Khubsurat Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है खूबसूरत शायरी। अगर आपको भी को सुंदर लगता है तो उसकी सुंदरता का बखान करने के लिए इस पोस्ट की शायरी को उसके साथ शेयर कर सकते है। हम नियमित तौर पर अलग अलग तरह की शायरी पोस्ट करते रहते है।
खूबसूरत एक ऐसा सुंदर शब्द है जिसे सुनने मात्र से मन खुश हो जाता है। अगर आप की भी कोई gf है तो आप उसको खुश करने के लिए इस पोस्ट की शायरी को शेयर कर सकते है। हम उम्मीद करते है कि इस पोस्ट की Khubsurat Shayari आपको अच्छा लगेगा और इसे आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करेंगे।
क्यूँ बार बार निहारते हो आईना,
खूबसूरती पे गुमान है या शक।
सँवरने से औरों की बढ़ती होगी खूबसूरती,
तेरी चाहत से मेरा चेहरा यू ही निखर जाता है।
खूबसूरती न सूरत में होती हैं न लिबास में,
बस निगाहें जिसे चाहें उसे हसीन कर देती है।
बहुत सादे से थे हम अब तलक,
तुमने छूकर खूबसूरत कर दिया।
छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,
बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,
जो मैं लाया करता था।
Khubsurat Shayari In Hindi Font
खूबसूरत होते हैं वो पल जब पलकों में सपने होते हैं,
चाहे जितने भी दूर रहे पर अपने तो अपने होते हैं।
गजलों सी खूबसूरत है उनके लफ़्ज़ों अन्दाज के तन्हाई में अक्सर,
उनके लफ़्ज़ों को गुनगुनाते है हम।
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
Khubsurat Shayari In Hindi
हजारों खूबसूरत पल आये और चले भी गए जिंदगी से,
एक आपका हाथ थाम कर पास बैठने का वो पल लाजवाब रहा।
किन अल्फाज़ो में कहूं कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है,
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी अब मेरी इबादत हो गई है।
मेरी कहानी का सबसे ख़ूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आख़िर में मिल जाता है वही वाला तो प्यार हो तुम।
प्यार की अनोखी मुरत हो तुम,
जिन्दगी की एक जरूरत हो तुम,
फुल तो खुबसुरत होते ही हैं,
पर फुलों से भी ज्यादा खुबसुरत हो तुम।
Khubsurat Tareef Shayari
हर एक चीज में खूबसूरती होती है,
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता।
नसीब में कुछ रिश्ते अधुरें ही लिखें होते हैं,
लेकिन उन की यादें बहुत ख़ूबसूरत होती हैं।
चलिए एक खूबसूरत काम करते है,
एक शायरी आज हम उनके नाम करते है।
कुछ लोग दिल के इतने खुबसुरत होते है,
कि चाहे वो ना मिले पर उम्र भर उन्हे चाहने को दिल करता है।
Shayari On Khubsurat Chehra
उन्होंने कहा तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती हैं।
बढती ऊम्र का इश्क़ खुबसूरत जिस्म नही,
बल्की एक खुबसूरत सहारा ढुंढता है।
मेरा और उसका, कुछ ऐसा किस्सा है,
की मेरी ज़िंदगी का वो, बेहद खूबसूरत हिस्सा है।
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है,
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है।
अगर साड़ी में सजने सवरने की जिम्मेदारी तुम लेती हो,
तो खूबसूरती को शब्दों में पिरोने का जिम्मा मेरा है।
Khubsurat Shayari
काज़ल आपके ख़्वाबों का क्या लगाया,
नशीली आँखें और खूबसूरत हो गई।
किन अल्फाज़ो में कहूँ कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है,
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी अब मेरी इबादत हो गई है।
तुम्हारी नाक की नथ और भी खुबसूरत लगती है,
