Bhai Shayari - भाई शायरी - Bhai Ke Liye Shayari

Bhai Shayari: नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है भाई शायरी। हम हर किसी से किसी न किसी रिश्ते से जुड़े होते है। वैसे तो हर एक रिश्ते का अपना महत्व है लेकिन भाई बहन का रिश्ता का कोई दूसरा मेल नहीं है। भाई का होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इनका भी अहम भूमिका होता है। कभी पिता की तरह सख्त तो कभी माँ की तरह कोमल। 

तो आज ऐसे ही कुछ Bhai Ke Liye Shayari पेश है आपके लिए। हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट की Bhai Shayari Image आपको याची लगेगी और इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे। 

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पे बस खुशियों का पहरा है,

नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,

क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं।


Bhai Shayari - भाई शायरी

भाई एक सपना है जो समय के साथ,

सच्चा और मजबूत होता है।


प्रेम से जो देती है वो बहन है,

लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है,

पूछ कर जो देता है वो पिता है,

बिना मांगे जो सब कुछ दे दे वो माँ है


Bhai Shayari Hindi


मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,

कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,

तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,

आज मैं सर को झुकाऊ।


Bhai Shayari - भाई शायरी

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,

वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता।


ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,

मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।


Behan Bhai Shayari


आज दिन बहुत खास हैं,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है,

उसके सुकून के खातिर ओ बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं।


Bhai Shayari - भाई शायरी

वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना,

वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यार,

पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।


सब से अलग हैं भैया मेरा,

सब से प्यारा है भैया मेरा,

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।


Bhai Ke Liye Shayari


मांगी थी दुआ हमने रब से,

देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,

उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,

और कहा सम्भालों ये अनमोल’ हैं सबसे।



मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं,

कभी मुझसे झगड़ती हैं,

लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,

समझने का हुनर भी बहन रखती है।


खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,

मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,

न हो कोई दुःख उसके जीवन में,

बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में।


Guiderpoint


चंदन का टीका रेशम का धागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद बहना का प्यार,

मुबारक हो आपको भाईदूज का त्योहार।



मेरे ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा, 

अगर तू न होगी तो राखी कौन बाँधे,

बहन की विदाई हो जाती हैं,

पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं।


अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,

पर इनकी किस्मत में होता जुदाई हैं।


भाई के लिए शायरी


भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है,

इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है,

मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन में प्यार बना,रहें और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिश ना कर।


रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न,

क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये,

प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता,

बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये।


प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ,

राखी के त्यौहार है भईया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।


खुस किस्मत होती है वो बहने,

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसका साथ होता है,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो रिश्ते में प्यार होता है।


Bhai Shayari


ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,

सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।


कितने दिनों के बाद,

सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,

सब भाई-बहनों को मुबारक हो,

जो ये राखी का त्यौहार आया है।


साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है,

कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है,

कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का,

ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।



Read Also: