Love Shayari In Hindi For Girlfriend With Image Hd

Love Shayari Image In Hindi Hd: नमस्कार दोस्तो,हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है प्यार मोहब्ब्त शायरी। हम उम्मीद करते है कि ये पोस्ट आपको अच्छा लगेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,

अगर बोलता तो क़यामत होती।


Love Shayari Image In Hindi Hd


करें किस का ऐतबार यहा सब अदाकार ही तो हैं,

और गिला भी किससे करें सब अपने यार ही तो है।


तमाशा होता तो लोग खूब आते, देखने को बात दर्द सुनने की थी हर शख्स बहरा निकला।


मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ,

अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले।


काश मै ऐसी बात लिखूँ तेरी याद मे,

तेरी सूरत दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ मे।


तलब में शुमार इस कदर दीदार उनका,

सौ बार भी मिल जाये अधूरा लगता है


Love Shayari Image In Hindi Hd


शिकायतों की भी अपनी इज्जत है,

ये हर किसी से नहीं की जाती।


अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,

गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे।


वो तो ख़ुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा,

मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा।


 ईद का दिन था और रवायत भी तो है,

 तुम्हारे शहर में होते तो गले मिल लेते।


Love Shayari With Image In Hindi Hd

मुझे निकाल कर मुझे मैं रहने लगे हो,

करीब आने की भी एक हद होती है।


Love Shayari Image In Hindi Hd


किसी के ज़ज़्बात को इतना हर्ट ना करो,

आपका ख्याल जब भी उसे आये उसे तकलीफ ही हो।


प्यार करना गलत नहीं है लेकिन,

करियर छोड़कर प्यार करना मुर्खता है।


मैंने कब कहां है तुमसे अपनी वफाओ का सिला दो,

तुम बस दर्द देते रहो मोहब्बत बढ़ती जाएगी।          


सुनो मुझे सुकून चाहिए मतलब,

दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से।

 

बहुत दिनों से हिचकियाँ नहीं आ रही मुझे,

लगता है मेरी यादों के सौदे हो रहे है कहीं पे।


Love Shayari Image In Hindi Hd


बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं,

तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।


यादें उनकी ही आती है जिनसे कोई ताल्लुक हो,

हर शख्श मौहब्बत की नज़र से देखा नहीं जाता।


कुछ शिकायत बनी रहे रिश्तों में ठहराव के लिये,

बहुत चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नही होते।


उन्होनें भी हमें बस एक दिए की तरह समझा,

रात गहरी हुयी तो जला दिया सुबह हुयी तो बुझा दिया।


Love Shayari In Hindi For Girlfriend With Image Hd

ये मत सोचना की तुमने छोड़ दिया तो टूट गए हम,

वो भी जी रहे हैं जिनको तेरी खातिर छोड़ा था हमने।


Love Shayari Image In Hindi Hd


स्याही जैसी हो तुम मेरे जिंदगी में,

तेरे बिना मै खाली पेन सा लगता हूं।


कहने को ज़िन्दगी है मगर इसमें ज़िन्दगी वाली बात नही

भीड़ में शामिल हर कोई है पर कोई किसी के साथ नही.


ख्वाहिशें खत्म नहीं होती इन्सान की,

घर में माँ के होते हुए भी जन्नत माँगता है।


न जाने कौनसी कशिश है तुम्हारी बातो में,

जब भी बात करते हो दिल चुरा लेते हो।


वो लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूँ मैं,

उससे मोहब्बत एक तरफ़ है और झगड़ा एक तरफ।


Love Shayari Image In Hindi Hd


यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना है,

बाकी तो सब को खाली हाथ ही जाना है।


जो भी पास था खो चुका हूं,

सबका भला करके बुरा बन चुका हूं मैं।


यह वो दौर है साहब जब दिल लगाना हो तो,

इंग्लिश सीखनी पड़ती है और दिल टूट जाए तो उर्दू।


फिक्र है इज्जत की तो मोहब्बत छोड़ दो जनाब,

आओगे इश्क़ की गली में तो चर्चे जरूर होंगे।


Love Shayari Image In Hindi Hd

उसकी बातें खाए जाती है मुझे,

वो जो कहती थी में सिर्फ तुम्हारी हूं।


Love Shayari Image In Hindi Hd


जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,

मुनाफ़िक़ बनकर रिश्तों की सियासत मैं नहीं करता।


वो किसी और का होकर बोला,

तुम्हारी जगह कोई नही ले सकता।


ऐ खुदा कुछ तो बरकत होगी मेरी दुआओं में,

नसीब से न सही मुझे उससे मेरी दुआओ से मिलादे।


मोहब्बत अगर रंग देख कर होती,

तो चाय किसी का सुकून न होती।


तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे,

जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है।


Love Shayari Image In Hindi Hd


नूर भी गुरुर भी और दूर भी,

पता नही तुम चाँद पे गए हो या वो तुमपे।


ना मैं शायर हूँ ना मेरा शायरी से कोई वास्ता,

बस शौक बन गया है तेरी यादो को बयान करना।


यू बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो,

जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो।


दबी हुई थी जो बातें दिल में वो बाहर आ रही है,

मेरी मासूम सी मोहब्बत शायरी में मुस्कुरा रही है।


रूह छू कर कोई गुज़रे तो मोहब्बत कहना,

जिस्म छू कर तो हवाएँ भी गुज़रती है।


Love Shayari Image In Hindi Hd


किसी ने आज ये कहके दिल तोड़ दिया,

की लोग तेरे नहीं तेरे शायरी के दीवाने है।


इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,

कुछ लोग बहुत तकलीफ देते है।अक्सर अपना बनाकर।


कहते है हर चीज़ की एक इन्तेहा होती है,

फिर ये मोहब्बत क्यूँ किसी से बेइन्तेहा होती है।


तेरे इश्क़ में मैं इस तरह नीलाम हो जाऊ,

आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ।


बस इतनी सी ही मोहब्बत है मुझे तुमसे,

कि खुश तुम रहते हो और अच्छा मुझे लगता है।


Love Shayari Image In Hindi Hd


तेरे आंखों की सहूलियत मयस्सर हो जिसको,

वह भला चाँद सितारों को कहाँ देखेगा।


सिसक सिसक के गुजरी कल रात,

बेशर्म चांद तुम्हारी तरह तन के खड़ा था।


वो हिचकियाँ अजीब सुकून दे जातीं हैं,

जो सिर्फ तुम्हारा नाम लेने पर रुक जातीं हैं।


मेरे रब्बा इतना कर दे,

मेरे दिल को कभी सुकून ना आए उसका दिल जो तोड़ा है।


Read Also:

Husband Shayari

Sher Shayari

Khamoshi Shayari

Khubsurat Shayari

Tarif Shayari