Best 50+ Dil Tuta Shayari in Hindi | टूटा हुआ दिल शायरी

Tuta Dil Shayari: नमस्कार दोस्तों हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है टूटा हुआ दिल शायरी। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

हम वो नही हो पहचान छुपा ले,

एक चेहरे पर दूसरा चेहरा लगा ले।


Dil Tuta Shayari in Hindi

कुछ तो खोया है उसने भी मेरी तरह,

मैंने चाहत गवाई  तो उसने बेहद चाहने वाला।


मेरी मोहब्बत को इस तरह हां कहा उसने,

मेरी मां को मां कहा उसने।


मुहब्बत तो सिर्फ शब्द है इसके एहसास तुम हो,

शब्द तो सिर्फ नुमाइश है मेरे जज्बात तुम हो।


शिद्दत से चाहा जिसे फिर भी आरजू हुई ना पूरी,

इश्क था नामुकमल मेरा जुस्तजू रह गई अधूरी।


Dil Tuta Shayari hindi


है मुझ मैं कुछ खामियां तो शिकायत किया है,

तन्हा हूं बेवफाई के शहर मैं यहा वफा क्या है।


Dil Tuta Shayari in Hindi

बहुत हक दिया है उसे इस दिल से खेलने के लिए,

अब वो खेले या तोड़े जो होगा जब मान लेंगे।


फासले है जो ये बेवजह के वो कभी कम नही होते,

होती है रूह की मोहब्बत जिससे वो कभी एक नही होते।


उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,

सबसे बुरी लत कौन सी हैं मैने कहा तेरे प्यार की।


बात कहने का अंदाज़ भी खूबसूरत होना चाहिए,

ताकि आपको जवाब भी खूबसूरत मिले।


Tuta Hua Dil ki Shayari


दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया,

जब चली सर्द हवा मैंने तुझे याद किया।


Dil Tuta Shayari in Hindi

इतना सर्द भी ना हुआ कर ऐ मौसम,

हर किसी के पास मेहबूब नहीं होता।


तुझसे एक मुलाकात की ख्वाहिश है,

यूं तो मेरे फ़ोन में तेरी तस्वीर बहुत हैं।


आप ही अपनी अदाओं पे जरा गौर करें,

हम अगर अर्ज करेंगे तो शिकायत होगी।


इतना शौंक मत रखो इन इश्क की गलियों में जाने का,

क़सम से रास्ता जाने का है आने का नहीं।


Shayari Dil Tuta


तेरे मेरे मोहब्बत की कुछ ऐसे शुरुआत हो जाए,

तुम्हारे निगाहो के तीर मेरे जिगर के पार हो जाए।


Dil Tuta Shayari in Hindi

हर जुल्म -ओ -सितम ख़ामोशी से ज़ब्त किये जायेगें,

बेशक जिंदा लाश बना दो फिर भी तुमसे ही मोहब्बत किये जायेगें।


मत जाना छोड़ कर कभी इन हाथों को, 

जाने कितनी दुआ मांगी है खुदा से तुम्हारे लिए।


जी भर के जुल्म कर लो क्या पता,

मेरे जैसा फिर कोई तुम्हे मिले ना मिले।


मैंने तो बस उसको पाने की ज़िद्द की थी,

मेरा खुद को खोने का कोई इरादा नहीं था।


Dil Tuta Hua Shayari Image

ना पढ सकेगा कोई मेरे दिल की हकिकत,

हर पन्ना भरा है और लिखा कुछ भी नहीं।


Dil Tuta Shayari in Hindi

अजीब सा जहर है उसकी यादों में,

मरते मरते मुझे सारी ज़िन्दगी लगेगी।


अपने उसूल कभी यूं भी तोड़ने पड़े,

खता उसकी थी हाथ मुझे जोड़ने पड़े।


तुझे मेरी हकिकत का पता कुछ भी नहीं,

इलजाम हजारो हैं और खता कुछ भी नहीं।


इक लापरवाह सी नज़र की परवाह कर बैठे,

और सुकून भरी जिंदगी को तबाह कर बैठे।


Dil Tuta Shayari in Hindi

बेवफा़ यार को भी सीने से लगा रखा है,

हम जैसो ने मोहब्बत को सर चढा़ रखा है।


Dil Tuta Shayari in Hindi

मंजिलों से बेगाना आज भी सफ़र मेरा,

है रात बेशहर मेरी है दर्द बेअसर मेरा।


वो क्या रोयेगी मेरे दर्द पर जिसका,

दिल फ़िदा है किसी और मर्द पर।


ख़ामोशी से सब कह दिया ये सलीका था मेरा,

तुम सुन कर समझ न पाया वो तरीका था तेरा।


देख ली तेरी ईमानदारी ऐ दिल,

तू मेरा और फ़िक्र किसी और की।


Tuta Hua Dil Shayari

तेरे लिए ही हर वक्त लबों पर दुआ क्यों है,

अगर इतनी ही मोहब्बत है तो हम जुदा क्यों हैं।


Dil Tuta Shayari in Hindi

आज कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,

दिल को मोहब्बत का एहसास हो रहा है।


जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार रहा,

मैं ये खेल हारा भी तो अपनी ही रानी से।


अब के वो बे सबब ही रूठी है,

अब मनाना बहुत जरूरी है।


आहिस्ता आहिस्ता खत्म हो,

जाएंगे ग़म न सही हम ही सही।


Dil Tuta Hua Shayari

ज़ुबान लड़ाना तो जाहिलो का काम है,

आप तो समझदार है आँख लड़ाईये।


Dil Tuta Shayari in Hindi

तुम तो मुझे रुलाकर दूर चले गये,

मै किससे पूछूँ मेरी खता क्या है।


बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं,

बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो।


होगा तुझे भी मेरी कमी का एहसास,

एक बार मुझे मर तो जाने दे।


मुझसे मत पुछ ठिकाना मेरा,

तुझ  में ही लापता हूँ कही।


Dil Tuta Shayari

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौने हैं,

वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।


Dil Tuta Shayari in Hindi

माना कि सादगी का दौर नहीं,

पर सादगी से अच्छा कुछ और नहीं।


हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो, 

हमारा शहर तो बस यूँ ही रास्ते में आया था।


एक तुम को ना जीत सके हम तुम को,

उम्र बीत गयी खुद को कप्तान कहते कहते।


एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,

उसे हो ना हो मुझे तो बेशुमार है।


Tuta Dil Shayari

जा चुके होतो लौट कर भी मत आना,

रिसता गया भाड़ में तुम मेरी मौत पर भी मत आना।


Dil Tuta Shayari in Hindi

जिनके लिए हम रोते हैं वो किसी और की बाहों में सोते हैं,

हम जिंदा गए करीब उनके अब देखो मरे हुए लौटे हैं।


अब नही होती किसी से भी परेशानी मुझे,

कितनी मुश्किल से हुई हासिल ये आसानी मुझे।


तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,

मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।


Read Also:

Tanhai shayari

Spiritual Story

Smile Shayari

Spiritual Story

Dhokha Shayari