Beautiful Dosti Shayari: दोस्तो स्वागत है आपका इस नए पोस्ट में जिसका टाइटल है दोस्ती शायरी। इस साइट में आपको हर तरह की शायरी मिलेगी जो आपको जरूर अच्छी लगेगी। इस पोस्ट कि फोटोज को आप अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते है।
ये क्या नाराज़गी है की हमसे बात नहीं कर रही,
तुम्हीं तो बोलती थी की दोस्तों से बात करना अच्छी बात है।
मैं किसी से मोहब्बत कर लूँ ये हो नहीं सकता,
कोई मुझसे मोहब्बत कर ले ये मेरे दोस्त होने नहीं देंगे।
दोस्त वो है जो दोस्ती का हक दोस्त की गैर मौजूदगी में अदा करे,
और गैरों की महफिल में उसकी इज्ज़त की हिफाज़त करे।
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
ज़िन्दगी रही तो कल फिर होगी महफ़िल में गुफ्तगू दोस्तों,
अगर इस रात ही चल बसे तो अपना सलाम आखरी है।
इजाजत हो तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊं दोस्तों,
देखो ना चांद के पास भी एक सितारा है।
इससे बढ़कर दोस्त कोई दूसरा होता नहीं,
सब जुदा हो जाएं,लेकिन ग़म जुदा होता नहीं।
तूम्हारा हाल पूछू तो आखिर किससे पूछू,
कोई दोस्त भी नहीं है तुम्हारी तरफ़ का।
सच कहा था एक बाबा ने मुझसे,
तुझे दोस्त तो मिलेंगे लेकिन तड़पाने वाले।
ए गुलाब अपनी खुशबू को मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में अक्सर नहाया नहीं करते।
कितना मुश्किल है मेरे दोस्त गवारा करना,
दिल से उतरे लोगो के साथ गुजारा करना।
ये शेरो शायरी हारे हुए लोगों की कहानियाँ है दोस्तो,
जो जीत गया उसे फुरसत कहाँ लिखने की।
Beautiful Dosti Shayari Hindi
अल्फाजों के दीवाने तो बहुत मिलेंगे दोस्त,
तलाश उसकी करना जो खामोशी पढ़ ले।
खोना नही चाहते थे तुम्हे,
इसलिये रिश्ते को नाम दोस्ती दिया।
दिल आने की बात है दोस्तों अपने बस की बात कहां,
प्यार अगर हो पत्थर से फिर हीरे की औकात कहाँ।
मेरी यादो की शुरुआत ही तुमसे होती है दोस्तो,
तूम ये न कहा करो की मुझे दुआओ में याद रखना।
Beautiful Dosti Shayari
हमको इतना भी बुरा न समझना दोस्तों,
हम बस दर्द लिखते है देते नहीं।
हम शायरों से क्या पूछते हो मोहब्बात की दास्तां,
हम बेवफा को भी दुआओं मे य़ाद करते हैं।
कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो दोस्त,
बेवफाई तो सबने की है मज़बूरी के नाम पर।
सुनो हम पैसो से थोड़े गरीब है,
मगर हमारी दोस्ती तुम्हें शहज़ादीयो की तरह रखती है।
Friendship Shayari
हाल चाल तो जलने वाले पुछा करते हैं,
दोस्तों का दिल से कनेक्शन होता है।
दोस्ती के दरवाज़े लाख बंद कर तू,
मैं तो हवा के झोंके सा हूँ दरारों से भी आ जाऊँगा।
इस कदर हुआ है तेरी दोस्ती की संगत का असर,
अब मैं भी तेरी तरह उड़ने का जज्ज़्बा रखता हु दोस्त।
तुम न महरम न मेरे दोस्त न दुख के साथी,
हाय किस हक़ से मेरा तुमसे गिला रहता है।
तुम्हें भूलने में कुछ वक़्त लगेगा दोस्तों,
और वो कुछ वक़्त अली की जिंदगी है।
बुरे वक्त में खुदा से उम्मीद लगाई जाती है,
दोस्तो से यारो से रिस्तेदारो से नही।
धुआं बिना सिगरेट के तो अता नही मेरे दोस्त,
या फिर तुम भी चिलम फूकने लगे।
मैं किसी की यादों में भी नही रहना चाहता दोस्त,
मैं मारने के बाद भी आज़ाद रहना चाहता हूं
मैं बोझ बन जाऊँगा एक दिन अपने ही दोस्तों पर,
कांधे बदल रहे होंगे वो हर दो कदम के बाद।
नही पहचान पाए अब भी आप,
यही थी दोस्ती आप से यही थी उम्मीद आप से।
दिल में खुदा का होना लाजिमी है दोस्त,
सजदो मे पड़े रहने से जन्नत नही मिलती।
वो चाय रखी है टेबल पर,इतवार पुराना ले आओ,
हम कह देंगे आज छुट्टी है तुम बस दोस्त पुराने ले आओ।
हमारे चंद दोस्तो ने खुद से यह वादा किया हुआ है,
खुदा शक्ल अच्छी दी है मगर बात अच्छी नहीं करेंगे।
पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तो,
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है।
हवस और हैवानियत से उठकर देखो,
लड़की से अच्छा कोई दोस्त मिल जाये तो कहना।
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है,
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है।
Beautiful Dosti Shayari Hindi
तू याद करती है हमें पता चल जाता है,
मैं आशिक हूँ ना हवाओं से भी काफ़ी अच्छी दोस्ती है मेरी।
दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,
ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ से दुरुस्त किया करते हैं।
आजमाना अपनी यारी को पतझड़ में दोस्त,
सावन में तो हर पत्ता हरा नजर आता है।
नदी में बाढ़ आती हैं किनारे डूब जाते हैं,
नए दोस्त मिलते हैं पुराने छूट जाते हैं।
अजीज दोस्त हो तुम हमारे अजीज मुस्कुराहट है तुम्हारी,
जिंदगी भर तुम खुश रहो बस इतनी सी दुआ है हमारी।
Beautiful Dosti Shayari
दो अक्षर की मौत और तीन अक्षर के जीवन में,
ढाई अक्षर का दोस्त हमेंशा बाज़ी मार जाता हैं।
कर लो तुम भी शरारत हमसे,
अच्छे दोस्तों की कमी कल भी थी एक और सही।
जिंदगी जीने के दो ही तरीके हैं,
पहला जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
दूसरा जो हासिल है उसे पसंद करना।
अजीज दोस्त हो तुम हमारे अजीज मुस्कुराहट है तुम्हारी,
जिंदगी भर तुम खुश रहो बस इतनी सी दुआ है हमारी।
ना रूकने का डर मनाने की कोशिश,
दिल से उतरे हुए दोस्तों से शिकायत कैसी।
महफिल थी दुआओं की तो मैंने भी एक दुआ मांग ली,
मेरे दोस्त सदा खुश रहें मेरे साथ भी मेरे बाद भी।
Read Also: