Radha Krishna Shayari - राधा कृष्णा की शायरी

Radha Krishna Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है राधा कृष्णा की शायरी। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगी और आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

कट जायेगा वक्त परेशानी की क्या बात है।

श्याम की कृपा के आगे गमों की क्या औकात है


Radha Krishna Shayari

हाथों में ले श्याम ध्वजा मन में ले विश्वास,

लो चल चले हम खाटू धाम अब पूरे होगी आस।


ना मांगू मैं महल ना बंगला ना कोठी,

जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति।


साँवरे अदभुत नजारा तेरे खाटू में है,

बेसहारो का सहारा तेरे खाटू में है।


Radha Krishna Shayari Image

मोर छड़ी और काली कमली होंठो पे मुस्कान है,

बिन मांगे जो भर देता झोली ऐसा मेरा श्याम है।


Radha Krishna Shayari

श्याम आशीर्वाद दो की कोई रास्ता निकाल सकूँ,

तुम्हे भी देख सकूँ और खुद को भी संभाल सकूँ।

 

ना जाने कैसा जादू है मेरे श्याम के दरबार का,

मैं जाता हूं बिखर के और आता हूं निखर के।


मत घबराना विपदा से श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,

तुझ पर आने से पहले विपदा को हरले मोर छड़ी।


Krishna Shayari in Hindi


मेरे खाटूवाले श्याम एक विनती सुन लेना,

अपने भक्तों में बस मेरी गिनती कर लेना।


Radha Krishna Shayari

ना मांगू मैं महल ना बंगला ना कोठी,

जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति।


चन्दन हैं खाटू की माटी अमृत यहाँ का नीर,

ये दोनों जिसको मिल जाए बहुत बड़ी तकदीर।


जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो,

वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।


Sad Radha Krishna Shayari

लिखा तेरे मंदिर पे हारे का सहारा,

इसी नाम से बजता है डंका तुम्हारा।


Radha Krishna Shayari

ना अमीरों की बात है ना गरीबों की बात है,

श्याम तेरे धाम की सेवा तो नसीबो की बात है।


कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं,

उनको क्या पता कि अपने श्याम का लाड़ला हूँ मैं।


सबकी सुनते हो श्याम फिर हमें क्यों रूलाते हो,

हम तुम्हारे ही भरोसे हैं ये बात क्यों भूल जाते हो।


Krishna Shayari

हारे का ये साथी मेरा लखदातार है,

तीन बाण धारी श्याम विष्णु का अवतार है।


Radha Krishna Shayari

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,

बाकी सारा इस धरा का यहीं धरा रह जायेगा।


जब जब हूँ मैं बाबा हारा श्याम तूने दिया सहारा,

जब जब ना मिला किनारा श्याम तूने पार उतारा।


मत घबराना विपदा से श्याम दीवानों घड़ी घड़ी।

तुझ पर आने से पहले विपदा को हरले मोर छड़ी

 

Read Also: