Shayari On Smile: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है स्माइल शायरी। इस पोस्ट मेे hindi shayari on smile, shayari on beautiful smile, shayari on cute smile है जो आपको जरूर अच्छा लगेगा। हम हमेशा आपके लिए ऐसे ही नए नए पोस्ट लेकर आते रहते है।
कह रहा है दुनियां से ताज का हसीं चेहरा,
फ़न अगर मुक़म्मल हो तो बोलती हैं तस्वीरें।
ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना,
प्यार की तबियत में ज़बर जस्ती नहीं होती।
मैं अर्जे गमं का हर फन जानता हूँ,
गर चाहुं तो हंस कर भी रुला दूँ।
फिज़ाओं से उलझकर एक हसीं ये राज़ जाना है,
जिसे कहते हैं मोहब्बत वो नशा ही कातिलाना है।
शिकवे और शिकायतों के लिए पुरी जिंदगी पड़ी है,
दिल से हंसो तो एक बार।सारी दुनिया साथ खड़ी है।
Shayari On Cute Smile
लौटा कर हर चीज मंजिल ए इश्क की राह में,
अब मै हंस रहा हूं खुद की बरबादी देख कर।
सौ दर्द छिपे हैं सीने में,
मगर अलग ही मजा है हंस के जिंदगी को जीने में।
इतनी हसीं इतनी दिलकश वो सब से जुदा निकली,
मैं मोहब्बत तो कर बैठा पर वो शादीशुदा निकली।
दर्द इतना है कि हँसी आती है,
हँसी ऐसी है कि रोना आता है।
रूह की उदासी नहीं जाती,
मैं हंस हंस के थक जाता हूं।
Shayari On Beautiful Smile
दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी।
कभी ग़म कभी आंसू कभी हंसी कभी ख़ुशी,
क्या ख़ूब मज़ा चखाती है ये ज़ालिम ज़िन्दगी।
यक़ीं न आए तो इक बार पूछ कर देखो,
जो हंस रहा है,वो ज़ख़्मों से चूर निकलेगा।
उनके लिए क्या रोना,
जो किसी और के साथ हँस रहे है।
हल्की हल्की सी हंसी और साफ इशारा भी नहीं,
जान भी ले गए और जान से मारा भी नहीं।
Hindi Shayari On Smile
हल्की हल्की सी हंसी और साफ इशारा भी नहीं,
जान भी ले गए और जान से मारा भी नहीं।
उदास दिल है मगर हर किसी से हंस कर मिलते हैं,
यही एक फन सीखा है बहुत कुछ खोने के बाद।
उस प्यार का क्या फायदा है,
जो हसीं देने के बाद आंसू दे दे।
ज़िद मत किया करो मेरी दास्तान सुनने की,
मैं हँस कर कहूँगा तो भी तुम रोने लगोगे।
यूँ ही अपने होंठों को झूठी हंसी से संभाल लेता हूँ,
अंदर से कितना टूटा हूँ, बस खुद पे पर्दा डाल लेता हूँ।
Shayari On Smile In Hindi
तेरे चेहरे पे आ जाऊँगा एक मुस्कुराहट बनकर,
बस अपने लबों से मेरा नाम बुलाकर तो देख।
अब उसे फर्क नहीं पड़ता मेरी उदासी का,
जिसकी एक मुस्कुराहट के लिए हम कब से उदास बैठे हैं।
मुस्कुराहट इसलिए नहीं कि खुशियां ज़िंदगी में ज़्यादा हैं,
मुस्कुराहट इसलिए है कि ज़िन्दगी से न हारने का वादा हैं।
उनकी एक मुस्कराहट पर मान जाता है,
ये मेरा दिल रिश्वत भी जरा सी लेता है।
हल्की हल्की मुस्कराहटें और सनम का ख्याल,
बड़ा अजीब होता है मोहब्बत करने वालों का हाल।
Shayari On Smile
मेरी मुस्कुराहट पर मत जाओ यार,
मैं भी दिखावे की दुनिया का हिस्सा हूं।
ख़त्मना होने दो किसी के चेहरे की मुस्कराहट,
बहुत मुश्किल से आती है ये कुदरती आहट।
मुस्कुराहट आपकी सबसे प्यारी है,
इसलिए हमनें आप पे जान वारी है।
ये नज़र नज़र की बात है कि किसे क्या तलाश है,
तू हँसने को बेताब है मुझे तेरी मुस्कुराहटों की आस है।
तेरे ख्यालात मुझे गुलाबी बनाते हैं,
यकीं न हो तो इन मुस्कुराहटों से पूछ लो।
Shayari On Cute Smile
रिश्ते बचा लेने की जिद में अक्सर,
मुस्कुराहटों को घुटते हुए देखा है।
मुसकुराहटे झुठी भी हुआ करती है,
देखना नहीं समझना सीखो।
मुस्कुराहटें किस्मत में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है।
हमें समझो ना खुश इतना लबों की मुस्कराहट से,
हमारी आँखों ने पहले हज़ारो हादसे देखे है।
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मैं,
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो।
Shayari On Beautiful Smile
दिल में हजार दर्द और गम लिए बैठा हूँ,
फिर भी चेहरे की मुस्कुराहट कम नहीं होने देता हूँ।
हल्की-फुल्की मुस्कुराहट है और तेरा ख्याल,
बड़ा अजीब होता है इश्क करने वालों का हाल।
मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती हैं,
इंसान को देखना नहीं समझना सीखें।
मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है,
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है।
मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती है यारो,
इंसान को बस देखना नहीं समझना सीखो।
Hindi Shayari On Smile
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में साहिबा,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।
ज़ख्म तो हम भी अपने दिल में तुमसे गहरे रखते हैं,
पर हम अपने ज़ख्मों पर मुस्कुराहट के पहरे रखते हैं।
हम गरीब लोग है किसी को मोहब्बत के सिवा क्या देंगे,
एक मुस्कराहट थी वो भी मतलबी लोगो ने छीन ली।
हाल हालात कुछ भी हो मुस्कुराते रहो मियां,
क्या खबर कल कोई इस मुस्कुराहट पर फ़िदा हो जाये।
एक बार देख तो लेते आंखों की उदासियां,
मेरी मुस्कराहट से तुम क्यों फरेब खा गए।
Shayari On Smile In Hindi
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि,
तुझे बार बार हंसाने को जी चाहता है।
उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर देखा है।
देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवां बैठे,
हम होश मे आने वाले ही थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे।
वक़्त बहुत कुछ छीन् लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी।
ए जिंदगी मुझे कुछ मुस्कुराहटें उधार दे,
ईद आने वाली है मुझे रस्में निभानी है।