Success Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है सफलता शायरी। दोस्तो जिंदगी मेे अगर सफल होना है तो कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हम उम्मीद करते है कि आज की पोस्ट आपको अच्छी लगेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते।
अगर कुछ चाहिए, तो मत कर
रख हिम्मत और फैसला कर
पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।
खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है।
तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।
चलना है तब-तक, जब-तक मंजिल ना मिल जाएं,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।
रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।
सफलता की राहों पर चलेगा तू गिरेगा तू,
संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू।
हार मत मान रे बंदे कांटों में कलियां खिलती है,
अगर सच्ची लगन रखो तो सफलता जरुर मिलती है।
Motivational Shayari In Hindi On Success
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही।
कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा,
तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।
सफलता की राहों पर जब-जब धैर्य टूटा है,
समझलो तभी सफलता से उसका दामन छूटा है।
जिंदगी में उस Level तक पहुंच,
जाओ कि लोग आपको खोकर पूरी जिंदगी पछताएं।
दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I
मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I
तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है I
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।
Shayari For Success In Hindi
मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा हौसले भी तो जिद्दी हैं ।
आज रांस्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा
हर सफल लोगों में एक बात समान होती है,
वो हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।
न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं,
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं,
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं,
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में
लेकिन आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
30.
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।
Shayari In Hindi About Success
31.
अगर टूटने लगे हौसला तो याद रखना,
बिना मेहनत किये तख्तो-ताज नहीं मिलते,
अंधेरों में भी अपनी मंज़िल ढूंढ लेते हैं,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना,
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना,
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें,
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
जिन्दगी की राहों में अंधेरा बहुत है ये कभी मत कहना,
राहों को रौशन करना है अगर तो दिल में सदा उम्मीद की लौ जलाये रखना।
35.
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते !
चार कदम चलकर ही थक जाता है,
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है,
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,
जो पानी है सफलता तो चलना होगा।
कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे,
कब तक दूर तारे को देखते रहोगे,
तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे,
अगर अथक प्रयास करते रहोगे।
अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख,
मत देख पंखों की मजबूती तू अपना हौंसला तो बढ़ा
और हौसलों कि उड़ान देख।
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा,
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
40.
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है,
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त,
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है।
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.