Best 50+ Shayari on Smile in Hindi - Smile Quotes

Shayari on Smile in Hindi: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है स्माइल शायरी। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

मुस्कुराहट तबस्सुम हँसी कहकहे,

सब के सब खो गए जब हम बड़े हो गए।


Shayari on Smile in Hindi

इससे ज़्यादा ज़लालत क्या होगी वसी,

वो बहोत हंसी मगर फिर भी न फंसी।


ठहर सके जो लबों पे हमारे,

हँसी के सिवा है मजाल किसकी।


सौ दर्द छिपे हैं सीने में,

मगर अलग ही मजा है हंस के जीने में।


काफ़ी नहीं ख्वाब किसी बात के लिए,

तशरीफ़ लाएं हसीं मुलाक़ात के लिए।


Smile Par Shayari in Hindi

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,

जरा-सा हंस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछते हैं।


Shayari on Smile in Hindi

देखी जो नब्ज मेरी हँस कर बोला वो हकीम ,

जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ तेरे हर मर्ज की दवा वही है। 


गमों की मुझ पर कुछ ऐसी नजर हो गई,

जब भी हम हँसे ये आँखे नम हो गई।


क्यों मेरे चैन ओ सुकून के दुश्मन बन गए,

दुनिया बड़ी हसीं है किसी और से दिल लगा लेते।


कुछ हसी चेहरे बड़ा ज़ुल्म ढाते हैं,

दिल भी नहीं देते और देखकर मुस्कुराते है।


Cute Smile Shayari in Hindi

होंठों की हँसी को न समझ हक़ीकत ए जिन्दगी,

दिल में उतर के देख कितने टूटे हैं हम।


Shayari on Smile in Hindi

तुम बस मेरे लबों की हंसी देखा करो,

आंख में देखोगी तो नौटंकीबाज लगूंगा।


उजड़ गया है जनाब मेरा वो घर भी,

जहां कभी तुम्हारी हंसी गूंजती थी।


हल्की हल्की सी हसीं साफ इशारा भी नहीं,

जान भी ले गए और जान से  मारा भी नहीं।


जैसे खुशी के आंसू होते हैं,

वैसे ही गम की भी हंसी होती है।


Shayari on Smile in Hindi 2 Lines

इन लफ़्ज़ों से कहा समझ आएगी कहानी मेरी,

ऐ खुदा मेरा यार हंस रहा है बारिश कि जाए।


Shayari on Smile in Hindi

बात जब भी रोने की होती है,

ये लड़का ताली मार कर हंस देता है।


मैं हंस कर अब दिल तोड़ देता हूं,

रोने की अदा सिखाने के लिए।


मुझ से बस हंस लो और हंसा लो,

और मैं किसी काम का नही हूं।


किसी भी मायूस चेहरे पर हंसी ला सकते है हम,

लेकिन अब उदास चेहरे हमे अपने से लगते हैं।


Smile Quotes

इस कातिलाना हँसी पे मत जा नए राही,

तुझसे पहले भी यहाँ मौतें हमनें ऐसे ही देखी हैं।


Shayari on Smile in Hindi

मेरी शायरी से मेरे किरदार का अंदाजा मत लगाना,

अक्सर मैं हंस कर पढ़ता हूं ये रोने वाली शायरी को।


इतनी हसीं इतनी दिलकश वो सब से जुदा निकली,

मैं मोहब्बत तो कर बैठा पर वो शादीशुदा निकली।


जिंदगी मजाक बन‌ चुकि है

और मुझे बिल्कुल भी हसी नहीं आ रही।


जीने मरने की वादों पर मैं हंस देता हूं,

जब कोई सामने से आता दिखे दरवाजा बंद कर देता हूं।


Shayari in Hindi on Smile


पता नही है मेरे सुकून भरी हंसी को अभी तक,

मैने उसके कत्ल की सुपारी इश्क को दिया है।


Shayari on Smile in Hindi

मेरे दिए सारे तोहफे तो लौटा दिए तुमने,

ख्वाब सुकून हंसी और बीते पल लौटाओ तो नफरत मानूं।


मैने भी अजीब चीज पाल कर रखी है,

आंखो में नमी और ओंठो पर हंसी संभाल रखी है।


थोड़ी सी तो मेहरबान हो जा मुझ पर ऐ खुशी,

थक सा गया हूँ हँसी की आड़ में गम छुपाते छुपाते।


इस हंसी के पीछे कितना दर्द छुपा है,

तुझे क्या पता ये दिल अंदर से कितना दुखा है।


Shayari for Smile in Hindi

कुदरत के इन हसीं नज़ारे का हम क्या करे,

तूम साथ नहीं तो ईन चांद सितारो का क्या करे।


Shayari on Smile in Hindi

याद ए ग़म दिल् से कभी जाती नही,

अब तो भूले से भी हसी आती नहीं।


मैं हंसी मजाक से भरा हुआ लड़का,

किसी दिन सागर किनारे मुर्दा मिलूंगा।


यूं तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,

मगर झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहोब्बत ही सिखाती है।


किसी ने मुझसे पूछा तुम्हारा शौक क्या है,

मैंने हंंस कर कहा नफरत करने बालो से मोहब्बत करना।


Shayari on Smile in Hindi

फिजाओं से उलझ कर एक हसीं यह राज जाना हैं,

जिसे कहतें हैं मोहब्बत वह नशा ही कातिलाना है।


Shayari on Smile in Hindi

मेरा मूड सुबह से खराब था अचानक

शीशे पर नजर पड़ी और मेरी  हँसी निकल गई।


मकड़ी जैसे मत उलझो तुम गम के ताने बाने में,

तितली जैसे रंग बिखेरो हंस कर इस जमाने में।


की मत हो उदास हमे तुम्हारी जान प्यारी है

एक बार हंस दो मेरी जान यह कातिलाना मुस्कान तुम्हारी है।


इश्क़ के ख्यालों का एक हँसी मंज़र हो तुम,

डूब गई है मेरे दिल की कश्ती जिसमे,वो समंदर हो तुम।


Smile Shayari in Hindi


मकड़ी जैसे मत उलझो तुम गम के ताने बाने में,

तितली जैसे रंग बिखेरो हंस कर इस जमाने।


Shayari on Smile in Hindi

रूठना मनाना हंसी तोहफे यह सब रस्मे है शुरुआती रिश्ते की,

जब हो जाए ताल्लुक पुराना सब बनाते हैं बहाना।


आप सदा यूँ ही मुस्कुरातें रहना,

क्योंकि आप किसी के होठों की हँसी हैं।


कल किसने देखा है तो आज भी खोंए क्यों,

जिन घड़ियों में हंस सकते हैं उन घड़ियों में रोए क्यों।


यूं ही रोते हुए दिल में आज ये  ख़्याल आया,

कोई तो शाम भी कभी हंस के गुज़ारी जाये।


Smile Par Shayari in Hindi

गमों की मुझ पर कुछ ऐसी नजर हो गई,

जब भी हम हंसे ये आँखें नम हो गई।


Shayari on Smile in Hindi

जोरों से हँस पड़े हम बड़ी मुद्दतों के बाद,

फिर कहा किसी ने कि मेरा ऐतबार कीजिये।


लहजे का रस हँसी की धनक छोड़ कर गया,

वो जाते जाते दिल में कसक छोड़ कर गया।


किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,

किसी को रुला कर हसे भी तो क्या हसे।


बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,

फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं।


खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,

और ज़रा सा हंस लें तो लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं।


Read Also:

Matlabi Duniya

Narazgi Shayari

Sad Quotes

Sher Shayari

Trust Shayari