Best Motivational Shayari In Hindi | Motivational Hindi Shayari

Motivational Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है प्रेरणादायक शायरी। प्रेरणादायक शायरी जिंदगी जीने की प्रेरणा देता है। हम उम्मीद करते है कि ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।


भले दुनिया से थोड़ा पीछे रहो लेकिन,

तैयारी मजबूत हो तो तुम कभी भी आगे निकल सकते हो।


Best Motivational Shayari In Hindi

आज के समय बाबू-सोना तो एक मजबूरी है, 

अगर गौर किया जाए तो Success जरुरी है।


सपना हमेशा बड़ा देखो दोस्तों चाँद नहीं भी मिला,

तो क्या हुआ आसमान तक तो पहुंचोगे।


दोस्तों जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे बेकार की बातो और झगड़ो में बर्बाद ना करे।


Best Motivational Shayari

हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,

कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है।


Best Motivational Shayari In Hindi

जो चाहा वो मिल जाना सफलता है, 

जो मिल जाये उसे चाहना ख़ुशी है।


सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है, 

और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है।


असफलता का ये मतलब नहीं है कि आप असफल हैं,

इसका बस ये मतलब है कि आप अभी तक सफल नहीं हुए हैं।


Motivational Hindi shayari

मेरा मानना है कि सफलता का कोई नियम नहीं है,

लेकिन आप असफलता से बहुत कुछ सीख सकते हैं।


Best Motivational Shayari In Hindi

सफलता के साथ बस एक ही समस्या है,

वो असफलता से कैसे निपटा जाये नहीं सीखती।


सक्सेस का मतलब है कि हमारे पास जो कुछ है,

उससे हम जो बेस्ट कर सकते हैं वो करना।


सफलता प्रसन्नता की चाभी नहीं है प्रसन्नता सफलता की चाभी है,

यदि आप जो कर रहे हैं उससे प्रेम करते हैं तो आप सफल होंगे।


Motivational Shayari hindi

जो इंतज़ार करते हैं उन तक भी चीजें पहुँच सकती हैं,

लेकिन सिर्फ वही चीजें जो संघर्ष करने वाले छोड़ देते हैं।


Best Motivational Shayari In Hindi


सोच बदलने में तो सिर्फ चंद लम्हे लगते हैं, 

पर ज़िन्दगी बदलने में सालो लग जाते हैं।


जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना,

क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।


जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना,

क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।


Hindi Motivational Shayari


नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो ज़िद,

मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो।


Best Motivational Shayari In Hindi

मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो कि,

जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।


मिली है ज़िन्दगी तो कोई मकसद भी रखिये सिर्फ, मोबाइल में Chatting करके वक़्त गवाना ज़िन्दगी नहीं है।


ज़िन्दगी जीने का सही तरीका सिर्फ उन्हीं को आया है, जिन्होंने ज़िन्दगी में हर जगह बादाम नहीं बल्कि धक्का खाया है।


Motivational Shayari In Hindi


जब हर कोई समझे कि आप हार मान ही लोगे, 

तब आपको मैदान में डटे रहना चाहिए।


Best Motivational Shayari In Hindi

सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर का इलाज,

तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं l।


गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,

खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है।


लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं,

भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया।


Motivational Shayari


लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं,

और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।


Best Motivational Shayari In Hindi

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,

ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।


रास्ते कभी खत्म नहीं होते,

बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।


तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,

किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।


हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,

धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।


प्रेरणादायक शायरी

अभी से वो होना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में होंगे।


समस्याओं की अपेक्षा कीजिये और उन्हें नास्ते में खाइए


डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता और उम्मीद बिना डर के।


आप वो हैं जो आप रह चुके हैं आप वो होंगे जो आप अभी करेंगे।


ऐसे कार्य करें जिससे की आपको लगे कि आपके काम से अंतर आ रहा है और अंतर आता भी है।


प्रेरणादायक शायरी हिंदी में

एक रचनाशील व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने कि।


एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो,

बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।


लक्ष्य के बारे में सबसे ज़रूरी चीज है कि वह होना चाहिए।


प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है,

ये आप ही के कर्मों से आती है।


हर एक चीज में खूबसूरती होती है,

लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता।


Motivational Hindi shayari

महानता कभी ना गिरने में नहीं है, 

बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है


Best Motivational Shayari In Hindi

जिसे जीत लिए जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित होती है।


हर एक चीज में खूबसूरती होती है, 

लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता।


शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है।


अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये।


Hindi Motivational Shayari


अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है,

जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना।


Best Motivational Shayari In Hindi

तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है,

फेल होने के लिए तैयारी करना।


सफलता पहले से की गई तैयारी पर निर्भर है,

और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है।


Read Also:

Hindi Kahani

Ishq Shayari

Shayari Ki Diary

Motivation Story

Poetry