50+ Shayari on God in Hindi - भगवान शायरी

Shayari on God in Hindi: नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है भगवान शायरी। हम सभी भगवान की भक्ति करते है और हमें उस परमात्मा पर आस्था होनी चाहिए। इस पोस्ट की भगवान शायरी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। 


तेरा हाथ सिर पे होने से मेरे सब काम साकार होते हैं,

मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं।


Shayari on God in Hindi

शायद मेरे पास सब कुछ नहीं पर ईश्वर ने मुझे वो सब दिया है,

जिसकी मुझे जरुरत है मैं इसके लिए ईश्वर का आभारी हूँ।


उसके होते हुए तू क्यों परेशान है,

भगवान के चरणों में तो हर समस्या का समाधान है।


कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,

भगवान सिर्फ लकीरें देता है रंग तो हमें ही भरना पड़ता है।


Shero Shayari on God

सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं

जिसके बारें में बातें सब करते हैं,

लेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं।


Shayari on God in Hindi

वो तो सदा सबका है कभी तू भी उसका बन कर देख,

बनेंगे तेरे बिगड़े काम राम नाम तू जप कर देख।


मेरे और भगवान के बीच में बहुत ही ख़ूबसूरत रिश्ता हैं,

मैं ज्यादा माँगता नही और वे कम देते नही हैं।


जो मनुष्य जीवन में सत्य के मार्ग पर चलता हैं,

उसका सफ़र ईश्वर के पास आकर ही समाप्त होता हैं।


देवो के देव महादेव आपसे हैं विनती,

मेरी भी हो आपके ख़ास भक्तों में गिनती।


Shayari on God in Hindi

जिसका मन सच्चा और कर्म अच्छा हैं,

वही भगवान का सच्चा भक्त हैं,

और ऐसे लोगो पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती हैं।


यदि आपके पास सिर्फ भगवान हैं,

तो आपके पास वह सब हैं जो आपको चाहिए।


मैं और मेरा‬ ‪शिवा‬ दोनो ही बङे ‪भुलक्कङ‬ है,

वो मेरी गलतियां‬ भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को।


Shero Shayari on God in Hindi

नियत अच्छी हो तो भक्ति भी सच्ची होती हैं,

भगवान हर हृदय में हैं घरों में रखने की जरूरत नही होती हैं।


Shayari on God in Hindi

मंज़िले मुझे छोड़ गयी रास्ते ने पाल लिया है,

जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है।


प्रभु के सामने जो झुकता है वह सबको अच्छा लगता है,

लेकिन जो सबके सामने झुकता है वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।


वो तैराक भी डूब जाते हैं जिनको ख़ुद पर गुमान होता हैं,

और वो गँवार भी डूबते-डूबते पार हो जाते हैं।जिन पर भगवान मेहरबान होते हैं।


ईश्वर से कुछ मागने पर न मिले तो नाराज न होना,

क्योकि, ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,

बल्कि वह देता जो आपके लिए अच्छा होता है।


Shayari on God in Hindi

ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं,

राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता हैं।


मुझे नही पता मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी,

लेकिन उसमे ये कभी नही लिखा होगा कि मैने हार मान ली।


भगवान से कुछ मांगना ही है तो,

हमेशा अपनी माँ के सपने पूरे होने की दुआ माँगना,

तुम खुद बे खुद आसमान की ऊंचाइया छु लोगे।


Shayari on God in Hindi

चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,

श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं।


Shayari on God in Hindi

कहते हैं जिन्‍दगी का आखरी ठिकाना,

ईश्वर का घर है, कुछ अच्‍छा कर ले मुसाफिर,

किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते है।


ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ,

सामने नहीं आस पास हूँ, पलकों को बंद कर,

और दिल से याद कर मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास ही हूँ।


मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,

तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया।


कोई व्यक्ति कितना भी महान क्यों न हो,

आँखें मूंदकर उसके पीछे मत चलिए!

यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती,

तो वह हर प्राणी को आँख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता।


Shayari on God in Hindi

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,

हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,

हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है,

वहाँ तेरी भी कोई औकात नही।


इस जगत में जिसे छूटना है,

उसे कोई बाँधनेवाला नहीं है।

और जिसे जगत से बंधना है,

उसे तो भगवान भी नहीं छुड़ा सकते।


यदि आप यह मानते है कि आपके अंदर ईश्वर का अंश है,

तो आप किसी भी असम्भव कार्य को कर सकते हैं।


Sufi Shayari on God in Hindi

पूरी दुनिया में ढूढ़ने के बाद भी नही मिलता हैं,

वही माया हैं और जो

एक जगह पर बैठे ही मिल जाए वही परमात्मा हैं


Shayari on God in Hindi

जो कुछ हैं तेरे दिल में सब उसको ख़बर हैं,

बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नज़र हैं!!


ईश्वर हमें कभी सजा नहीं देते,

हमारे कर्म ही हमें सजा देते हैं!


धराशायी हो जाता है उसके आगे

चाहे कितना ही बड़ा महारथी हो,

उसे क्या हराएगा इस जहां में कोई

कान्हा जिसका खुद सारथी हो।


भगवान का भक्त होने का मतलब यह नही

कि आप कभी भी गिरेंगे नही,

पर जब आप गिरेंगे तो भगवान आपकी स्वयं थाम लेंगे


Shayari on God in Hindi

हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि

जिसमें अहंकार न आये और दुःख देना

तो बस इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे


इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,

हमारे हृदय में श्री राम सदा करे वास।


दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,

इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं।


Shayari on God

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,

चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,

चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ,

होंठों पे सदा तेरा नाम रहे।


Shayari on God in Hindi

बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर,

में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं,

यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग,

भगवान बदल दिया करते हैं।


जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,

और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी।


भगवान से निराश कभी मत होना,

संसार से आशा कभी मत करना।


मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईश्वर

यहाँ तो बिना मतलब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते।


Shayari on God in Hindi

भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है,

और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है।


कर्म में विश्वास करना खुद पर विश्वास करना,

और खुद पर विश्वास करना ईश्वर पर विश्वास करना होता हैं।


मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,

जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर।


तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,

मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है,

अब सांसे भी मिलेंगी और आग भी लगेगी,

मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है।


विश्वास करो मैंने तुम्हारे लिए वही विधान किया,

जो तुम्हारे लिए उचित था,

मैंने आज तक जो कुछ किया तुम्हारे मंगल के लिए किया।


Read Also:

Prayer Story

Hindi Story

Smile Shayari

Matlabi Shayari

Krishna Poem