Best 50+ Broken Trust Shayari in Hindi ( विश्वास पर बेहतरीन शायरी)

Trust Shayari: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है विश्वास शायरी। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।


मैं चाहता हूँ तुझे यूँ ही उम्र भर देखूं,

कोई तलब ना हो दिल में तेरी तलब के सिवा।


Broken Trust Shayari in Hindi

हम भी किसी के दिल में शिद्धत से कैद थे कभी,

फिर उसने दुसरों की ज़मानत पर हमें रिहा कर दिया।


बेवक़्त बेपहर बेपर्दा सी रहती है तेरी यादें,

मैंने कई बार खुद को इनमें डूबते हुए जो देखा है।


ये मस्ती भरी अंदाज़ ये खुले गेसु,  

तेरी सुबह बता रही हैं तेरा रात का फ़साना।


ठोकरें कहतीं रहीं अब तो संभल जा,

दिल ने कहा बस आख़री दफ़ा और मचल जा।


विश्वास शायरी

यादों की महफ़िल में यार कम न मिलेंगे,

मिल जायेंगे हम जैसे बहुत लेकिन हम न मिलेंगे।


Broken Trust Shayari in Hindi

गुज़र रहे थे हम तो वक्त की तरह,

जो तुम मिल गये तो लम्हा बन गया।


चेहरे बदल जाते है जनाब,

बस नाम वही रहता है बाबू।


फिक्र बता रही है, कि मोहब्बत ज़िन्दा है,

फासलो से कह दो के गुरूर ना करे।


सदा चेहरे पर मुस्कान तुम रखना,

एक तेरा मुस्कुराना कई दर्द भुला देता है।


Trust Shayari Hindi

काश हम भी आज खतम हो जाए, 

बीते साल की तरह दुनिया से विदा हो जाए।


Broken Trust Shayari in Hindi

मेरे इश्क़ की हर बात यादगार होगी,

क्योंकि मेरी आशिक़ी हद से पार होगी।


किस्से बनेंगे अब के बरस भी कमाल के,

ये साल तो चला गया है कलेजा निकाल के।


तहरीरें लिखनी हमें नहीं आती,

हम जिसका हाथ पकड़ेंगें शहज़ादी बना देंगें।


शेर-ओ-शायरी छोड़ कर एक अफसाना लिखूंगा,

जिसमे आपको अपना सिर्फ अपना बस अपना लिखूंगा।


Broken Trust Shayari in Hindi

उसकी आँखों की गुफ़्तगू से साफ़ ज़ाहिर है,

कि ले रखी है मेरी जान की सुपारी उसने। 


Broken Trust Shayari in Hindi

मेरा दिल ढूंढता है तुम्हें,

मेरी धड़कनों का मसला हो तुम।


अब तो मुझको मेरे हाल में जीने दो,

अब तो मैंने तुमपे मरना छोड़ दिया।


बस कुछ इस तरह दिसबर का अंजाम हो ,

की मेरी आने वाली हर जनवरी में तेरा नाम और साथ हो।


तेरी सादगी तेरी आजिजी,तेरी हर अदा कमाल है,

मुझे फक्र है मुझे नाज़ है मेरा यार बेमिसाल है।


Trust Broken Shayari

तेरे बिना मेरा सब कुछ व्यर्थ है,

क्योंकि तुमसे ही मेरी जिंदगी का अर्थ है।


Broken Trust Shayari in Hindi

ये दिसंबर खुशगवां मौसम और आपकी यादें साहेबा,

आप अगर दूर न होती तो मिलकर चाय पीते।


ख्वाईश नही है कि पूरी दुनिया मेरी मुरीद हो,

पर जितने भी हों दिल के करीब हों।


कभी जो ज़ुल्फ तेरी गालों पे आए सनम,

यूँ समझना मैंने प्यार से चूमा है तुम्हें।


ज़रा भी नही देखेंगे किसी ओर को,

तुझे पा कर खुदगर्ज रहेंगे हम।


विश्वास पर बेहतरीन शायरी

खुद को खोने का पता ही नहीं चला,

किसी को पाने के लिए यूं इंतेहा कर दी हमने।  


Broken Trust Shayari in Hindi

रब जब सबर देता है ना,

तो जान से प्यारा शक्श भी पास खड़ा नजर नहीं आता।


एक तो वो इतनी हसीन,

ऊपर से चाय की शौकीन ।


कुछ तो है तेरे नाम में जादू,

