Funny Jokes Shayari in Hindi - जोक्स फनी शायरी

Funny Jokes Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तो हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है नए पोस्ट केंद्र जिसका टाइटल है फनी जोक्स शायरी। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगी और इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

फेसबुक पर ऐसे लोगों को भी प्यार मिल गया है,

जिन्हें मोहल्ले की दुकान पर भी उधार नहीं मिलता।


Funny Jokes Shayari in Hindi

पति - पता है, विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान है,

पत्नी - जानती हूं, तभी तो वहां की लड़कियां

शादी के समय रोती नहीं हैं।


दूल्हा - घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लूं,

दुल्हन - हां, लेकिन देखकर डिलीट कर देना।


मां - उठ जा नालायक! देख सूरज कब का निकल आया है,

बेटा - तो क्या हुआ मां! वो सोता भी तो मुझसे पहले है।


आदमी - मुझे एक लेडी सूट दिखा दो,

दुकानदार - बीवी के लिए चाहिए या कोई अच्छा वाला दिखाऊं।


लड़कियाँ भले ही भेंस की dp लगा दें,

लेकिन लडके nice pic बोल के अपना फर्ज पुरा जरुर करेंगे।


पप्पू - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो? 

गप्पू - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था।


रमेश - मम्मी आपको जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूं,

मम्मी - केक पर कैंडल की जगह अपना फोन जला देना।


टीचर - कल होमवर्क करके नहीं आए तो मुर्गा बनाऊंगा,

छात्र - मटर पनीर बना देना सर, कल से नवरात्रे शुरू हो रहे हैं।


पत्नी अपने पति से- एक बात बताओ, ये कुत्ता ऐसे पूंछ क्यों हिलाता है?

पति- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि वो कुत्ते को हिला सके।


Jokes Funny Shayari

लोगो को गोली की तरह लगती है बातें मेरी,

इसका मतलब निशाना अच्छा है मेरा।


Funny Jokes Shayari in Hindi

फंसाना भी नही आता मनाना भी नही आता,

बड़ी कठिन ये मोहब्बत है पटाना भी नही आता।


मच्छर जैसी जिंदगी हो गई है,

जहां जाओ लोग स्प्रे मारते हैं।


किसी को टूट कर चाहने से अच्छा है उसको कूट के चाहो,

बेहतर परिणाम आने की उम्मीद ज्यादा है।


गरीबी इजाजत नही देती साहब,

वरना 5,6 गर्लफ्रैंड रखने का किसका सौख नही होता।


5 रुपये का गुटखा कभी कभी जल्दीबाजी में,

100 रुपये का मास्क बर्बाद कर सकता है।


सोचा था सुबह उठकर उसे प्रपोज करूँगा,

लेकिन उसने रात में ही ब्लॉक कर दिया।


मुझे लगा वह भूल चुकी होगी मुझे पर आज मैसेज आया,

दूसरा लड़का हुआ है कोई अच्छा सा नाम तो बताओ..?


पत्नी अपने पति से- एक बात बताओ, ये कुत्ता ऐसे पूंछ क्यों हिलाता है??

पति- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि वो कुत्ते को हिला सके...


ठन्ड में जिसकी शादी हो गयी वो बधाई के पात्र हैं,

जिनकी नहीं हुई वो रजाई के पात्र।


Funny Jokes Shayari in Hindi

ऑक्सीजन पर भरोसा नहीं है उसे,

कहती है तुझे देख के जीती हूं।


Funny Jokes Shayari in Hindi

मेरी पोस्ट भी, फिल्मो की तरह होती है,

कोई हिट जाती है, कोई पिट जाती है।


जिंदगी में मुझे भी खुशी चाहिए,

मगर खुशी का बाप नहीं मान रहा।


आज तो फ्रिज से भरोसा ही उठ गया,

फ्रिज से ज्यादा ठंडा तो टंकी का पानी आ रहा है। 


यमराज : मैं तुम्हारी जान लेने आया हूँ,

अमित : जो मेरी ना हो सकी वो तेरी क्या होगी।


इयरफोन लगाने के बाद ऐसा लगता है कि,

सब हमें ही बुला रहे हैं।


जो लोग हमे बर्दाश्त नहीं कर सकते,

यक़ीनन वही लोग हमे ब्लॉक कर देते है।


चाहे कितना भी बड़ा घर हो,

अगर कूलर और फ्रिज के ऊपर समान नही रखा तो आप अच्छे और सच्चे भारतीय नहीं हो।


कुंवारे लड़के भी कम नहीं होते साहब,

पड़ोसन के बच्चे को बाइक पर बिठाके पापा वाली फीलिंग ले ही लेते हैं।


कहते हैं आदमी गलती करके ही सीखता है,

ध्यान दीजिये सिर्फ आदमी औरतें नहीं।


Funny Jokes Shayari

बड़े ही शातिर दिमाग़ मेरी सनम निकली,

जिस-जिस की कसम खाती थी सभी मरे हुए निकले।


Funny Jokes Shayari in Hindi

बंता - प्रेम से बड़ा इस दुनिया में और क्या है

संता - प्रेम का बड़ा भाई।


दिल संभल जा जरा,

7वीं बार मोहब्बत करने चला है तू।


किसको सुनाऊ में अपनी दर्द भरी दास्तान, 

कोई मुह बना लेती हैं तो कोई भाई बना लेती है।


मोहब्बत इतनी खामोशी से करो कि जिस दिन प्रपोज करने जाओ,

उस दिन तुम्हारी पिटाई शोर मचा दें।


कौन कहता है कि पहले प्यार को भुलाया नहीं जा सकता,

बस दूसरी वाली मस्त होनी चाहिए।


अख़बार में मुझे एक ही खबर अच्छी लगती हैं,

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को मोहल्ले वालो ने पीटा।


ना वो इंकार करती है न वो इकरार करती है,

नाशपीटि मेरे ही सपने में आकर दूसरों से प्यार करती है।


हल्दी लगवाने की उम्र है मेरी,

और लड़कियां चूना लगाकर जा रही हैं।


सवाल -बेबस लाचार होना किसे कहते हैं,

Me - आस्था चैनल चल रहा हो और रिमोट खो जाये।


Funny Hindi Jokes and Shayari


ब्रेकअप के बाद अंधेरा तो छाएगा ही,

क्योंकि चांद तारे तो हम पहले तोड़ चुके थे इश्क़ में।


Funny Jokes Shayari in Hindi

फ़रवरी आते ही सारे आशिक़ ऐसे बाहर निकल आते हैं,

जैसे फिनायल डालने के बाद कीड़े 


साथ जीने मरने की कसमे खाने वाले गोलगप्पे खाने खड़े होते हैं,

तो एक-दूसरे के गोलगप्पे गिनते रहते हैं तीखा सच्चे।


इस बार मुझे सच्चा प्यार होने वाला था,

फिर मुझे क्राइम पेट्रोल ने बचा लिया।


तलब थी सुबह सुबह उसके दीदार की हमें,

फिर हम कूड़ा फेंकने वाली गाड़ी के ड्राइवर बन गए।


लगता हैं पड़ोसन को इश्क़ नही रहा हमसे,

बालो से जुएँ निकालने अब छत पर नही आती है।


Shayari Hindi Funny Jokes


कोई मुझे बतायेगा कि ये जो लोग टेंशन लेते हैं,

वो दूध के साथ लेते हैं या पानी के साथ।


पडोसन डर के आयी और मेरे गले लग गई,

गली मे भौकने वाले कुत्तों  तुम्हारा बहुत शुक्रिया,


कभी मन मे आत्महत्या का विचार आये तो रूको,

अपने मित्रों के फोटो निकालो देखो और सोचो, जब ये ऐसे लोग जिंदा हैं तो मैं क्यों मरुं।


मुझ सा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है, 

क्या चीज हूँ मैं खुद मुझे मालूम नही है।


Read Also:

Shadi Shayari

Ishq Shayari

Father Shayari

Funny Story

Punjabi Shayari