Hindi Shayari Image: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल hindi bewafa shayari image download है। दोस्तो हम हमेशा आपके लिए कुछ ना कुछ नया पोस्ट करते रहते है। इस वेबसाइट पे आपको हर तरह की शायरी मिल जाएंगी और आप यहां से फोटो शायरी भी डाउनलोड कर सकते है।
तुम भूल ही गए हो तो अब शिकायत कैसी,
मुस्कुराती तो हूँ मैं पर जो महसूस हो रही हैं वो कैफियत कैसी।
चली जाओगी जब मुझे छोड़ कर तुम,
तुम्हें याद क्या मेरी आया करेगी।
फिर नहीं वसते वो दिल जो एक बार टूट जाते है,
क़ब्र कितना ही सवारों कोई ज़िंदा नहीं होता।
Sad Shayari In Hindi Image
खूबसूरत वो नही उसका हर अंदाज हैं,
मासूम सी उसकी मुस्कान ही मेरे बेचैन दिल का राज हैं।
हम ना कहते थे जान लुटा देंगे,
देखो कर ली ना खुदकुशी हमने।
हम जिनके अफ़साने पढ़कर रो देते हैं,
हाय उन किरदारों पर क्या गुज़री होगी।
Hindi Bewafa Shayari Image Download
कागज का ये लिबास बदन से उतार दो,
पानी बरस गया तो किसे मुंह दिखाओगे।
जल्द ही लौटेगी खुसिया अभी कुछ गमो का शोर है,
जरा संभलकर रहे दोस्तो इम्तिहानो का दौर है।
समझते थे मगर फिर न रखी दूरियां हमने,
चिरागो को जलाने में जला ली उंगलियां हमने।
Hindi Shayari Hd Image Download
तेरा देर से आना हमे बताता है ,
कि तू किसी और जगह से भी होकर आता है।
नाराज़ होके तुम्हारा यूं Dp हटा लेना,
हमारे लिए ये भी भारत बंद जैसा होता है।
ये जिनकी तुम बातों में आकर हमसे दूर हो रहे हो ,
देखना कहीं मतलब निकलते ही तुम्हें छोड़ ना दें।
New Hindi Shayari Image
मेरे चेहरे से मेरा दर्द नहीं पढ़ पाओगे,
मुझे आदत है हर बात पर मुस्करा देने की।
काश एक नई जिंदगी मिल जाये मुझे अब,
ये वाली तो मजाक बन गई।
जब इतनी मोहब्बत तुम्हें मेरा ना कर सकी,
तो तुम किसी और की मोहब्बत की क्या कदर करोगे।
स्त्री प्रेम करने वाले को भूल सकती है,
लेकिन सम्मान देने वाले को कभी नहीं।
मानता ही नहीं दिल तुम्हें भूलने को,
मैं हाथ जोड़ती हूं वो पैर पकड़ लेता है।
प्यार हमेशा से ही खुबसूरत रहा है,
दाग तो उसमें ख्वाहिशें लगाती हैं।
Sad Shayari In Hindi Image
कोशिश बहुत की राज़ ए मोहब्बत बयां ना हो साहब,
पर मुमकिन कहां है कि आग लगे और धुआं ना हो।
प्रेम सब कुछ सह लेता है,
पर उपेक्षा नहीं सह सकता।
Read Also: