Life Whatsapp Quotes: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल whatsapp dp quotes about life हैं। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं।
खुशी से संतुष्टि मिलती है और संतुष्टि से खुशी मिलती है,
परन्तु फर्क बहुत बड़ा है खुशी थोड़े समय के लिए संतुष्टि देती है और संतुष्टि हमेशा के लिए खुशी देती है।
शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है और शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है।
आज इंसान उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है,
जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।
दोस्तों Life में किसी चीज़ का इंतज़ार मत करो क्योंकि, जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।
दोस्तों जाया न करो अपने अल्फ़ाज़ो को हर किसी के लिए,
बस खामोश रह कर देखो आपको समझता कौन है।
कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए,
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।
ये किरदार मेरा ही है कि हर चाहत मैं पा न सका,
माँगे से भी न मिले तो रब बदले नहीं जाते।
जिंदगी की मुश्किलों को अपनों के बीच रख दो,
या तो अपने रहेंगे या फिर मुश्किलें।
समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग आपको, जानते होंगें परन्तु कुछ ही लोग आपको समझते होंगे।
अपनों के लिए चिंता हृदय में होती है शब्दों में नहीं,
और अपनों के लिए गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नहीं।
पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है, और मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।
आज तुझ पर हंस रहे हैं जो वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे,
कर के दिखा दे कोई कमाल तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे।
तेरे खिलाफ़ क्या तूफ़ान क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे,
आज बाधा बनके जो खड़े हैं कल तुझे ये सलामी करेंगे।
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है कर्मों का,
तूफान पैदा करें दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।
यूं तो कोई सबूत नही है कि तुम मेरे हो,
ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है।
उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है।
बात कड़वी है पर सच है लोग कहते है तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है; यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।
अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,
यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है।
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है,
तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा।
जीवन में हमेशा एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं।
पहले लोगों ने सिखाया था कि वक्त बदल जाता है,
अब वक्त ने सिखा दिया कि लोग भी बदल जाते हैं।
जब सोच में मोच आती है तब हर रिश्ते में खरोच आती है।
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है,
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।
कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों जिन घड़ियों में हंस सकते हैं उन घड़ियों में रोए क्यों।
सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है,
एक बार और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है।
केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है जो कहीं भी किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।
नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे दे,
भले चंद लम्हों की लेकिन कमाल की दें।
जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलती।
बात कड़वी है पर सच है लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है,
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।
बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो।
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं।
एक बात सदा याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है,
लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है।
नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।
अभिमान की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है,
लेकिन नम्रता भी कम शक्तिशाली नही है। वह साधारण इंसान को फ़रिश्ता बना देती है।
प्रभु सुख देना तो बस इतना देना कि जिससे अहंकार ना आये
और दुख देना तो बस इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये।
सच बोलने से हमेशा दिल साफ़ रहता हैं अच्छाई करने से हमेशा मन साफ़ रहता हैं मेहनत करने से हमेशा दिमाग़ साफ़ रहता हैं।
सबसे तेज वही चलता है जो अकेला चलता है लेकिन,
दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं।
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं।
क्रोध के समय थोडा रुक जायें और गलती के समय थोडा झुक जायें दुनिया की सब समस्याये हल हो जायेगी।
बात संस्कार और आदर की होती है दोस्तो वरना जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है
जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं कोई सपनों की खातिर अपनों से दूर रहता हैं और कोई अपनों के खातिर सपनों से दूर।
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त-वक्त कि बात है सबका वक्त आता है।
सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो,
फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं।
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए, इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं।
जो इंसान यह कहता है मैंने जीवन में कभी गलती नही की,
तब समझ लेना की उस इंसान ने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।
कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना कोई आवश्यक नही,
लेकिन महान होने के लिए आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक हैं।
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती।
ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते है और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं।
जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
मुँह में ज़ुबान सबके होती है पर कमाल तो वो लोग करते है जो इसे संभाल कर रखते हैं।
ज़िन्दगी एक किताब है और ऐसे हजारों पन्ने है जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं।
हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वकील बन जाते हैं,
और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश।
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घड़ी की तरफ देखो, और जब कोई काम कर रहे हो तो घड़ी की तरफ मत देखो।
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।
अगर आप नहीं जानते कि आप कहाँ जा रहे है,
तो कोई भी रोड आपको वहां ले जायेगी।
सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।
सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता हैं।
विश्वास ही वो चीज है जो दिल से पहले टूटती हैं।
धैर्य रखिये आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं।
कुछ लोग महान उपलब्धियों का बस सपना देखते हैं, जबकि अन्य सफल लोग जागते हैं और उन्हें पाने के लिए प्रयास भी करते हैं।
वक़्त-वक़्त की बात है आज आपका है तो उड़ लीजिये कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे।
मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ सुना हैं,
ये अच्छे-अच्छों को बदल देती हैं।
आप को डुबोने के लिए दुनिया में ऐसे लोग भी बैठे होंगे, जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा।
सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती हैं।
गलतियाँ हमेशा क्षमा की जा सकती हैं,
यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
अपनी ख़राब आदतों पर विजयी हासिल करने से ज्यादा आनंद इस जीवन में और कुछ नही होता।
प्रमुख रूप से लाइफ मल्टिपल चॉइस है,
लेकिन अंत में एक कठिन एस्से क्वेश्चन हैं।
जीवन के बारे में चिंता मत कीजिये इससे आप बचकर निकलने वाले नहीं।
जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है की कौन से पुल को पार करें और कौन से पुल को नष्ट करें।
नए सबक सीखने के लिए हमेशा तैयार रहे भले ही वह सबक आपके कल सीखे हुए सबक का खंडन ही क्यों न करते हो।
जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी यह है की आप खुश रहे बस यही मायने रखता हैं।
ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं बैलेंस बनाये रखने के लिए आप को चलते रहना होता हैं।
मुझे मौत का भय नहीं है मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता।
जीवन को केवल पीछे की तरफ देखकर समझा जा सकता है लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए।
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे।
सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है जिस दिन आप न हँसे हों।
सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं
Read Also: