Best 50+ Tanhai Shayari in Hindi - तन्हाई शायरी

Tanhai Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है तन्हाई शायरी। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

सरे-बाज़ार निकलूं तो आवारगी की तोहमत,

तन्हाई में बैठूं तो इल्ज़ाम-ए-मुहब्बत।


Tanhai Shayari in Hindi

ठोकर खाया हुआ दिल है मैडम,

भीड़ से ज़्यादा तन्हाई अच्छी लगती है।


तन्हाई मे तुम्हारी कमी ज्यादा महसूस होती है,

क्या करें इश्क की तासीर ही ऐसी होती है।


मुझे महसूस होती है छुअन तेरी ओठों की,

तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमती हो क्या। 


जब कुछ नहीं रहा पास तो रख ली तन्हाई संभाल कर मैंने,

ये वो सल्तनत है जिसके बादशाह भी हम, वज़ीर भी हम, फकीर भी हम।


Main aur Meri Tanhai Shayari


तुम्हारा यूं मिलना कोई इत्तेफाक ना था,

एक उम्र की तन्हाई का मुआवजा हो तुम।


Tanhai Shayari in Hindi

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ ,

मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की।


मेरी तन्हाई देखेंगे तो हैरत ही करेंगे लोग,

मोहब्बत छोड़ देंगे या मोहब्बत ही करेंगे लोग।


जिनके पास होती है उम्र भर की यादें,

वह लोग तन्हाई में भी तन्हा नही होते।


तनहाई के झूले झूलोगे हर बात पुरानी भूलोगे,

आईने से तुम घबराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा।


Tanhai Shayari wallpaper


आज तन्हाई मैं ये किसका ख्याल आया हमे,

कल ही तो इस चेहरे से झगड़े थे हम।


Tanhai Shayari in Hindi

मुझे महसूस होती है छुअन तेरी ओठों की,

तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमती हो क्या।


तुम्हे महफिल पसंद है और हमें तन्हाई,

बताओ भला हमारा मेल कैसे होगा।


मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं हूं,

मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।


एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी,

ऐसा तो कम ही होता है वो भी हों तन्हाई भी।


Shayari Tanhai

हमे तो आता हैं मजा अब रातो को जागने में,

तन्हाई जब दोस्त बन जाए तो अंधेरे अच्छे लगते हैं।


Tanhai Shayari in Hindi

मेरी कुछ उदासी भी आज खुश हुई है,

फिर मुझे तन्हाई आ कर गले लगाएगी।


यूं तो देखने में महफिल की सारी मोहब्बत मेरे लिए,

मेरे तन्हाई में कोई नहीं आता मुझे दिलासा देने।


तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,

शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा।


मैं अपनी तन्हाई में तनहा ही बेहतर हूं,

मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की।


Tanhai ki Shayari

अब रहने लगे हैं हम अल्फाजों की सोहबत में,

आखिर कब तक रहते यूँ तनहाई की छाव मे।


Tanhai Shayari in Hindi

चखकर देखी है तुमने तन्हाई कभी मैने देखी है,

बड़ी ईमानदार लगती है।


खनकती है चूड़ियाँ दूर कहीं कलाई में,

गुज़र रहे हैं टूटी तक़दीर की तन्हाई में।


मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना,

बहुत प्यार से दिया हैं ये तोहफा किसी ने।


मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,

मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।


Tanhai Shayari Urdu

बस वही जान सकता है मेरी तन्हाई का आलम,

जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया है।


Tanhai Shayari in Hindi

इश्क कि राह में चलते चलते शाम हो गई, 

फिर से ग़म ए तन्हाई मेरे नाम हो गई।


पास मेरे न बैठो साहब,

मेरी तन्हाई ख़फ़ा होती है।


मेरे लफ्जों से क्या समझोगे मेरी तन्हाई को

ख़ामोशी ही कह देती हैं मेरे ना मुकम्मल इश्क़ की कहानी को।


तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,

और इस बात को छुपाना भी इश्क है।


Raat ki Tanhai Shayari


लफ्जो से अगर दर्द कम हो जाया करता,

तो कोई भी तन्हाई मैं आंसू बहाया ना करता।


Tanhai Shayari in Hindi

ऐसे रिश्तों से तन्हाई बेहतर है,

जो गुजरे ज़माने के साथ बदल जाए।


तन्हाई मैं हम शब गुजार देते है,

अपने हालत पर थोड़ा मुस्कुरा लेते है।


सरे बाज़ार निकलूं तो आवारगी की तोहमत,

तन्हाई में बैठूं तो इल्जाम-ए-मोहब्बत।


मोहब्बत के रास्ते कितने भी मखमली क्यो न हो,

खत्म तन्हाई के कम्मबल मे ही होते है।


Shayari on tanhai

क्यूँ किस लिए जुदा हुई मैं अपने शायर से,

वो कभी कभी तन्हाई में यही सोचती होगी।


Tanhai Shayari in Hindi

तुम्हे तन्हाई मैं पढू कोई अक्स भी ना रहे,

एक तेरे सिवा कोई और मेरा राजदार भी ना रहे।


इंतज़ार करते करते एक रात और बीत जायेगी,

पता है तुम नहीं आओगे ये तन्हाई जीत जायेगी।


अंदाज सब से अलग होता है मेरा,

तन्हाई मैं भी खयाल होता है यार का।


इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी,

पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई जीत जायेगी।


Dard Tanhai Shayari

कहने को साथ अपने एक दुनियां चलती हैँ,

पर चुपके इस दिल मैं तन्हाई पलती हैँ।


Tanhai Shayari in Hindi

क्या तेरा कोई नहीं है यहां,

तंज़ करती है रोज तन्हाई मुझ पे।


मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,

मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।


कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,

तुम न होते न सही ज़िक्र तुम्हारा होता।


कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,

हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।


Tanhai Shayari in Hindi


मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा,

लेकिन मेरी तन्हाई रोएगी के मेरा हमसफ़र चला गया।


Tanhai Shayari in Hindi

दोस्ती यारी इश्क़ मोहब्बत सब अच्छे हैं,

मगर तन्हाई की बात ही अलग है।


ज़िंदगी कैसे तन्हाई में बसर होगी कहो,

भीड़ की बुनियाद पर भी कितना सूनापन है यहां।


सुना है हर बात का जवाब रखती हो तुम,

क्या तन्हाई का भी इलाज रखती हो तुम।


मेरी तन्हाई देखेंगे तो हैरत ही करेंगे लोग,

मोहब्बत छोड़ देंगे या मोहब्बत ही करेंगे लोग।


Tanhai Shayari

मेरी तन्हाई देखेंगे तो हैरत ही करेंग लोग,

मोहब्बत छोड़ देंगे या मोहब्बत ही करेंगे लोग।


Tanhai Shayari in Hindi

जाने किस बात पर किससे उलझ जाऊँ,

यही वजह के अब तन्हाई से इश्क़ है।


जुगनूओ को जमा, रोशन तुम रात करो,

यार तन्हाई है यहाँ कुछ तो बात करो।


अपनी तन्हाई तेरे नाम पे आबाद करे,

कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे।


मुझे महसूस होती है छुअन तेरी होंठों की, 

तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमते हो क्या।


ये जो तन्हाई का आलम हैं,

साहब यही मुहोब्बत का अंजाम हैं।