2 line positive status in hindi: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है पॉजिटिव स्टेटस। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
रोज अपने आप को बीते हुए कल से बेहतर बनाओ,
एक दिन आप काफी बेहतर बन जाओगे।
सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
मौका आज भी हैं और कल भी मिलेगा,
बस इतना समझ लो कोशिश जारी रखनी हैं।
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ, जिस दिन आइना,
बन जाऊंगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान,
क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
जिन्दगी की राहों में अंधेरा बहुत है ये कभी मत कहना,
राहों को रौशन करना है अगर तो दिल में सदा उम्मीद की लौ जलाये रखना।
आये हो निभाने को जब किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
डरते है लोग की मंजिल मिल नहीं पायेगी,
पर समझते नहीं की खोने को रखा क्या हैं।
अगर बार बार गिरकर उठ नहीं सकते,
तो सपनो से कहदो अपने औकात में रहे।
मंज़िल भी मिलेगी और कामयाब भी होंगे है हौसला बुलंद मेरा,
ठीक है आज कोई बात नहीं करता तो किया हुआ कल मिलने को तरसेंगे ज़माना सारा।
साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टूटा करते,
लोग कहते है मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते।
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है।
उम्मीद जिन्दा रखिये आज हँसने,
वाले लोग कल तालियां भी बजाएगे।
Struggle से कभी डरना नहीं चाहिए,
क्योंकि ये भी एक कहानी है।
जो Successful होने के बाद सबको बतानी है।
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।
जो व्यक्ति खुदको CONTROL कर सकता है,
वो ज़िन्दगी में कुछ भी कर सकता है।
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो,
जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी।
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।
आराम करना हैं तो बिलकुल कीजिये
बस ध्यान रहे यह सिमित समय के लिए हो
ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिए
किसी इंसान का पीछा करने से अच्छा है
अपने सपनो को पूरा करना
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
मुश्किलें दिल के इरादें आज़माती है,
स्वप्ना के परदे निगाहों से हटाती है,
हौसला मत हार गिर कर वो मुसाफिर,
ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है।
जरूरते कोशिश को जन्म देती है और,
कोशिश कामयाबी का रास्ता बनती है।
संकट के समय भी यदि आप में धैर्य, सब्र है तो समझ
जाना अपने सपने को पूरा करने की और जीवन की,
आधी लड़ाई आपने जीत ली है।
उड़ा जा तू पंछी बनकर ना तुझको कोई रोक पायेगा,
छु ले जो तू गगन को हर बन्दा यहाँ तेरे ही गुण गायेगा।
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल हार जाने का हौसला है मुझे।
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
वही सफल होता है,
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है।
रोग अगर इश्क़ का होगा तो बर्बाद कर देगा,
और अगर किताबों का होगा तो आबाद कर देगा।
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी
आएगा थक कर न बैठ ये मंज़िल के
मुसाफिर मंज़िल भी मिलेगा और
मिलने का मज़ा भी आएगा।
Positive Attitude Status in Hindi 2 Line
एक बात याद रखना आपकी सफलता सिर्फ आपकी ज़िन्दगी नहीं,
बल्कि आपकी आने वाली पुश्तों की ज़िन्दगी बदल देगी।
याद रखना दुनिया में कोई भी लड़का या कोई भी
लड़की आपके माँ बाप और करियर से बढ़कर
नहीं होने चाहिए।
अवसर और समय कभी किसी के लिए रुका ही नहीं
और जिसमे इसे गवाया नहीं
वो कामयाबी के पथ पर रुका ही नहीं
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
कामयाब वही हुआ हैं जिसने ज़िन्दगी में धक्का खाया हैं
झुलसती धुप में खुद को हेसियत से जादा तपाया हैं।
न जाने कैसे परखता है मुझे मेरा खुदा,
इम्तेहान भी लेता है और मुझे Fail होने भी नहीं देता।
मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो,
लौट कर आएगा वो भी जरा खुद को कामयाब तो होने दो।
बुरा वक़्त गुजर जाएगा लेकिन इस वक़्त में,
जो लोग बदल गए वो हमेशा याद रहेंगे।
आज जी जान लगा दो
ताकि कल ये न सोचना पड़े
की मैंने पूरी कोशिश नहीं की
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो लोगों के पसीने
छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते।
निगाहों में मन्ज़िले हैं सामने कठिन रास्ते हैं,
लेकिन मैं हर मुश्किल से सुलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े,
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की राय बदल जाती है।
बोल कर नहीं कर के दिखाओ क्यूंकि,
लोग सुनना नहीं देखना पसंद करते है।
जिस कामयाबी की तलाश है
वो तेरे ही अन्दर है ताक़त बनकर।
आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है,
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी।
अपने आप से एक वादा ये करो की,
में कल से आज बेहतर करूँगा।
सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
किसी एक चीज़ पर फोकस करके,
उस पर एक महीने काम करके देखो,
जवाब आपको खुद मिल जायेगा।
Read Also: