50+ Dil Todne Wali Shayari in Hindi - दिल तोड़ने वाली शायरी

Dil Todne Wali Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है दिल तोड़ने वाली शायरी है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,

अब वक्त अलविदा कहने को आ गया हैं।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi

हर लफ्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है,

ये सिलसिला है इश्क का जो तुमसे मिला है।


मिल गया होगा वो किसी को बिना मांगे ही,

हमें तो इबादत से भी इंतजार ही मिला है।


फिर रात भर यही गुफ़्तगू रखे हम दोनों,

तुम मेरी ज़िन्दगी हो तुम मेरी कायनात हो।


माना कि देर हो गयी याद करने में जरूर,

लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।


Dil Todne Wali Shayari Images

वो बेवफा है तो मत कहो बुरा उसको,

जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi

हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी,

अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं।


न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई,

हमसे बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।


यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,

तो कैसे पता चले कि इश्क़ क्या होता हैं।


चुराओगे कहाँ तक दाँव मेरा,

रखोगे रोक कब तक पाँव मेरा।


Dil Ko Todne Wali Shayari


हाथ थामे रखना हाथ दुनिया में भीड़ भारी है,

खो ना जाऊं कहीं मै ये जिम्मेदारी तुम्हारी है।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi

बुझी बुझी सी मेरी तलाश लिए,

भटकते हैं हम अपनी लाश लिए।


दिल आबाद कहाँ रह पाए उस की याद भुला देने से,

कमरा वीराँ हो जाता है इक तस्वीर हटा देने से।


जब से देखी उसकी सूरत,

नजर से उतर गए सारे खूबसूरत।


न कहा करो हर बार कि छोड़ेंगे तुमको,

न ही इतने आम है न तेरे बस की बात है।


Dil Todne Wali Shayari Dp


ज़िन्दगी यूं भी तो कम है मोहब्बत के लिए,

यूं रूठ के वक़्त गुजारने की ज़रूरत क्या है।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi

किरदार हमारा निभाना आसान थोड़ी है,

मुझ जैसा बनने में नुकसान थोड़ी है।


हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूंगा तुझे,

लोग भी हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने की।


अंधेरी रातों ने कभी ना खतम होने वाला इंतजार लिख दिया,

चाहा जिसे सब से ज्यादा उसी ने बेवफा नाम लिख दिया।


अगर तू इश्क में बर्बाद नहीं हसकता,

जा तुझे इश्क में कोई सबक याद नहीं हो सकता।


Sad Shayari Dil Todne Wali

मोहब्बत जीत जायेगी अगर मान जाओ तो,

मेरे दिल में तुम ही तुम हो अगर जान जाओ तो।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi

कब तक तेरे फरेब को हादसे का नाम दूँ,

ऐ इश्क तूने तो अब मेरा तमाशा बना दिया।


दर्द लेकर उफ़ भी ना करे ये दस्तूर है,

चल ए इश्क़ हमे तेरी ये शर्त भी मंजूर है।


कुछ हाल तुम लिखो कुछ मैं सवाल लिखता हूँ,

कप्तान हूँ जानेमन जब भी लिखता हूँ कमाल लिखता हूँ।


मैं ख्वाहिश बन जाऊ और तू रूह की तलब,

बस यहीं जी लेंगे हम दोनों मोहब्बत बनकर।


Love Dil Todne Wali Shayari

किताबों से दलील दूं या रख दूं खुद को सामने,

वो मुझ से पूछ बैठी है मोहब्बत किसे कहते हैं।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi

पास आओ एक अल्फ़ाज़ सुन लो,

प्यार है तुमसे बेपनाह बात सुन लो।


अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं,

जब आईना बनूँगा तब सारा जहाँ देखेगा।


मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,

प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।


तुम्हे मेरी मोहब्बत की कसम सच बताना,

गले में डालनी थी बाहें किसने सिखाया था।


Dil Todne Wali Shayari hindi

उम्र भर लिखते रहे फिर भी भरम सदा रहा,

जाने क्या लफ्ज़ थे जो हम लिख नहीं पाये।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi

कोई रिश्ता न होता तो वो खफा क्यों होते,

ये बेरुखी उसकी मोहब्बत का पता देती है।


तलाशिए खुद को कुछ इस तरह,

पाने वाले को नाज़ और खोने वाले को अफसोस रहे।


हम भी क्या ज़िन्दगी गुज़ार गए,

दिल की बाज़ी लगा के हार गए।


तुम तो दवा के भी बादशाह थे ए हकीम,

हेरत है फिर भी इश्क़ ला इलाज रह गया।


Dil Todne Wali Shayari Photo


कुछ मस्ती थी चाहत थी ओर कसक भी गुम थी,

पर सच तो ये है कि वहाँ भी ख्यालो मे तुम थी।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi

वो चाहे तो मुलाकात है मुमकिन,

वो ना चाहे तो क्या करे हम।


लाख ठुकराए ज़माना मुझे  गम नही,

मेरी माँ कहती है मेरा बेटा किसी से कम नही।


कभी आहट कभी खुश्बू कभी नूर से आ जाती है,

तेरे आने की खबर हमें दूर दूर से आ जाती है।


सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो,

तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi


ना मैं शायर हूँ ना मेरा शायरी से कोई वास्ता,

बस शौक बन गया है तेरी यादो को बयां करना।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi

या तो मिल जाओ या बिछड जाओ,

यू सासो मे रह कर बेबस ना करो।


अब उससे शिकायत करना मेरे बस में नहीं,

वो आरजु मेरी थी और अमानत किसी और कि।


यहाँ किसी को भी कुछ हस्ब-ए-आरज़ू न मिला,

किसी को हम न मिले और हम को तू न मिला।


एक तो ये सर्द हवा,

ऊपर से हम दोनों जवां।


Shayari Dil Todne Wali

वो जो तुम्हारे पहलू में हमारी जगह खड़ा है,

उसे बताओ वो शख़्स किसकी जगहखड़ा है।


Dil Todne Wali Shayari in Hindi

मेरे दिल को निकाल कर बेड़ियों से जकड़ दीजिये,

कमबख्त मेरा होकर मेरे लिए नहीं धड़कता।


बात करने को तरसा है तू,

आवाज़ सुनने को तरसा देगा तू।


कैसे इश्क़ ना हो उनकी सादगी से,

खफ़ा है हमसे मगर करीब बैठे है।


आँसुओं ने मेरे सब्र से ही बगावत की है,

हाँ मेरा जुर्म है कि मैंने मोहब्बत की है।


मौसम में मस्त अजीब सी खुमारी छा रहीं हैं,

सुना है कि मोहब्बत की फरवरी आ रही है।