Ghamand Shayari in Hindi | घमंड शायरी हिंदी में

Ghamand Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है घमंड शायरी। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

लोगों के मुँह से अपनी बड़ाई सुनकर घमंड मत करना, 

क्योंकि लोग बदल बहुत जल्दी जाते है।


Ghamand Shayari in Hindi

प्रतिभा ईश्वर से मिलती है आभारी रहे

ख्याति समाज से मिलती है आभारी रहे

मनोवृत्ति और घमंड स्वयं से मिलते हैं सावधान रहें।


कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं,

याद रखिये स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है।


वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना क्योकिं, 

सुबह उनकी भी होती है जिनके दिन खराब हो।


अकेले चलने वाले घमंडी नही होते, 

वो दरअसल हर काम में अकेले ही काफी होते है ।।


घमंड शायरी

अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना,

क्योकि जो चीजे गिना जा सकता है वो यकीनन खत्म हो जाती है।


Ghamand Shayari in Hindi

इंसान को कभी अपने वक्त पर घमंड नहीं करना चाहिए

जिंदगी है साहब छोड़ कर चली जाएगी 

मेज पर होगी तस्वीर कुर्सी खाली रह जाएगी 


घमंड किस बात क़ा करना यारों एक रात ऐसी भी आएगी,

जिसके बाद सवेरा ही नहीं होगा।


घमंड के अंदर सबसे बुरी बात ये होती है कि,

वो आपको कभी महसूस होने नहीं देगा कि आप गलत हो।


घमंड किसी का भी नही रहा साहब टूटने से पहले तक 

गुल्लक को भी लगता था सारे पैसे उसी के है ।।


वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना क्योकिं, सुबह उनकी भी होती है जिनके दिन खराब हो।


Ghamand Shayari in Hindi

जब भी खुद की ख़ुबसूरती पर घमंड होने लगे,

अपना आधार कार्ड वाला फोटो देख लेना।


घमंड इस बात का नहीं की हम लाजवाब हैं,

गुरूर इस बात का जरूर है कि हमारे दोस्त आप हैं।


अपनी मोहब्बत पर कभी घमंड मत करना यारो,

तुमसे बेहतर मिलने पर तुम ठुकरा दिये जाओगे।


तुझे घमंड था ना कि तुझपे सौ लड़के मरते हैं,

सुनो वो सौ लड़के हर लड़कियों पर मरते हैं।


Ghamand Par Shayari

सच्चे लोग उतनी जगह नहीं बना पाते हैं,

जितनी जगह मतलबी और घमंडी लोग बना लेते हैं।


Ghamand Shayari in Hindi

घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती है,

शीशा वही रहता हैं बस तस्वीर बदलती रहती है।


घमंड किस चीज़ का हैं जनाब गुस्ल कफ़न,

दुआ दफ़न और यूं हर कहानी खत्म।


घमंडी नहीं हूं साहब बस जहां दिल ना करे वहां,

जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं मेरी।


इतना घमंड किस बात का साहब,

सांस किसी का इंतजार नहीं करती,

या तो चलती है या चली जाती है।


सजा के रखना अपने घमड़ को अपने सर पर अब तो, तुझेसे बात करना दूर  अब तो तेरी सकल भी नही देखेगे।