नाम सुनकर ही धड़कने बढ़ जाती है।


जिस्म खुश,रूह उदास लिए फिरते हो,

ये किस किस्म की मोहब्बत किए फिरते हो ।


Emotional Trust Shayari

लौट आओ अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं,

अभी भी बाकी है एक रात दिसंबर की।


Broken Trust Shayari in Hindi

ये इश्क ही तो है हमारा चाय से ,

वरना खौलती हुई चीज आखिर कौन लबो से चूमता है।


ज़हन आदी हो गया है उसका,

बात सिर्फ मोहब्बत की नही है।


हमनें नजदीकियों में ख़लिश देखी है,

दूरियों में पनपता इश्क़ देखा है।


डिग्रीया तो बस तालीम के खर्चे की रसीदें है,

ज्ञान तो वही हैं जो किरदार में झलके।


Trust Shayari in Hindi

मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत हो,

मेरे इश्क की सारी राहें तुम से तुम तक हो।


Broken Trust Shayari in Hindi

तुम बस आने का मौका ढूंढ लेना,

हम रोकने का बहाना तयार रखेंगे।


हर लफ्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है,

ये सिलसिला है इश्क का जो तुमसे मिला है।


फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,

अब वक्त अलविदा कहने को आ गया हैं।


हर लफ्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है,

ये सिलसिला है इश्क का जो तुमसे मिला है।


Shayari on Trust

मेरी जिंदगी में कुछ इस तरह आके ठहरो तुम,

कि सांस भी लूं तो खुशबू तुम्हारी आये।


Broken Trust Shayari in Hindi

तम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुज़री,

तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया।


अब समझा तेरे रुख़सार पे तिल का मतलब,

दौलत-ऐ-हुस्न पे दरबान बिठा रखा है।


तेरी महफिल में तकाज़ों की अगर बात चली,

फर्क डालेगा बहुत एक मेरा ना होना।


उलझने क्या बताऊ जिंदगी की,

तेरे ही गले लगकर तेरी ही शिकायत करनी है।


Trust Shayari

आप सदा यूँ ही मुस्कुरातें रहना,

क्योंकि आप किसी के होठों की हँसी हैं।


Broken Trust Shayari in Hindi

तेरे साथ रंगों से भरा है मेरा ये संसार,

तेरे बिना दिल हमेशा रहता है बेकरार।


हर पल तुम्हारा साथ निभाएंगे ये वादा करते हैं,

तुझे हमेशा अपनाने का इरदा करते हैं।


मेरी पसंद मेरी तमन्ना मेरा इरादा जानता है,

कोई शख्स मुझे बखूभी अच्छे से जानता है।


तेरी यादों की उलफत से सजी है महफिल मेरी,

मैं पागल नही हूँ जो तुझे भूल कर वीरान हो जाऊ।


विश्वास शायरी

दिल ने यु भी कहा हमसे हस कर कई बार,

तू खुद पागल न हो जाना मुझे समझाते समझाते।


Broken Trust Shayari in Hindi

सर्दी का महीना और मोहब्बत में डूबे हम,

काश ऐसे में हमको कम्बल की तरह मांग लो तुम।


तेरे हिस्से की कप में चाय तक हम  छोड़ देते हैं,

मेरे हिस्से की चाहत का बताओ क्या किया तुम ने।


इन आँखों मे आंखे मिला के मोहब्बत का इज़हार तो करो,

एक बार कम से कम मुझे वेपन्हा प्यार तो करो।


कौन यहाँ याद रखता है खाक हो जाने के बाद,

कोयला भी कोयला नही रहता राख हो जाने के बाद।


जब बेअसर होने लगे मन्नतों के धागे समझ लो,

और इम्तिहान बाकी है इसके आगे।


Read Also:

Matlabi Duniya

Shayari Quotes

Motivational Quotes

Akela Shayari

Rishte Shayari