Ishq Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हम आपके लिए एक नए तरह की शायरी लेकर आए है जिसका टाइटल है इश्क़ शायरी। दोस्तो इश्क़ तो सबको जिंदगी में एक बार तो होता ही है। इससे आज तक कोई नहीं बचा है। इश्क़ करना तो आसान है लेकिन इसको निभाना उतना ही मुश्किल है।
आज के इस पोस्ट ishq mohabbat shayari है जिसको आप फेसबुक पर शेयर कर सकते है। हम उम्मीद करते है कि इस पोस्ट की ishq wali shayari आपको अच्छी लगेगी।
लबों को छूकर यूँ बहकाया ना करो,
यूँ सपनों में इश्क़ महकाया ना करो।
हर उदास शख्स का मसला,
इश्क नहीं होता जनाब।
उसके इश्क में मुकाम की चाह कुछ इस कदर है,
कि उसकी बेवफाई में भी नादानी नज़र आती हैं।
Ishq Wali Shayari
तुम आए तो मेरे इश्क में अब बरकत होने लगी है,
चुपचाप रहता था दिल मेरा, अब हरकत होने लगी है।
तुम आए तो मेरे इश्क में अब बरकत होने लगी है,
चुपचाप रहता था दिल मेरा अब हरकत होने लगी है।
तबाह करेगा मुझे एक दिन ये दिल मेरा,
कमबख्त इस दिल को इश्क बहुत है तुमसे।
Ishq Mohabbat Shayari
जो भी समीकरण है तुम्हारे इश्क़ के दिल पर लागू करो,
मैं प्रूव कर दूंगा तुम्हे मुझ से और मुझे तुमसे इश्क़ है।
शिकायते ज्यादा और इश्क़ कम हो गया है,
लगता है किसी गैर का तुझ पे करम हो गया है।
बता रहा हूँ नुस्खा-ए-मुहब्बत जरा गौर से सुनो,
ना चाहत को हद से बढ़ाओ ना इश्क़ को सिर पर चढ़ाओ।
Ishq Shayari In Hindi
किसी ने इश्क यूँ किया बेपनाह हमसे,
कि उसकी पनाह को हम दर-दर भटक रहे हैं।
हमारी हजार शायरियों के बीच तुम्हारी,
एक छोटी सी तारीफ ही इश्क है।
ख़त्म हो जाता है जब इश्क़ जिस्मों का,
फ़िर लोग तोहफ़े सड़कों पर छोड़ जाते हैं।
Shayari On Ishq
अधूरे इश्क़ में ही होती हैं बेपनाह चाहत,
मुकम्मल इश्क़ में तो लोगों को झगड़ते देखा हैं।
दूर रहकर भी हमसे वो गुनाह हो गया,
आपसे मिले बिना ही इश्क बेपनाह हो गया।
माना कि, ना देखा है, ना छुआ है, ना पाया है तुझको लेकिन,
तेरे इश्क़ में इबादत सा सुकूं आया है मुझको।
ये इश्क तो बस एक अफवाह है,
इस दुनिया में किसे किसकी परवाह हैं।
उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना,
यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं।
इश्क़ को पी जा, इश्क़ उतार अंदर,
तू बाकि ना रहे, रहे बस यार अंदर।
इश्क़ शायरी
इश्क है तो इजहार करो इश्क है तो इजहार करो,
वरना हमने कब कहा तुम हमसे प्यार करो।
तुम चाहो अगर तो लिख दो इश्क़ मेरी तक़दीर में,
तुमसे खूबसूरत स्याही तो जन्नत में भी नहीं होगी।
वज़ाहत इसकी पूछोगे तो फिर लाज़िम है उलझोगे,
ये अक्सर बे-वजह होता है जिसको इश्क़ कहते हैं।
Ishq Wali Shayari
हमने हार भी क़ुबूल की जीत से जफा करके,
सुना था इश्क जंग है देखा इक दफा करके।
दर्द होगा बे चैनी होगी बे करारी होगी
सुनो! अगर इश्क हो तो यह बीमारी होगी।
जलाकर अपना कलेजा चाय को बांहों में भरता है,
कुल्हड़ जैसा इश्क़ भला कौन करता है।
Ishq Mohabbat Shayari
हां फसाद है अफवाह है मुशरिकिनो में भी,
इश्क उरोज पे हो तो महबूब खुदा दिखता है।
तेरे उतारे हुये दिनों को पहनकर,
मैं हर रोज इश्क़ नया कर लेता हूँ।
मैं वो मजनू हूं जो इश्क के नारे मारू,
तो ठोकरे खाई हुई हर कब्र से लैला निकले।
इश्क ने देख क्या तबाही मचा रखी है।
आधी दुनिया पागल और आधी शायर बना रखी है।
नहीं पसंद इश्क में मिलावट मुझको,
गर वो मेरी है तो खोवाब भी बस मेरा देखे।
ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर,
तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं।
Shayari On Ishq
इश्क चाय का इस कदर हावी है,
दिमाग ताला है और चाय चाबी है।
बक्शीश मत दे मुझको को इन चंद मुलाकातों की,
गर इश्क है तो हर लम्हा इरफान के नाम कर।
ये इश्क़ मोहब्बत की रिवायत भी अजीब है,
पाया नहीं है जिसको उसे खोना भी नहीं चाहते।
Ishq Shayari
हुस्न के क़सीदे तो गढ़ती रहेगी महफ़िलें,
झुर्रियां भी प्यारी लगे तो समझ लेना इश्क़ है।
तुम्हारा इश्क मेरे लिए हवा जैसा है,
जरा सा कम हो तो साँस रुकने लगती है।
बज़्म-ए-हिदायत से अपना क्या वास्ता साहब,
कि जिनको इश्क़ हो जाये वो सुधरा नहीं करते।
मुझे इश्क़ की दुनिया का बादशाह बना दो यारों,
मै वादा करता हू बे वफाओं को सजाए मौत होगी।
Read Also: