Dosti Shayari 2 Line | Dosti Shayari Hindi 2 Line

Dosti Shayari 2 Line: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है दोस्त शायरी। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

नादान से भी दोस्ती कर लीजिए साहब क्योंकि, 

मुसीबत के वक़्त, कोई भी समझदार इंसान आपका साथ नहीं देता।


Dosti Shayari 2 Line

सच्चा दोस्त साथ देता है तब, 

जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है।


मुझे मेरे दोस्तो पर ईतना यकीन तो है कि फोन का नेटवर्क काम आये या ना आये मेरे कमीनै यार मेरे हर लफङे मे मेरे से आगे खङे तैयार मिलेगे।


मैंने वक़्त से दोस्ती कर ली सुना है ये अच्छे अच्छों को बदल देता है.


मेरी चाहत नहीं कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने,  

मेरी कोशिश है कि मेरे सारे दोस्त बड़े बड़े आदमी बने।


दोस्ती तो ऐसी होनी चाहिए की कभी अकेले निकल जाओ,

तो देखने वाले के मन में सवाल जरुर हो की दुसरा शेर कहा गया।


जुर्म बस इतना है मेरा साहब मैं अपने दोस्त की गर्लफ्रैंड पर मरता हुं।


दोस्ती शायरी हिंदी में

खुद से दोस्ती कर लिया करो, 

तुम कभी भी अकेले नहीं रहोगे।


Dosti Shayari 2 Line


सुनो दोस्तों जिस को चॉकलेट खिलाते हो बड़े ही प्यार से शादी के बाद खाऔगे लौकी ओर करेले की सब्जी उसी  की मार से।


एक बात कहे दोस्ती के आगें हमारे लिए कुछ भी नहीं मोहब्बत भी नहीं।


जिस इंसान में वफ़ादारी न हो उसके साथ दोस्ती करने का मतलब ख़ुद को ज़लिल करना है।


सुन ए गुलशन ज़रा समेट अपनी कलियों को,

आज दोस्त की राहों में दिल बिछाएंगे हम।


मोहब्बत भी कीजिए, दोस्ती भी निभाते रहिए,

लव यू भी कहिए as a friend भी लगाते रहिए।


नफ़रतों की महेफ़िल में ये मुमकिन नही दोस्त हो,

या दुश्मन जो ज़िक्र मेरा ना करे।


दोस्ती करो जी अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जाएँगे मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएँगे।


Dosti Shayari 2 Line

नैनो की तो बात नैना जाने हैं पर मेरे दिल की बात साले दोस्त कैसे जान जाते हैं।


कहते है दिल की बात हर किसी को कही नहीं जाती अपनों को भी बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती।


दोस्तों के दिलों में और दुश्मनों की खोपड़ी में रहना आदत है मेंरी।


ए दोस्त तेरी खातिर मैं दुनिया तक छोड़ दूँगा,  

पर तूने साथ छोड़ा तो मैं तेरी टाँगे तोड़ दूँगा।


Single लड़का सोया हूआ शेर है दोस्तो जाग गया तो जंगल भी उसका  सारी शेरनी भी उसकी।


जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ, 

तब मेरे दोस्त की अवाज आती है रूक अभी मैँ आता हूँ।


Dosti Shayari Hindi 2 Line

पास रहकर भी जो ना समझे वो अहसास उस प्यार का, जो दूर रहकर भी पास हो ऐसी दोस्ती मेरे यार का।


Dosti Shayari 2 Line

PUBG ना हुआ जैसे प्रथम विश्वयुद्ध हो गया, 

दिन-रात दोस्तों के PHONE में गोलियों की आवाज से दिल दहल उठता है।


लड़कियों से क्या दोस्ती करना जो पल भर में छोड़ जाती है, दोस्ती करनी है तो लड़को से करो जो मरने के बाद भी कंधे पे ले जाते है।


मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल‍ है, कभी नफरत तो कभी मेल  है! बिक जाते हर रिश्ते दुनिया मे सिर्फ दोस्ती ही यहाँ Not For Sale है.


ख़्वाबों की उम्र बहुत छोटी होती है दोस्तो आँखे खुल जाए तो मंज़र कुछ और ही होता है.


मैंने वक़्त से दोस्ती कर ली सुना है ये अच्छे अच्छों को बदल देता है।


मेरी चाहत नहीं कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने,  

मेरी कोशिश है कि मेरे सारे दोस्त बड़े बड़े आदमी बने।


जुर्म बस इतना है मेरा साहब, 

मैं अपने दोस्त की गर्लफ्रैंड पर मरता हुं।


Dosti Shayari 2 Line

सुनो दोस्तों  जिस को चॉकलेट खिलाते हो बड़े ही प्यार से शादी के बाद खाऔगे लौकी ओर करेले की सब्जी उसी की मार से।


एक बात कहे दोस्ती के आगें हमारे लिए कुछ भी नहीं ,, मोहब्बत भी नहीं .


जिस इंसान में वफ़ादारी न हो उसके साथ दोस्ती करने का #मतलब ख़ुद को ज़लिल करना है.


दोस्ती करो जी  अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जाएँगे, मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएँगे।


तू जा पगली अपनी खुशी देख  मेरा क्या है मैं तो अपने दोस्तों के साथ भी खुश रहलूगा


हमने नसीब से ज्यादा अपने दोस्तों प भरोसा रखा, क्यूंकि नसीब तो कई बार बदला है पर हमारे दोस्त नहीं बदले


Dosti Shayari 2 Line Hindi

हर हीरा चमकदार नहीं होता हर समंदर गहरा नही होता दोस्तो जरा संभल कर प्यार करना हर खूबसूरत ‍चेहरा वफादार ‍नही होता


Dosti Shayari 2 Line

आप हमारी दोस्ती के चाहे कितने भी दरवाजे बंद कर लो हम वो दोस्त हैं जो दरारों से भी आएगें।


दोस्ती शब्द का मतलब बड़ा ही मस्त होता हैं, 

दों हस्ती जब दों हस्ती मिलती है तब दोस्ती होती है।


अगर आपका दोस्त आप से फ़ोन पर तमीज़ से बात कर रहा है तो इसका मतलब है वो घर पर है।


वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं पर एक खास रखो जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको।


किसी ने खूब कहा है लड़ाई लड़ो खूब लड़ो मगर इतनी गुंजाइश तो बनाकर चलो की कभी फिर से दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदगी ना हो।


मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना ऐ दोस्त, 

मै तुम्हें तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करती हूँ।


साथ जब भी छोड़ना तो मुस्कुराकर छोड़ना ए दोस्तों,

ताकि दुनिया ये ना समझे हम में दूरी हो गई।


Dosti Shayari 2 Line

तेरी याद तो बहुत आती है ए दोस्त, 

पर वतन की मोहब्बत में दम ज्यादा है।


गिरा दूंगा हर वो दीवार जो तेरे मेरे बीच आयेगी,

क्योकि हमारा एक दोस्त JCB भी चलाता है।


फूलो से क्या दोस्ती करते हो,फूल तो मुरझा जाते है, अगर दोस्ती करनी है तो कॅंटो से करो,क् यूकी वो चुभ कर भी याद आते है।


ऐ दोस्त तू मुझे गुनहगार साबित करने की ज़हमत ना उठा,

बस ये बता क्या-क्या कुबूल करना है, जिससे दोस्ती बनी रहे।


दोस्तों  मेरा फ्रेंड मुझे बोला तुझे पता है आसमान कितना बड़ा है,

मेने उसको HUG किया और बोला इससे तो छोटा ही होगा।


सूरज के सामने रात नहीं होती सितारों से दिल की बात नहीं होती, 

जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती।


Dosti 2 Line Shayari

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम, 

आप जैसे दोस्तों का सहारा है तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम।


Dosti Shayari 2 Line

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी, 

जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी, 

कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने, 

तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी।


बातें करके रुला ना दीजियेगा यूं चुप रहके सज़ा ना दीजियेगा, 

ना दे सके खुशी तो ग़म ही सही पर दोस्त बना के यूं भुला ना दीजियेगा।


.दोस्ती चीज नहीं जताने की हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की, 

हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की।


न मोह न माया है आलस तुम्हीं को आया है, 

हमें भी मैसेज करके देख लो नोकिया ने मोबाइल सिर्फ तुम्हारी गर्लफ्रैंड के लिये नहीं बनाया है।


गुनाह करके सजा से डरते है ज़हर पी के दवा से डरते है,

दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है।


दोस्त को भूलना ग़लत बात है उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है,

अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा क्या बात है।


तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है तेरी खुशी मेरी ही जान है, 

कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में बस इतना समझ ले की तेरा दोस्त होना मेरी शान है।


Dosti Shayari 2 Line

मांगी थी दुवा हमने रब से देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे, 

उसने मिला दिया हमे आपसे और काहा संभालो इन्हें ये अनमोल है सबसे।


प्यारे से दोस्त हो तुम हरपल मेरे साथ हो तुम, 

दोस्ती की एक एहसास हो तुम शायद इसलिए कुछ खास हो तुम।


ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी, दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी, 

आँखों में हमारी आंसू है तो क्या जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।


छोटे से दिल में गम बहुत है जिन्दगी में मिले जख्म बहुत है, 

मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।


इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे इस दुनिया में गम ही गम मिलेंगे, 

जहाँ दुनिया नजर फेर लेगी उसी मोड़ पर तुम्हें हम मिलेंगे।


दूरियों से फर्क पड़ता नहीं बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है, 

दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है।


Dosti Shayari in Hindi 2 Line

गम न हो वहां जहां हो फसाना तेरा, 

खुशिंया ढूंढती रहे आशियाना तेरा,

वो वक़्त ही न आए जब तू उदास हो, 

ये दुनिया भुला न सके मुस्कुरना तेरा।


Dosti Shayari 2 Line

सबकी ज़िन्दगी में खुशिया देने वाले, 

मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई गम न हो,

उसको मुझसे भी अच्छे दोस्त मिले, 

अब इस दुनिया में हम न हो।


बिकता है गम इश्क के बाज़ार में, 

लाखों दर्द छुपे होते हैं एक छोटे से इंकार में, 

हो जाओ अगर ज़माने से दुखी, 

तो स्वागत है हमारी दोस्ती के दरबार में।


चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,

सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक,

हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक।


दूर होते हुए भी दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं, 

आप नज़ाने क़ुँ दिल को लुभाते है, 

आप ये कैसा करिश्मा है आपका जो हमको इतना याद आते हैं आप।


कुछ खोये बिना हमने पाया है कुछ मांगे बिना हमें मिला है, 

नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है।


प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, 

दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, 

आप जैसे दोस्त का सहारा है, 

तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।


दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, 

तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, 

यूँ तो मिल जाता है हर कोई, 

मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं।


Dosti Shayari 2 Line

दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,

औरो के लिए चाहे कुछ भी हो हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का।



फूलों से खूबसूरत कोई नही सागर से गहरा कोई नही, अब आपकी क्या तारीफ करूं ऐ दोस्त आप जैसा नालायक कोई नही।


हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता, 

जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं, 

पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती, 

जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं।


चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,

सूरज की दोस्ती, दिन से शाम तक,

हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक।


दूर होते हुए भी दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं, 

आप नज़ाने क़ुँ दिल को लुभाते है, 

आप ये कैसा करिश्मा है आपका, 

जो हमको इतना याद आते हैं आप।


सुरज कॆ सामने रात नही होती, 

सितारो सॆ दिल की बात नही होती, 

जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है, 

न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती।


Dosti Shayari 2 Line

कुछ खोये बिना हमने पाया है कुछ मांगे बिना हमें मिला है, 

नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है।


Dosti Shayari 2 Line

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती न करेंगे किसी से वादा, 

पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा।


बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, 

धूप आये तो सरसों पीली न हो, 

ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि, 

तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।


दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का, 

दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,

औरो के लिए चाहे कुछ भी हो, 

हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का।


Read Also:

Attitude Shayari 

Life Quotes

Mahakal Status

Dosti Status 

Positive Status