Heart Touching Sad Shayari In Hindi For Girlfriend With Image

Sad Shayari In Hindi For Girlfriend: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है sad shayari हिंदी में। अगर आप भी शायरी के शौकीन है तो इस पोस्ट की शायरी आपको जरूर अच्छा लगेगा। हम उम्मीद करते है कि ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

खैरियत भी पूछ लेना कभी कबार

तबियत से तो अच्छे ही दिखतें है हम।


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

क्या लिखूं तुझ पर कुछ लफ्ज नही हैं,

दूरी का एहसास लिखूं या बेपनाह मुहोब्बत की बात लिखू।


हमें  खबर है तलब तुम्हें भी लगती है हमारी,

नशा मोहब्बत का तुमने हमसे भी लाजवाब किया है।


दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ,

बाज़ार से गुज़रा हूँ ख़रीदार नहीं हूँ।


मिल ही गया उसे कोई और,

अब उसने हमे बेवफा मान लिया है।


Heart Touching Sad Shayari In Hindi For Girlfriend 


उस खिड़की में अब कोई नहीं रहता ,

हम भी अब सर झुकाए चुपचाप गुज़र जाते हैं।


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

कितने ग़ुरूर से रहते होंगे कितने इतराते होंगे,

जाने कैसे वो लोग होंगे जो उस को हर रोज़ पाते होंगे।


आओ बैठो जरा सामने अपकी आँखों में तो खोने दो,

मोहब्बत की है आपसे जरा महसूस तो होने दो।


अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है,

सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है।


अब तो रिहा कर दो अपने ख़्यालों से मुझको,

लोग कहने लगे है कि रहते कहाँ हो आजकल। 


Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend  With Image


उसे अपना कोई राज़ मत बताओ,

जिसका कोई राज़ तुम्हारे पास ना हो।


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

अगर उसने तुम्हें अभी तक जिंदा रखा है, 

तो जीने की वजह भी वही देगा।


उसकी मर्जी वो जिसे पास बिठा ले अपने,

इस पे क्या लड़ना फलां मेरी जगह बैठ गया।


मैं हार गई मोहब्बत अपनी,

मैं नही कर पाई अपनों से बगावत।


यूं तो तुझसे करने को बातें थी तमाम,

मगर आंख प्यासी थी तो तुझे देखती ही रही।


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend With Image


उनको मत दिखलाओ ख्वाब मोहब्बत के,

जिनके सर पे घर की जिम्मेदारी है।


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

जितनी जल्दी हो सके मेरी नजरों से दूर हो जाओ,

वरना पल भर में तुम्हारा गुमान ख़ाक में मिला दूंगा।


सुन तेरे साथ गुजारे पल के आगे जन्नत भी कुछ नहीं,

और इसके आगे मेरी मन्नत भी कुछ नहीं।


भटक जाते हैं लोग अक्सर इश्क़ की गलियों में,

इस सफर का कोई इक नक्शा तो होना चाहिए।


नज़ाकत ऐसी किसी नागिन में ना देखी होगी,

लचक जो चलने पर उसकी कमर में आती हैं।


Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend


वक्त तुम्हारे ख़िलाफ़ हो तो खामोश हो जाना,

कोई छीन नहीं सकता जो तेरे नसीब में है पाना।


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,

हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।


जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,

पर अपना कौन है यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है।


सारे दरख़्तों की कलम बनाकर भी,

समाई ना तू मोहब्बत मेरे पन्नों में।


अभी इस तरफ़ न निगाह कर मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ,

मेरा लफ़्ज़-लफ़्ज़ हो आईना।तुझे आईने में उतार लूँ।


Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend  Hindi Shayari


नज़र तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,

मिलती हैं दुनिया सारी न मिलकर भी लाजवाब हो तुम।


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

गम ना करना तू भी सनम मुझे तेरी मोहब्बत पे भरोसा पूरा है,

तन्हाईयाँ चुबती हैं बस क्योंकि तेरा मेरा मिलन अभी अधूरा है।


हाय रे तेरी इस कातिल नजर ने दिल को घायल कर दिया,

होश उड़ाये जुल्फों ने तेरी और लबों ने पागल कर दिया।


नींद आयें या ना आए चिराग बुझा दिया करों,

यूँ रात भर किसी का जलना हमसे देखा नहीं जाता।


सुनो ना मोटो शहर में आज सन्नाटा पसरा हैं,

बहुत मोटो आपकी पायल कहीं खो गई हैं क्या।


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend


चलो ना साथ चलते है समुन्दर के किनारे तक,

किनारे चलकर देखेंगे किनारा कौन करता है।


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

कुछ लोग सुकून होते हैं, 

पास रहते हैं तो अच्छा लगता है ।


जिन्दगी आज कल गुजर रही है इम्तिहानो के दौर से,

एक जख्म भरता नही दूसरा आने की जिद करता है।


खुदगर्ज तो सब बनते है,

हमें तो बस यादगार बनना है।


खुद में समा सकूँ जिसको वो अक्स कहाँ,

मेरे बिन वो भी अधूरा हो ऐसा शख्स कहाँ।


Heart Touching Sad Shayari In Hindi For Girlfriend


कोई बेबस कोई बेताब कोई चुप कोई हैरान,

ऐ जिंदगी तेरी महफ़िल के तमाशे खत्म नहीं होते।


Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

ढूंढ रहा हूँ वो रंग ज़माने में,

जिसमें खुद को रंगू और तुझे भा जाऊँ मैं।


तुम लाख छुपाओ चेहरे से एहसान हमारी चाहत का,

दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहां तक आई है।


बिन तेरे सवाल के मैं जवाब कहां से लाऊं,

तू पूछ तो सही "कैसे हो फिर मैं अपने दिल का हाल सुनाऊ।


ये नाज़े-हुस्न तो देखो कि दिल को तड़पाकर,

नज़र मिलाते नहीं मुस्कराए जाते हैं।


बेचैन हो रहा है बदन मेरा इसे चाहत है तेरे प्यार की,

कब तक सम्हालूं खुद को कि इंतेहा हो गई इंतज़ार की।


Read Also:

Spiritual Quotes

Suvichar

Akelapan Shayari

Dua Shayari

Emotional Shayari