Ghamand Shayari In Hindi - Shayari On Ghamand

Ghamand Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है - घमंड शायरी। दोस्तों घमंड ऐसी चीज है जो बड़ों बड़ों का विनाश कर देती है। किसी को सूरत का घमंड होता है तो किसी को धन संपदा का लेकिन लोग भूल जाते है की ये सारी चीजे छनिक होता है। हमे घमंड नहीं करना चाहिए किसी भी बात को लेकर। 
तो चलिए दोस्तों आज ऐसी ही कुछ Ghamand Shayari पढ़ते है। हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट की Shayari On Ghamand आपको अच्छी लगेगी और इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे। 


घमंडी नहीं हूं साहब बस जहां दिल ना लगे वहां,

जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं मेरी।


Ghamand Shayari In Hindi

जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,

क्यूँकी पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है।


घमंड की बीमारी शराब जैसी है यारों,

खुद को छोड़कर सबको पता चलता है कि इसको चढ़ गयी है।


वो कहता है बड़ी घमंडी होती जा रही हूं मैं,

उसको जाके बताए कोई जो चीज़ मुझपर जचती है,

उसे मैं हटाया नहीं करती।


Guiderpoint


मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,

बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए।


Ghamand Shayari In Hindi

रूबरू होने की तो छोङिये, लोग गूफ्तगू से भी कतराने लगे हैं,

गुरूर आेढ़े हैं रिश्ते अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं।


समय के साथ चलने से समय जीना सिखाता है,

अकड़ कर चलनेवालों का घमंड टूट जाता है,

कहानी चार दिन की है जमाना भूल जाता है,

सिर्फ अपनों को ही गुजरा जमाना याद आता है।


इंसान विद्यालय में घमंड का अर्थ भी सीखता है,

और दया का अर्थ भी सीखता है, 

परन्तु फिर भी वह सिर्फ घमंड करना सीखता है,

और दया करना भूल जाता है।


Shayari On Ghamand


घमंड हो जाता है इंसान को छोटी छोटी बात पर,

इंसान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।



संस्कार जितने पुराने हो इंसान उतना ही बेहतर दिखता हैं, 

और घमंड जितना नया हो इंसान का चरित्र उतना ही बुरा दीखता है।


 किसी भी बात का घमंड करोगे ,

 तो बाद में बेहद पछताओगे,

 क्यूंकि घमंड सब कुछ चूर है करता,

 जिसका है घमंड उसको आपसे दूर करता।


किस बात का बन्दे तुझे गुरूर है ,

कि पैसा और शोहरत चारो ओर है,

एक दिन ये सब कुछ छूट जाएगा,

तब तू किस बात का घमंड दिखाएगा।


Ghamand Shayari


घमंड में रहने वालों मुझसे दूर ही रहो तो अच्छा है।


Ghamand Shayari In Hindi

Look ही attitude वाली है, 

दिल में कोई घमंड नहीं हमारे,

तूफान  में कस्तिया और घमंड में हस्तियां डूब जाती है ।


घमंड में मत रहियो लाडले,

फर्श से अर्श तक आने में घणा टेम न लगता।


ज़िन्दगी तो मेरी भी झंड है,

पर खुद के #ATTITUDE पे घमंड है,

घमंड था घमंड है ओर घमंड ही रहेगा।


घमंड शायरी 

जिस दिन थोड़ा सा भी घमंड आ जाये भीतर आके समशान में देख लियो मित्र बड़े बड़े जल के राख हो गए।


घमंड अच्छा कोनी मेरे भाई तेरे जैसे इस दुनिया मे घने आ लिए, भाईचारा बना के रख ना सुना ही होगा मोड़ मरोड़ में घने जा लिए।


उगते सूरज को सलाम करती है दुनिया,

मैं तन्ने उगता सूरज ही बनके दिखाऊँगा,

ओर जो इस गोरी चमड़ी का घमंड कर रही है,

मैडम तेरे से सुथरी ब्याह के लाऊंगा।


थोड़ा सब्र कर मेरी जान तेरा घमंड एक दिन पानी बनकर बह जाएगा,

एक दिन मेरे सर पे ताज होगा और तू टिक टोक पे कपड़े बदलता रह जायेगा।


Ghamand Shayari Image 


सजा के रखियो अपने घमंड को अपने सर पे अब,

तुझसे बात करना तो दूर अब तेरी शकल भी देखूंगा।


Ghamand Shayari In Hindi


एक गलत फहमी लोगो की मैं भी दूर कर देता हूं,

रावण अपने घमंड की वजह से नही अपने भाई की वजह से मारा गया था।


उसने कहाँ पीछा तो नही करोगे,

मैंने कहाँ मुड़ के भी नही देखूंगा,

उसने कहाँ इतना घमंड मैंने कहाँ इज्जत वो भी खुद की।


Ghamand Shayari In Hindi 


इन सड़कों को भी बहुत घमंड था अपने लम्बे चोडे होने का गरीबो के बच्चो ने इन्हें पैदल ही नाप लिया


तुम्हारे जैसे कुत्तो के लिए ओर 10 हाथों की जरूरत नही है,

मुझे अकेला तुम्हे ओर तुम्हारे घमंड को जड़ से उखाड़ दूँगा,

सोचने समझने में वक़्त बर्बाद नही करता,

मैं तुम्हे पकडूंगा ओर कागज की तरह फाड़ दूँगा।


तेरे समझ न आये ऐसी बात लिख देंगे किस घमंड में हारता है लाडलो 2 लाइनों में तेरी औकात लिख देंगे।


Shayari On Ghamand


घमंडी नही हु पर आपका व्यवहार बताएगा आपसे कितनी बात करनी है


Ghamand Shayari In Hindi


अपने खुद के लिखे इतिहास पे घमंड रखता हूँ.. मैं  रावण हु खुद को सर्वप्रथम रखता हूं


हम भी नही पहचानते उनको,

दौलत का घमंड हो जाता है जिनको।


अरे कहाँ से आओगे ज़िन्दगी में दिल के सारे दरवाजे बंद है,

और हमे देखकर बड़ी जल्दी मुँह टेड़ा कर किया..वाह ज़िन्दगी झंड है फिर भी घमंड है।


Read Also:

Suprabhat Suvichar

Zindagi Shayari

Breakup Shayari

Motivational Suvichar

Tanhai Shayari