Good Morning Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है गुड मॉर्निंग कोट्स।हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
उसके ख्यालो मे हम खो रहे होते,
उसकी बाहों मे हम रो रहे होते,
आपसे गुड मार्निंग कहने के लिए जाग गए,
वरना अब तक हम सो रहे होतें।
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही हैं।
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात।
रात क्या हुयी रोशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए।
लाजवाब होता ये एहसास,
जब अपनों के लिए सपने होते हैं,
चाहे कुछ भी हो जाए,
आखिर अपने तो अपने होते हैं।
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे,
की हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये।
बिना बोले जो बहुत कुछ कह जाते हैं,
बिना गलती के भी माफ़ी मांग जाते हैं,
पास न होकर भी फर्ज निभाते हैं,
वही रिश्ते असली रिश्ते कहलाते हैं।
आपकी ये मुस्कुराहट बस यूँ ही बनी रहे,
हर सुबह बस इतनी दुआ कुबूल हो मेरी,
जो दुआ करते हैं हम हर सुबह।
क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोया जाए,
इस दुनिया के झमेले में पड़ना है बेकार यारों,
चलो जी भर के सोया जाए।
कभी दुखी हो तो एक पल के लिए,
किसी को हँसाकर देखना,
सुकून मिलता हैं मुस्कुराते हुए चेहरे देखकर।
वो प्यार जो हर किसी को बस एक बार होता हैं,
हमे हर सुबह आपसे बार बार होता हैं,
जब जब देखते हैं चमकती किरणों को,
आपसे मिलने का विचार होता हैं।
Good Morning Images With Quotes in Hindi
सुनहरे सुबह की शुरूआत हुई हैं,
बड़ी मुस्किल से हमारी आपसे बात हुई हैं,
अब फिर पहले की तरह न भुला देना हमे,
बड़ी दुआओं के बाद फिर एक मुलाकात हुई हैं।
चाँद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा ड्रीम आपकी आँखों के नाम।
अरे सुबह अब तुम जब भी आना,
हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना,
हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना,
हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना।
अगर आज कुछ बुरा हो रहा हैं तो,
कल कुछ अच्छा भी होगा,
ये अच्छे वक़्त के आने की आहट है।
कुछ पल की हैं ये ज़िन्दगी
जी लो मुस्कुराते हुए लुभाते रहो सभी को,
फूलो की तरह अगर बिखरो तो महको खुशबू की तरह।
मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है,
इन्ही से आरती अरदास और इन्ही से आजान होती है,
यह समंदर के वह मोती है जिनसे इंसानों की पहचान होती है।
चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता है योगी होने बजाय उपयोगी होना ज्यादा अच्छा होता है,
प्रभाव अच्छा होने के बजाए स्वभाव अच्छा होना ज्यादा जरुरी है।
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली कि जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो,
बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है
धीरे धीरे एक एक कदम चलो रास्ता खुलता जायेगा।
एक सुखद जीवन के लिए मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता जरूरी हैं,
जिसका मन मस्त है उसके पास समस्त है।
Inspirational Good Morning Quotes in Hindi
जीवन की हर समस्या ट्रैफ़िक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम कुछ समय प्रतीक्षा करते हैं तो वह हरी हो जाती है।
दो ही चीजें ऐसी हैं जिस में किसी का कुछ नहीं जाता एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ हमेंशा बांटते रहें।
मैदान में हारा हुआ फिर से जीत सकता है,
परंतु मन से हारा हुआ कभी जीत नहीं सकता,
आपका आत्मविश्वास ही आपकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है।
फूंक मारकर हम दिए को बुझा सकते है पर अगरबत्ती को नहीं,
क्योंकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन का एक-एक पल आपके लिए ख़ास हो,
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए,
सारी खुशियों का हर पल आपके पास हो।
बचा ले जो हर तूफां से उसे आस कहते है,
बड़ा मज़बूत है ये धागा जिसे विश्वास कहते है।
जो दूसरों को इज़्ज़त देता है असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योकि इंसान दूसरो को वही दे पाता है जो उसके पास होता है।
घमंड से अपना सर ऊँचा न करें,
जीतने वाले भी अपना गोल्ड मैडल सिर झुका के हासिल करते है।
एक सुखद जीवन के लिए मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता जरूरी हैं।
तू कर ले हिसाब अपने हिसाब से,
लेकिन ऊपर वाला लेगा हिसाब,
अपने हिसाब से जिंदगी मे हम कितने सही और कितने गलत है, ये सिर्फ दो ही शक्स जानते है परमात्मा और अपनी अंतरआत्मा।
जीवन की हर समस्या ट्रैफ़िक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम कुछ समय प्रतीक्षा करते हैं तो वह हरी हो जाती है।
दो ही चीजें ऐसी हैं, जिस में किसी का कुछ नहीं जाता एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ हमेंशा बांटते रहें।
अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती
सोने के सौ टुकड़े करो फिर भी कीमत कम नहीं होती। भूल होना प्रकृत्ति है, मान लेना संस्कृति है और उसे सुधार लेना प्रगति है।
समय, सत्ता, संपत्ति और शरीर चाहे साथ दें न दें, लेकिन स्वभाव समझदारी और सच्चे संबंध हमेशा साथ देते है।
पानी में डूबकी लगाकर तीर्थ किये हजार,
इनसे क्या होगा अगर बदले नहीं विचार।
नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है, क्योंकि हवा जब फूलो से गुज़रती हे, तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हैं।
दिल की बात छुपाना आता नही,
किसी का दिल दुखाना आता नही,
आप सोचते है हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही।
दुआ मांगते हैं हर रोज सुबह हम
वो चेहरा कभी मुरझाये नहीं
जिसे हर रोज आप आईने में देखते हैं।
दुनिया में अधिकांश महत्वपूर्ण चीजें उन
लोगों द्वारा पूरी की गई जिन्होंने तब कोशिश की
जब कोई उम्मीद नहीं थी।
हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।