50 + Papa ke Liye Shayari - पापा के लिए शायरी हिंदी में

Papa ke Liye Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है पापा के लिए शायरी। हम उम्मीद करते हैं की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तो  के साथ जरूर शेयर करेंगे।

अपनों का ख्याल और अपनों के प्रति प्यार,

जिसका कभी कम नहीं होता वो पिता है।


Papa ke Liye Shayari

खुशियां तब भी हमारे करीब थी, 

जब हम गरीब थे क्योंकि पिता हमारे करीब थे।


खुशी का हर एक लम्हा पास होता है, 

जब पिता का साथ होता है।


गम की चादर ओढ़ कर खुशियां लुटाने का हुनर,

तो कोई पापा से सीखे।


छुपाकर ख्वाबों को अपने मेरे हर सपने को पूरा करते है वो जताते नहीं पर मुझे प्यार सबसे ज्यादा वो करते है।


पापा के लिए शायरी


जेब खाली हो तब भी मना करते भी नहीं देखा,

मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा।


Papa ke Liye Shayari

जब पापा का हाथ सर पर है तो डरने की क्या बात है,

जब-जब जग ने रुलाया है पापा ने ही गोद में उठाया है।


जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है पिता,

हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता।


जिसकी डांट में भी प्यार छुपा होता है ऐसे होते है पिता


तूफानों से लड़ना किसी के आगे नहीं झुकना,

हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता।


Papa ke Liye Shayari Hindi

दिल हो तो पिता के जैसा जो हर एक दुख दर्द सहता है, पर बदले में सिर्फ खुशियां ही खुशियां देता है।


Papa ke Liye Shayari

पापा है तो घर में है मुस्कान पापा है तो सारा आसमान अपना है,

पापा है तो हर एक सपना अपना है पापा को हजारों सलाम।


पिता की छांव, मकान की छांव से भी गहरी होती है।


पिता के बिना बाजार सूना सूना लगने लगा है,

पिता के बिना ये बाजार महंगा लगने लगा है।


पिता है तो घर जन्नत है पिता है तो हर एक मन्नत है,


Papa ke Liye Shayari Image

माना की जगह कम है घर में मेरे पर,

मेरे पापा के दिल से बड़ा कोई महल नहीं।


Papa ke Liye Shayari

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिक्र बहुत है, 

मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है !


मेरा साहस मेरी इज़्ज़त मेरा सम्मान है पिता, 

मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता 


मेरे पापा छाते की तरह है वो चुपचाप हमारी खुशी की खातिर हर एक आंधी-तूफान, बारिश, धूप- छांव, गर्मी-सर्दी सहते है।


मेरे हिस्से के गम खरीद लिए, देखे थे जो ख्वाब वो पूरे कर दिए, 

मेरी खुशी के खातिर पापा ने, अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए।


Bade Papa ke Liye Shayari


वो मजदूर है पर मजबूर नहीं वो हर दिन,

खुद को बेचता है मेरी खुशियों की खातिर।


Papa ke Liye Shayari

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है, 

पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।


रुवाब थे ख्वाब थे हमारे तो ठाठ ही ठाठ थे,

जब तक पिता मेरे साथ थे सबसे उंचे मेरे नसीब थे।


सुबह मेरे उठने से पहले जो मेरे ख्वाब खरीदने चले जाते है वो मेरे पापा “लव यू पापा”


हो जाओ अगर तन्हा इस दुनिया में तो थाम लेना अपने पिता का हाथ,

वो उठा लेंगे अपने कंधों पर और दिखा देंगे आसमान।


Papa ke Liye Dua Shayari

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा, 

भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।


Papa ke Liye Shayari

आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता, 

वो गुस्सा नही आपका अपनापन है।


कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया, एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।


खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है, 

जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।


जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं, 

ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।


Papa ke Liye Shayari in Hindi

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर, 

ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।


Papa ke Liye Shayari

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, 

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।


न हो तो रोती हैं जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, 

पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।


नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।


पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, 

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।


Papa ke Liye Shayari

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,

सच कहती हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं।


Papa ke Liye Shayari

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते है लोग हजारों दुनिया में पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते


बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, 

किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।


मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, 

ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।


मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, 

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।


पिता के लिए शब्द ही नहीं मिलते हर बार,

जज्बात उमड़ आते है मेरे दिल में।


Papa ke Liye Shayari

वो जमीं मेरा वो ही आसमान हैं वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,

क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।


निश्चित था मेरा हार जाना मेरे पिता ने मुझे,

पीठ पीछे युद्घ लड़ना नहीं सिखाया।


मैं खुदको बेचकर भी सपने पुरे करूँगा तेरे,

बस तू सपने जरा बड़े देखना।


पिता कहते थे जीवन से जुड़ा पहला आदमी,

माँ की तरह सुन्दर होता है !


जो सिर्फ इसलिए सख्त होता है कि औलाद की, नाराजगिया बर्दास्त हो जायेंगी उदासियां नही।


Papa ke Liye Shayari

कंधों पर आपका हाथ और जीवन में आपका साथ जरूरी है पिताजी


पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, 

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।


लिखने की बुनियाद कलम है और ये कलम मुझे मेरे पिता ने दिलाई।


पिता जिससे आप प्यार तो करते है पर,

न ही बता सकते और न ही जता सकते।


पिता एक ऐसा निःस्वार्थ जीव है जो अपने संतान के पीछे अपना सब न्योछावर कर देता है।


Papa ke Liye Shayari

हमारी कामयाबी के लिए वो अपनी एड़ियां घिसता रहा है,

वो पिता है जनाब बिना कहे जिम्मेदारियों में पिसता रहा है।


एक पिता ही तो है इस जहान जो अपनी बेटियों को शहजादी के जैसे रखता है बाकी तो सब मतलब से साथ होते है।


ज़िन्दगी हमें भले ख़ुदा देता है पर बिन कहे हर ज़रूरत पिता निभा देता है।


लड़कों के लिए दुनिया का सबसे मुश्किल काम अपने पिता को गले लगाना।


Read Also:

Shadi Shayari

Funny Jokes

Ishq Shayari

Heart Shayari

Punjabi Shayari