Ghamand Shayari in Hindi

मुझे घमंड नही किसी बात का क्योकि में जनता हूँ,

एक रात जिंदगी में ऐसी भी होगी जिसके बाद कोई सवेरा नही होगा।


Pyaar चेहरे से नही दिल से होना चाहिए,

क्योंकि खूबसूरत चेहरों में हमेंशा ही घमंड होता है।


ये जो घमंड़ है ना तुम्हारा वो,

हम अपनी ख़ामोशी से तोड़ देंगे।


घमंड किसी का भी नही रहा साहब टूटने से पहले तक 

गुल्लक को भी लगता था सारे पैसे उसी के है।


Ghamand Wali Shayari

घमंड से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते

कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता।


Ghamand Shayari in Hindi

अब घमंडी कहो या समझदार पर हम

दूर हो गए हैं उन लोगों से

जो सिर्फ हमें मतलब के लिए याद करते थे


जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,

क्यूँकी पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है।


घमंड की बीमारी शराब जैसी है यारों,

खुद को छोड़कर सबको पता चलता है कि इसको चढ़ गयी है।


सुन पगली मोहब्बत के महीने में️ घमंड मत करना,

Purpose हम करेंगे तुम मना मत करना।


घमंड के बादलों से घिरे इंसान को,

सूरज कभी नज़र ही नहीं आ सकता।


Ghamand Shayari in Hindi

शीशा और घमंड जब भी टूट कर चूर होते है,

ना तो चुभते बहुत है


घमंड न कर बंदे अपने वक़्त का,

क्योंकि बदलता है ये हर शख्स का।


किसी भी बात का घमंड करोगे तो बाद में बेहद पछताओगे,

क्यूंकि घमंड सब कुछ चूर है करता,

जिसका है घमंड उसको आपसे दूर करता।


आप गुनो पे घमंड के कारण,

वायुशक्ति दोसरो के अवगुन को दे खता है,

और दूसरो के अवगुनो को देख कर

वकती का घमंड और अदिक मजबूत हो जात है।


Ghamand Shayari in Hindi

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए।


Ghamand Shayari in Hindi

संस्कार जितने पुराने हो इंसान उतना ही बेहतर दिखता हैं, 

और घमंड जितना नया हो इंसान का चरित्र उतना ही बुरा दीखता है।


घमंड हो जाता है इंसान को छोटीछोटी बात पर #इंसान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी# नहीं है।


वो जिस घमंड से बिछड़ा गिला तो इस का है,

कि सारी बात मोहब्बत में रख-रखाव की थी।


Look ही attitude वाली है, दिल में कोई घमंड नहीं हमारे,

घमंड में मत रहियो लाडले फर्श से अर्श तक आने में घणा टेम न लगता 


जिस दिन थोड़ा सा भी घमंड आ जाये भीतर आके, समशान में देख लियो मित्र बड़े बड़े जल के राख हो गए।


Ghamand Shayari in Hindi

घमंड था घमंड है 

ओर घमंड ही रहेगा


घमंड में रहने वालों मुझसे दूर ही रहो तो अच्छा है।


घमंड अच्छा कोनी मेरे भाई तेरे जैसे इस दुनिया मे घने आ लिए भाईचारा बना के रख ना सुना ही होगा मोड़ मरोड़ में घने जा लिए।


थोड़ा सब्र कर मेरी जान तेरा घमंड एक दिन पानी

बनकर बह जाएगा एक दिन मेरे सर पे ताज होगा और तू टिक टोक पे कपड़े बदलता रह जायेगा।


सजा के रखियो अपने घमंड को अपने सर पे, 

अब तुझसे बात करना तो दूर अब तेरी शकल भी देखूंगा।


घमंडी नही हु लाडलो बस जहाँ दिल न करे वहाँ, जबरदस्ती बात करने की आदत नही है मेरी।


एक गलत फहमी लोगो की मैं भी दूर कर देता हूं रावण अपने घमंड की वजह से नही अपने भाई की वजह से मारा गया था


उसने कहाँ पीछा तो नही करोगे मैंने कहाँ मुड़ के भी नही देखूंगा उसने कहाँ इतना घमंड मैंने कहाँ इज्जत वो भी खुद की


इन सड़कों को भी बहुत घमंड था अपने लम्बे चोडे होने का गरीबो के बच्चो ने इन्हें पैदल ही नाप लिया


Ghamand Shayari

तेरे समझ न आये ऐसी बात लिख देंगे किस घमंड में हारता है लाडलो 2 लाइनों में तेरी औकात लिख देंगे।


Ghamand Shayari in Hindi

घमंडी नही हु पर आपका व्यवहार बताएगा,

आपसे कितनी बात करनी है।


अपने खुद के लिखे इतिहास पे घमंड रखता हूँ,

मैं  रावण हूं खुद को सर्वप्रथम रखता हूं।


हम भी नही पहचानते उनको,

दौलत का घमंड हो जाता है जिनको।


घमंड पैसों का नही है साहब,

बस बाप ने झुकना नही सिखाया।


घमंडी नही हु पर आपका व्यवहार बताएगा,

आपसे कितनी बात करनी है।


Ghamand Shayari in Hindi

सारे देश को घमंड था अपने परमाडु का

घंटा कुछ नही उखाड़ पाए एक  किटाडू का


तेरी बन्दी मेरी EX तू सिर्फ उसके लिए एक चारा है

और तू घमंड करना शुरू कर दे शेर का झूठा खा रहा है।


घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती हैं,

शीशा वही रहता हैं, बस तस्वीर बदलती रहती हैं।