Intezar Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तो हमेशा कि तरह आज फिर से हाजिर है एक नए शायरी कलेक्शन के साथ जिसका title है - इंतेज़ार शायरी हिंदी में। हम अक्सर जिसे चाहते है और वो हमसे दूर हो तो हम उनका इंतज़ार करते है और अगर बात प्यार की हो फिर तो इंतज़ार का लम्हा काटना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी प्यार मेे है और अपने हमराही का इंतजार कर रहे तो ये पोस्ट आपके दिल को सुकून पहुचायेगा। हम उम्मीद करते है कि इस पेज की Intezar Ki Shayari In Hindi आपको अच्छा लगेगा और इसको आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करेंगे।
किसी को मेरी याद आए एक अरसा हुआ,
कोई है हैरान तो कोई तरसा हुआ,
इस तरह खामोश हैं ये दिल ये आँखे मेरी,
जैसे खामोश हो कोई बदल बरसा हुआ।
इंतज़ार तो हम भी किया करते हैं,
आपसे मिलने की आस किया करते हैं,
मेरी याद हिचक़ियो की मोहताज़ नही,
हम तो आपको सांसो से याद करते हैं।
जब भी आईने में खुद से नज़रे मिलाओगे,
अपनी आँखों में तुम नक्श मेरा पाओगे,
किसी दिन इन्तजार में मर जाऊँगा मैं,
फिर बताओ नया प्रवेश कहाँ से लाओगे।
Intezar Shayari In Hindi - मिलन की बेला है
आई मिलन की बेला है नही होता है,
अब इंतज़ार तेरी उलझी ज़ुल्फो को ले आज दूं मैं संवार।
फ़ासले मिटा कर आपस मैं प्यार रखना,
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
बिछड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना।
तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई,
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार,
अचानक वो मेरे करीब आ गई।
Shayari On Intezar In Hindi - इंतज़ार नहीं होता
अब हमसे इंतेज़ार नही होता,
इतना महेंगा तो किसी का प्यार नही होता,
हम जिसके लिए हुए रुसवा ज़माने मे,
वो अब बात करने को भी तैयार नही होता।
तेरे इंतज़ार का ये आलम है,
तड़प्ता है दिल आखें भी नम है,
तेरी आरज़ू में जी रहे है,
वरना जीने की ख्वाहिश कम है।
जान से भी ज़्यादा उन्हे प्यार किया करते थे,
याद उन्हे दिन रत किया करते थे,
अब उन राहो से गुज़रा नही जाता,
जहा बैठ कर उनका इंतेज़ार किया करते थे।
Intezar Wali Shayari In Hindi - तेरा इंतज़ार करते है
बदलना आता नही हमको मौसमो की तरह,
हर एक रूप में तेरा इंतजार करते है,
ना तुम समेत सकोगी जिसे क़यामत,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है।
इस नज़र को तेरा इंतेज़ार रहता है,
दिल तुमसे मिलने को बेक़रार होता है,
तुम हमसे मिलो ना मिलो,
फिर भी इस दिल मैं तेरी दोस्ती का प्यार रहता है।
भले ही राह चलते का दामन थाम ले,
मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले,
कितना इंतेज़ार किया है तेरे इश्क़ में,
ज़रा यह दिल की बेताबी तू जान ले।
Intezar Ki Shayari In Hindi - ये इतंजार भी उन्ही की तरह
उनका वादा है कि वो लौट आयेंगे,
इसी उम्मीद पर हम जिये जायेंगे,
ये इतंजार भी उन्ही की तरह प्यारा है,
कर रहे थे कर रहे हैं और किये जायेंगे।
तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की,
करबट बदल-बदल कर काटेंगी ये रातें।
नादान इनकी बातो का एतबार ना कर,
भूलकर भी इन जालिमो से प्यार ना कर,
वो क़यामत तक तेरे पास ना आयेंगे,
इनके आने का तू इन्तजार ना कर।
इंतेज़ार शायरी हिंदी में - रहेगा तेरा इंतजार
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी,
और दिल में बसा है तेरा प्यार,
चाहे तू कबूल करे या ना करे,
हमें रहेगा तेरा इंतज़ार।
नज़र चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बतायें इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतजार करना।
उसने कहा अब किसका इंतज़ार है,
मैंने कहा अब मोहब्बत बाकी है,
एक कहा तू तो कब का गुजर चूका है मसरूर,
मैंने कहा अब भी मेरा हौसला बाकी है।
Intezar Shayari - उसी का इंतज़ार क्यों है
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद,
फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है।
मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढ़ते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैने आपमें देखा है।
ज़ख़्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें,
हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें,
इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें।
Intezar Shayari In Hindi - इंतज़ार किया है तेरे इश्क मे
भले ही राह चलतों का दामन थाम ले,
मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले,
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में,
ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले।
मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं,
मुद्दतें बीत जाती है किसी के इंतज़ार में,
यह सिर्फ पल दो पल का काम नहीं।
उस नज़र को मत देखो,
जो आपको देखने से इनकार करती है,
दुनियां की भीड़ में उस नज़र को देखो,
जो सिर्फ आपका इंतजार करती है।
जिस के इक़रार का इंतज़ार था मुझे,
जाने क्यों उस से इतना प्यार था मुझे,
ऐ ख़ुदा आ ही गया वो हसीं पल,
जब उसने कहा तुमसे बहुत प्यार है मुझे।
तुझे देखना चाहती हूँ हर पल,
शायद तुझसे बहुत प्यार करती हूँ,
कल तक तो तुझे जानती भी न थी,
आज तेरा इंतज़ार करती हूँ।