Love Shayari Image In Hindi Hd: नमस्कार दोस्तो,हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है प्यार मोहब्ब्त शायरी। हम उम्मीद करते है कि ये पोस्ट आपको अच्छा लगेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,
अगर बोलता तो क़यामत होती।
करें किस का ऐतबार यहा सब अदाकार ही तो हैं,
और गिला भी किससे करें सब अपने यार ही तो है।
तमाशा होता तो लोग खूब आते, देखने को बात दर्द सुनने की थी हर शख्स बहरा निकला।
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ,
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले।
काश मै ऐसी बात लिखूँ तेरी याद मे,
तेरी सूरत दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ मे।
तलब में शुमार इस कदर दीदार उनका,
सौ बार भी मिल जाये अधूरा लगता है
शिकायतों की भी अपनी इज्जत है,
ये हर किसी से नहीं की जाती।
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे।
वो तो ख़ुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा,
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा।
ईद का दिन था और रवायत भी तो है,
तुम्हारे शहर में होते तो गले मिल लेते।
मुझे निकाल कर मुझे मैं रहने लगे हो,
करीब आने की भी एक हद होती है।
किसी के ज़ज़्बात को इतना हर्ट ना करो,
आपका ख्याल जब भी उसे आये उसे तकलीफ ही हो।
प्यार करना गलत नहीं है लेकिन,
करियर छोड़कर प्यार करना मुर्खता है।
मैंने कब कहां है तुमसे अपनी वफाओ का सिला दो,
तुम बस दर्द देते रहो मोहब्बत बढ़ती जाएगी।
सुनो मुझे सुकून चाहिए मतलब,
दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से।
बहुत दिनों से हिचकियाँ नहीं आ रही मुझे,
लगता है मेरी यादों के सौदे हो रहे है कहीं पे।
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
यादें उनकी ही आती है जिनसे कोई ताल्लुक हो,
हर शख्श मौहब्बत की नज़र से देखा नहीं जाता।
कुछ शिकायत बनी रहे रिश्तों में ठहराव के लिये,
बहुत चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नही होते।
उन्होनें भी हमें बस एक दिए की तरह समझा,
रात गहरी हुयी तो जला दिया सुबह हुयी तो बुझा दिया।
ये मत सोचना की तुमने छोड़ दिया तो टूट गए हम,
वो भी जी रहे हैं जिनको तेरी खातिर छोड़ा था हमने।
स्याही जैसी हो तुम मेरे जिंदगी में,
तेरे बिना मै खाली पेन सा लगता हूं।
कहने को ज़िन्दगी है मगर इसमें ज़िन्दगी वाली बात नही
भीड़ में शामिल हर कोई है पर कोई किसी के साथ नही.
ख्वाहिशें खत्म नहीं होती इन्सान की,
घर में माँ के होते हुए भी जन्नत माँगता है।
न जाने कौनसी कशिश है तुम्हारी बातो में,
जब भी बात करते हो दिल चुरा लेते हो।
वो लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूँ मैं,
उससे मोहब्बत एक तरफ़ है और झगड़ा एक तरफ।
यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना है,
बाकी तो सब को खाली हाथ ही जाना है।
जो भी पास था खो चुका हूं,
सबका भला करके बुरा बन चुका हूं मैं।
यह वो दौर है साहब जब दिल लगाना हो तो,
इंग्लिश सीखनी पड़ती है और दिल टूट जाए तो उर्दू।
फिक्र है इज्जत की तो मोहब्बत छोड़ दो जनाब,
आओगे इश्क़ की गली में तो चर्चे जरूर होंगे।
उसकी बातें खाए जाती है मुझे,
वो जो कहती थी में सिर्फ तुम्हारी हूं।
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़िक़ बनकर रिश्तों की सियासत मैं नहीं करता।
वो किसी और का होकर बोला,
तुम्हारी जगह कोई नही ले सकता।
ऐ खुदा कुछ तो बरकत होगी मेरी दुआओं में,
नसीब से न सही मुझे उससे मेरी दुआओ से मिलादे।
मोहब्बत अगर रंग देख कर होती,
तो चाय किसी का सुकून न होती।
तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे,
जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है।
नूर भी गुरुर भी और दूर भी,
पता नही तुम चाँद पे गए हो या वो तुमपे।
ना मैं शायर हूँ ना मेरा शायरी से कोई वास्ता,
बस शौक बन गया है तेरी यादो को बयान करना।
यू बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो,
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो।
दबी हुई थी जो बातें दिल में वो बाहर आ रही है,
मेरी मासूम सी मोहब्बत शायरी में मुस्कुरा रही है।
रूह छू कर कोई गुज़रे तो मोहब्बत कहना,
जिस्म छू कर तो हवाएँ भी गुज़रती है।
किसी ने आज ये कहके दिल तोड़ दिया,
की लोग तेरे नहीं तेरे शायरी के दीवाने है।
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
कुछ लोग बहुत तकलीफ देते है।अक्सर अपना बनाकर।
कहते है हर चीज़ की एक इन्तेहा होती है,
फिर ये मोहब्बत क्यूँ किसी से बेइन्तेहा होती है।
तेरे इश्क़ में मैं इस तरह नीलाम हो जाऊ,
आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ।
बस इतनी सी ही मोहब्बत है मुझे तुमसे,
कि खुश तुम रहते हो और अच्छा मुझे लगता है।
तेरे आंखों की सहूलियत मयस्सर हो जिसको,
वह भला चाँद सितारों को कहाँ देखेगा।
सिसक सिसक के गुजरी कल रात,
बेशर्म चांद तुम्हारी तरह तन के खड़ा था।
वो हिचकियाँ अजीब सुकून दे जातीं हैं,
जो सिर्फ तुम्हारा नाम लेने पर रुक जातीं हैं।
मेरे रब्बा इतना कर दे,
मेरे दिल को कभी सुकून ना आए उसका दिल जो तोड़ा है।
Read Also: