, समय हर किसी के चेहरे याद रखता है।


जिस संघर्ष में दर्द और तकलीफ ज्यादा हो,तो समझ जाना उस संघर्ष की जीत बहुत बड़ी और शानदार होगी।


ज़िन्दगी शायरी हिंदी में


जीवन में समस्याए तो सबको आती है,लेकिन जो व्यक्ति शांत रहकर समस्याओं का निवारण करता है वही जीवन में सफल होता है।


दिल बड़ा रखिए और लोगों को माफ कर दीजिये,पर समझ इतनी रखिए कि,उन पर दुबारा भरोसा मत कीजिए ।


भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा


कर्म में विश्वास रखें,आपको अपनी उम्मीद से सदैव अधिक मिलेगा।


नेगेटिव लोगों को अपनी जिंदगी में जगह मत दो,क्योंकि यह लोग आपकी जिंदगी बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नही रखेंगे।


जहां आपको मान सम्मान ना मिले वहां से हट जाना चाहिए,चाहे वह किसी का दिल हो या घर।


ज़िन्दगी शायरी


अपनी जुबान की ताकत उन माँ-बाप पर कभी मत आजमाओ जिन्होंने आपको बोलना सिखाया है।


Zindagi Ki Sachai Shayari In Hindi

अपने माँ-बाप को कभी मत रुलाओ उनके सपनों को कभी मत सुलाओं


जितना आप अपने माता-पिता को खुश रखोगे उतना ही ईश्वर आपको खुश रखेगा।


माँ-बाप की तकलीफों को कभी नजरअंदाज मत करना, जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।


किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करने से मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूँ की माँ-बाप की सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत मिलेगी।


एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पाँच तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है।


ज़िन्दगी की सच्चाई शायरी हिंदी में


ब्लड बैंक" ऐसी जगह है जहां कोई नहीं पूछता कीये हिन्दू का खून है या मुस्लिम का 


जो आपके शब्दों या विचारों  का "मूल्य" नहीं समझता,उसके सामने चुपचाप रहना ही बेहतर है।


जिन परिवारों में पहले बड़ो की सलाह नहीं मानी जाती। उन परिवारों को बाद में वकील की सलाह लेनी पड़ती है।


इस दुनिया का बड़ा धनवान आदमी वह है जो अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस न होने दे।


रिश्ता रखना हो तो झूठी तारीफों के पुल बाधते चलिए और खत्म करना हो सच्चाई बयां कर दीजिए।


लोगों की बाते कभी दिल पर नही लेनी चाहिए,लोग अमरूद खरीदते समय पूछते है मीठे तो है ना ? बाद में नमक लगा के खाते है।


Zindagi Ki Sachai Shayari


बोलने से पहले सोचना जरूरी है क्योंकि बोले गए शब्द केवल माफ किए जा सकते है लेकिन भुलाए नही जा सकते है।


जो इंसान सब्र की सवारी करता है, तो उसे सब्र कभी नही गिरने देता है,न किसी की नज़रों में न किसी के कदमो में।


किसी का कष्ट देखकर अगर आपको भी कष्ट होता है,

तो समझ लीजिये इस दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान हैं आप।


जो पहले कभी आपको धोखा दे चुका हो,

उस पर दूसरी बार कभी भी भूलकर भरोसा मत कीजिये।


मेहनत की सीढ़ियाँ कभी धोखा नहीं देती है,

ये हमें किसी भी ऊंचाई पर ले जाने की क्षमता रखती है।


प्यार में किसी को अपना दिल दीजिए, लेकिन कभी भी किसी के प्यार में इस तरह अंधे मत होइए कि आप सही-गलत का फर्क हीं भूल जाएँ


Zindagi Ki Sachai Shayari In Hindi


जब आँखों में आँसू भर जाएँ, तब भी सपनों को आँखों में पालना सीखिए क्योंकि ये आँखें बिना सपनों के खूबसूरत नहीं लग सकती हैं


उम्मीद मत हारिये अक्सर आपके जीवन का बेहतरीन लम्हा आपके उम्मीद छोड़ देने के चंद लम्हों के बाद ही आता है


जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत कीजिये,खुद अच्छे बन जाओ, 

आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।


जिंदगी को लेकर हमारी शिकायतें जितनी कम होती, जाएगी, हमारा जीवन उतना ही बेहतर बनता जाएगा।


रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना, क्योंकि पानी चाहें कितना भी गंदा हो, प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है


अगर सहने वाले को सब्र आ जाये तो बुरा कहने वाले कि औकात दो टके की रह जाती है।


Zindagi Ki Shayari


आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है, 

अगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पाते हैं, तो यह आपकी बड़ी जीत है।


भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती,

लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है।


कपड़ों की मैचिंग बिठाने से सिर्फ शरीर सुंदर दिखेगा।


रिश्तों व हालातों से मैचिंग बिठा लीजियेपूरा जीवन सुंदर हो जाएगा।


अपने देश में आधे से ज्यादा रिश्ते,

उधारी वापिस मांगने पर टुट जाते हैं।


धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते ही रहों क्योंकि एक समय के बाद ठहरा हुआ पानी भी सड़ने लग जाता है।


Zindagi Ki Sachai


हर कोई कहता है बीवी सिर्फ तकलीफ देती है, 

कभी किसी ने यह नहीं कहा तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती हैं।


आप अपने जीवन में छोटे बड़े सब को महत्त्व दीजिये क्योंकि जहाँ सुई का काम है, वहाँ तलवार काम नहीं करती


पद और पैसा  तय नही करते है की आप श्रेष्ठ है,

बल्कि आपके विचार औऱ व्यवहार तय करते है की आप कितने श्रेष्ठ हैं।


कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज़ रहती है,

जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बस विश्वास होना चाहिए।


इस दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति है लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है। कृपया आप अपना ख्याल रखें।


ज़िन्दगी की सच्चाई शायरी हिंदी में


सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो,

फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं।


आपका आज का एक-एक विचार,

आपके आने वाले कल और भविष्य को तय करता है।


अगर आप परिवारवालों से दूर हो जाएँ,तो कुछ पैसे बच सकते हैं,हो सकता है,आपको मनमानी करने की छूट मिल जाए


अगर आप समाज में कोई बदलाव लाना चाहते हैं,

तो उस बदलाव की शुरुआत अपने परिवार से कीजिये।


तारीफ चाहे कितनी भी करिए लेकिन अपमान बहुत ही सोच समझकर करना चाहिये


क्योंकि अपमान वो क़र्ज़ है जो हर कोई अवसर मिलने पर ब्याज सहित अवश्य चुकाता है


Read Also:

Moral Story

Golden Thoughts

सुविचार

Suvichar

Anmol Vachan