Maa Baap Shayari - मां बाप शायरी हिंदी में

Maa Baap Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है मां बाप शायरी। इस पोस्ट मेे आपको maa baap ki shayari, shayari maa baap ke liye, maa baap ki shayari in hindi मिलेंगे। हम उम्मीद करते है कि ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी और आप इसको अपने सोशल साइट्स पर शेयर करेंगे।



कभी आपके माँ-बाप आपको डाँट दे तो बुरा न मानना,

बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं डाँटेगे तो और कौन डाँटेगा।


जिंदगी में जादू बहुत देखे पर यकीन बीमार होने पर,

माॅं के नजर उतारने वाले जादू पर सबसे ज्यादा हुआ।


मां के कदमों में जन्नत है तो पिता उसका दरवाजा है,

माता- पिता साथ है जिसके दुनिया में वह राजा है।


अपने माँ बाप से खीजने वाले अपने बच्चों की उँगलियों पर नाचने वाले तुम्हारा भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता।


तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो अपने माँ बाप की तमन्नाओं को ख़ाक में मत मिलाना।


माँ बाप का की अंगुली पकड़ के रखिये,

जीवन में औरों के पेर पड़ने की आवश्यकता ना होगी।                     


कष्ट देने को हमें जब भी आफत आ गई, 

ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गई।


माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है,

माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं,

तो पिता ठडी हवा का वह झोका है,

जो चेहरे से शिकवा की बूदो को सोख लेता है।                      


हे भगवान बस इतना काबील बनाना मुझे की, 

जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा, 

मैं भी उन्हें बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूं।


अपनी सफलता का रौब माता-पिता को मत दिखाओ, उ

अपनी जिन्दगी हार कर आपको जिताया हैं।


अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ,

जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है।


मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,  

क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।                        


दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है, 

जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो।


मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है,

ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।                       


सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, 

माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।                        


घुटनों से रेंगते रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,

माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया।                       


एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई,

मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है।


मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।


जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, 

मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।


किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा, 

मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।


लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती, 

बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।


नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको, 

दर्द कभी ना देना उसे भगवान भी कहता है माँ जिसे।


जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ दीदार‬ किया था, 

‎माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था।


कभी भगवान को नहीं देखा हे लेकिन,मु

इतना यकीन हे की वो भी मेरी ‪माँ‬ की तरह होंगे।


अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो माँ‬ है, 

परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुये भी जो प्रेम करे वो पिता‬ है।


तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं माँ,

होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं।


सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ,

कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ, मै आज भी तेरा बच्चा हूँ।


ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,

जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।


जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ दीदार‬ किया था, ‎

माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था।


अपने मौज तो माँ बाप के पैसों से पूरे होते है,

अपनी मजदूरी से तो मुसिकल से जरूरते पूरी हो पाती हैं।


उस इंसान से प्यार कभी ना करे जो अपने माँ बाप से ऊँची आवाज में बोलता है,

क्योंकि जों इंसान अपने माता-पिता की कदर नही करता भला वो आपकी क्या करेगा।


माँ बाप को कभी मत भूलना ओ मेरे दोस्त,

जिस दिन ये भगवान बिछुड़ जाते है,

रुई के तकिये पे भी नीद नही आती है।


यह भी पढे:

मराठी सुविचार