जब तुम घुँघट के पीछे से हल्का सा मुस्कुराती हो।
Khubsurat Shayari In Hindi Font
इश्क़ की भी जनाब क्या खूबसूरत हस्ती है,
किसिसे जबरदस्त है तो किसीसे जबरदस्ती है।
बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमे नही चाहिए ज़माने कि खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
मौत को देखा तो नही पर शायद खूबसूरत होगी,
कमबख्त जो भी उससे मिलता है जीना छोड़ देता है।
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में,
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाएँ।
Khubsurat Shayari In Hindi
कुछ बहुत खूबसूरत लिखने का दिल कर रहा है,
इजाज़त हो अगर तो मैं तुम्हारा नाम लिख दूँ।
है ना मेरे ख़्वाब खूबसूरत
खुद को जब भी देखा तेरी बाहो मे देखा।
मैंने मौत को देखा तो नहीं,
पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी।
कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,
जीना ही छोड़ देता हैं।
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
Khubsurat Tareef Shayari
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ ख़तम हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया।
मुझे तुम से मोहब्बत हो गई है ये दुनिया खूबसूरत हो गई है,
खुदा से रोज तुम्हें मांगता हूं मेरी चाहत मेरी इबादत हो गई है।
ये बेफिक्र सी सुबह और गुनगुनाहट शामों की,
जिंदगी खूबसूरत है अगर आदत हो मुस्कुराने की।
बरसती बूंदे एक बात सीखा गई,
ज़िंदगी के खूबसूरत लम्हें सिर्फ महसूस किये जाते है कैद नही।
Shayari On Khubsurat Chehra
माना कि वो खूबसूरत आज भी है,
पर उसके चेहरे पर वो हंसी कहां जो हम लाया करते थे।
बहुत खूबसूरत वहम है ये मेरा ऐ ! मेरी जान,
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरी हो।
कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।
बड़ी खूबसूरत नजाकत है ये,
उनके चेहरे पे क्या शिकायत है ये,
दिल तोड़ना तो उनकी आदत में शामिल है,
जब खुद का टूटे तो कहते हैं क्या शराफत है ये।
Khubsurat Shayari
धीरे से लबों पे पिघलता है ये सवाल,
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा खयाल
उफ्फ ! ये खूबसूरत आंखें हसीन चेहरा,
पड़ेगा इसका असर मेरे दिल पे गहरा।
कोई टूटे तो उसे बनाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो।
इस जहां को बनाने वाला इतना खूबसूरत है,
जिसका शुक्र ये जहां कितनी भी कोशिश कर ले,
कभी अदा न कर सकता।
मोहब्बत अगर खूबसूरती देखकर होती,
तो कसम से तुमसे कभी नहीं होती।
खूबसूरती से धोखा ना खाइए जनाब,
तलवार कितनी ख़ूबसूरत क्यों ना हो मांगती तो खून ही है।
जब जज्बातों को अंजाम देना मुमकिन ना हों,
तो एक ख़ूबसूरत मोड़ देकर छोड़ देना चाहिए।
मंज़िल तो ख़ैर नहीं मिली,
मगर सफ़र बहुत खूबसूरत था उसके साथ।
Khubsurat Shayari In Hindi
जिनकी हंसी ख़ूबसूरत होती है,
उनके ज़ख्म भी बहुत गहरे होते है।
खूबसूरती अक्सर सांवलेपन में ही होती है,
गोरे तो तब भी फरेबी थे,अब भी फरेबी
उसे मोहब्बत खूबसूरती से थी,
और मैं लड़की ज़रा सांवली सी।
माथा चूमना प्रेम में की जाने वाली,
सबसे खूबसूरत क्रिया है।
चेहरा तुम्हें मिल जाएगा हमसे भी ख़ूबसूरत,
लेकिन जब बात दिल की आएगी तो तुम हार जाओगे।
शायद इसलिए शायरी इतनी ख़ूबसूरत होती है,
कभी सच छुपा लेती है तो कभी शख़्स छुपा लेती है।
Read Also: